आईडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 3 सबसे आसान तरीके ǀ IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale

IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale,आईडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें

हम सभी जानते हैं बैंक स्टेटमेंट सभी के लिए कितनी ज़रूरी है. बैंक स्टेटमेंट न केवल हमें हमारे खर्चों का व्यौरा देती है बल्कि बैंक स्टेटमेंट हमें बैंक से लोन लेने, क्रेडिट कार्ड बनवाने और एक कंपनी से दूसरी कंपनी को ज्वाइन करते वक़्त चाहिए होती है. इस लेख में हम आपको IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale का जवाब देंगे.

यदि आप भी घर बैठें-बैठें IDFC Bank Ki Statement Nikalna चाहते हैं तो लेख को अंत तक पढ़ें. हम आपको IDFC Bank Ki Statement Nikalne के 3 सबसे आसान तरीकों के बारे में बतायेंगे.

आईडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें | IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale

IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale
IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale

IDFC Frist Bank की स्टेटमेंट निकालने के नीचे तीन सबसे आसान तरीके बताये गये हैं. आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-मात्र 35 पैसे में मिलता है 10 लाख का बीमा कवर और वो भी ज़ीरो प्रीमियम पर, जानिए कैसे ?

मोबाइल बैंकिंग से आईडीएफसी बैंक स्टेटमेंट निकालें(Mobile Banking Ke dwara IDFC Bank Ki Statement Nikale)

IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale
IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale

मोबाइल बैंकिंग के जरिये आईडीएफसी की स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से IDFC Frist Bank की एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको एप को इनस्टॉल करें. इसके बाद आपको सेटअप mPin पर क्लिक करना होगा. फिर आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे जिसमें पहले बॉक्स पर यूजर नेम और दूसरे बॉक्स पर पासवर्ड डालना होगा. यदि आप यूजर नाम भूल गये हैं तो आपको यूजर नेम IDFC First Bank की पासबुक पर मिल जायेगा. यदि आपको यूजरनेम नहीं मिल रहा है तो आप फॉरगॉट पासवर्ड के ज़रिये भी से प्राप्त कर सकते हैं.

एप ओपन होते ही आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा. डैशबोर्ड पर ऊपर आपको बैलेंस शो होगा और ठीक उसी के नीचे आपको ट्रांसजेक्सन दिखाई देगा. उसी पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको दिनांक का चयन करना होगा. आप 1 महीने से लेकर 1 साल तक दिनांक का चयन कर सकते हैं. डेट का चुनाव करने के बाद आपको नीचे दिए गये डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आप IDFC Bank Ki Statement Nikal सकते हैं.

ये भी पढ़ें-घर बैठें-बैठें पीएनबी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 3 ज़बरदस्त तरीकें

SMS द्वारा आईडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें(SMS Dwara IDFC Frist Bank Ki Statement Nikae)

sms से Balance Check करने के लिए आपको अपने Bank में Register Mobile Number से 9289289960 इस नंबर पर मेसेज करना है । BAL <Space><Last 4 digits of account. यह मेसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर उपलब्द बैलेंस का मेसेज मिलता है ।

IDFC first bank अकाउंट के लास्ट 3 ट्रांजेक्शन देखने के लिए आपको एक sms करना । 9289289960 इस नंबर पर मैसेज करना है । TXN <Space><Last 4 digits of account number> . उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की  जानकारी दी जाती है ।

ये भी पढ़ें-इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी बना सकते हैं बजाज फिनसर्व कार्ड

Net Banking द्वारा आईडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालें(Net Baking Se IDFC Frist Bank Ki Statement Nikale)

  • आईडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जाएं – https://www.idfcfirstbank.com/
  • अपने खाते में लॉग इन करने के बाद, होमपेज पर, आप अपने आईडीएफसी बैंक बैलेंस राशि देख सकते हैं।
  • आप अपने आईडीएफसी खाते का मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए बैलेंस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • यदि आईडीएफसी बैंक में दो अकाउंट है, तो बाएं मेनू से Accounts पर क्लिक करें और फिर उस खाते का सेलेक्ट करें जिसका आप खाते की शेष राशि की जांच करना चाहते हैं।
  • इसके अलावा आप UPI का उपयोग करके IDFC अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें-लोन के लिए नहीं करनी पड़ेगी मस्कत, एक मिस कॉल पर मिलेगा 14 लाख का लोन

IDFC Frist Bank का Username कहां मिलेगा ?

IDFC Frist Bank की पासबुक में आपको Username या कस्टम आईडी मिल जाएगी. वरना आप फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक कर के भी Username प्राप्त कर सकते हैं.

IDFC Frist Bank प्राइवेट है या सरकारी ?

IDFC Frist Bank एक प्राइवेट बैंक है. इससे RBI द्वारा मॉनिटर तो किया जाता है लेकिन इससे देश की सरकार द्वारा नहीं चलाया जाता है.