एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेǀ Atm Card Block Application In Hindi

Atm card block application in hindi, ATM कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन, Application for block atm card in hindi

अगर आपका ATM Card यानी Debit Card कही खो गया है, या फिर चोरी हो गया है तो आपको क्या करना चाहिए? दोस्तो ऐसी स्थित में आपको अपना ATM Card को तुरंत ही बंद (Block) करवा लेना चाहिए। आप एटीम कार्ड को दो तरीको से बंद करा सकते हैं। बैंक को एप्लीकेशन लिखकर तथा एटीएम कार्ड ब्लॉक number पर कॉल कर के। यहाँ पर हम एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे बताएंगे

Atm Card Block Applications In Hindi

1.एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन(ATM Card Block Applications In Hindi) 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

श्रीमानजी निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में है जिसकी खाता संख्या 123456789 है। मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिसकी वजह से मैं अपने एटीएम कार्ड कार्ड को ब्लाक करवाना चाहता हूँ, ताकि मुझे किसी भी तरह की आर्थिक असुविधा न हो।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है है कि शीघ्र से शीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जाये।

आपका विश्वासी

सुरेश

खाता संख्या :-

मोबाइल न० :-

हस्ताक्षर :-

 2.एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन(ATM Card Block Applications In Hindi) 

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं रमेश आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नही पाया, लगता है मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है। इसीलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया मेरा एटीएम ब्लाक करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- रमेश

खाता संख्या :-

एटीएम नंबर :-

हस्ताक्षर :-

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन(Application for block atm card in hindi)

सेवा में,

बैंक मैनेजर,

(बैंक का नाम, पता)

विषय: एटीएम गुम हो जाने के कारण एटीएम ब्लॉक/ बंद करने हेतु आवेदन।

महोदय

विनम्र निवेदन हैं मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मुझे इस बात से आपको अवगत कराने की आवश्यकता है कि जब कल शाम घर जा रहा था तब मैंने अपना एटीएम कार्ड खो दिया है। आपसे निवदेन है की, आप तुरंत मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक एव बंद करने की कृपा करे।

धन्यवाद

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे.

पता – अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर –

एटीएम नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment