अब इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को 48 घंटे मुफ्त मिलेगा ईलाज, सरकार ने की नई योजना की घोषणा  

यूपी सरकार की तरफ से लोगों के लिए समय-समय पर नई नई सुविधाएं लाई जाती हैं। इस बार यूपी सरकार लोगों के लिए जो सुविधा लेकर आई है, वो विशेषकर मरीजों के लिए है।  यूपी सरकार ऐसी स्कीम लॉन्च करने जा रही है, जिसमें इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को 48 घंटे के लिए फ्री ट्रीटमेंट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए कितना बजट लगेगा और किस तरह से ये स्कीम लागू की जा सकती है; चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स

मात्र 350 रूपए में खरीदें कमर्शियल लैंड, जानें कम रूपये में लैंड खरीदने के सुपरहिट तरीके के बारे में

सरकार की तरफ से स्कीम पर खर्च की जाएगी इतनी धनराशि

Now the patients of emergency ward will get free treatment for 48 hours, the government announced a new scheme
Now the patients of emergency ward will get free treatment for 48 hours, the government announced a new scheme

यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की तरफ से बीते रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से इस स्कीम पर 3000 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। आइए जानते हैं, कौन कौन से क्षेत्र में कितना खर्च होगा:

  • 1614 करोड़ रुपए का फंड लगेगा आने वाली 5 वर्षों में एक बेसिक हेल्थ केयर फैसिलिटी कार्ड डेवलपमेंट करने में.
  • 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे एंबुलेंस की सुविधा को बेहतरीन बनाने में।
  •   750 करोड़ रुपए का खर्च होगा ऐसी एंबुलेंस मुहैया कराने में जिसमें लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा मौजूद हो।
  •  हर वर्ष  550 करोड़ रुपए का खर्च होगा ट्रॉमा और नॉन ट्रॉमा मरीजों के मुफ्त इलाज में।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक वर्ष 165 करोड़ रुपए स्टाफ की सैलरी, उनकी ट्रेनिंग और एंबुलेंस चलाने में खर्च होगा।
  • बाकी  125 करोड़ की धनराशि मेडिकल संबंधित अन्य सेवाओं पर खर्च की जाएगी जैसे कि कॉल सेंटर, सॉफ्टवेयर मेंटिनेंस, कमांड सेंटर आदि पर।

आरबीआई की तरफ से बैंक ग्राहकों को मिला तगड़ा झटका, इन 3 बैंकों पर लगा दिया बैन, सिर्फ निकाल सकते हैं 10 हज़ार

हेल्थ केयर सिस्टम में सबको मिलेगा समान इलाज

 मौजूदा सरकार में इस बात पर ज्यादा जोर दिया जाएगा कि सभी को समान इलाज दिया जा सके। इसी वजह से आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी भी चल रही है।

UPI पेमेंट करने पर चुकाना पड़ेगा 2% शुल्क, Rupay कार्ड धारकों से वसूला जायेगा MDR

राज्य के पास होगी ये महत्वपूर्ण सुविधा

यदि ये योजना सफलतापूर्वक लागू हो गई तो उत्तर प्रदेश पहला वो राज्य होगा जिसके पास Live Emergency Monitoring System होगा। आपको बता दें कि, किसी भी मरीज के लिए इमरजेंसी वार्ड में शुरुआती 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण होते हैं, इन्हीं सब परिस्थितियों देखते हुए यूपी सरकार ने ये योजना लाने का निर्णय लिया।

ATM कार्ड पर मिलता है 5 लाख का मुफ़्त इंश्योरेंस, बैंक नहीं देते इसकी जानकारी, जानिए क्लेम का तरीका