इन विदेशी शेयरों में आया गजब का उछाल, दो हफ्तों में 32229 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई

ट्रेडिंग विश्व स्तर पर की जाती है और जिस तरह से भारतीय शेयर कम समय में ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, उसी तरह से विदेशी शेयरों में भी उछाल आते रहते हैं.

आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो शेयर हांगकांग की कंपनी AMTD डिजिटल के है, जो न्यूयॉर्क एक्सचेंज पर लिस्ट  है। इस कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग न्यूयॉर्क एक्सचेंज  पर ही की जाती है और वर्तमान समय में इसी शेयर ने अपने निवेशकों को कई हजार फ़ीसदी रिटर्न दिया है।

जुलाई में आया उछाल

जुलाई के मध्य में  AMTD डिजिटल के स्टॉक में आईपीओ के बाद 32,229 फ़ीसदी तक उछाल आया। यह हांगकांग की एक टैक्स फॉर्म है जो कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर है बात करें इसके IPO की कीमत की तो वो है 70.80 डॉलर प्रति शेयर, इसी आईपीओ की कीमत के कारण ये शेयर 125 मिलियन डॉलर जुटा पाया।

PSU स्टॉक से मिल सकता है 41% का धमाकेदार रिटर्न, कीमत है ₹100 से भी कम

स्टॉक पहुंचा अपने उच्च स्तर पर

बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर ने अपने उच्च स्तर को छुआ, जो कि था $2521.72 इसके बाद शेयर की मार्केट वैल्यू भी बढ़ गई और ये 385 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई।

पलक झपकते ही डीमैट अकाउंट से पैसे साफ़, हैकर्स ठगी के लिए कर रहें एडवांस तकनीकी का इस्तेमाल, बचने के लिए जल्दी अपनाएं…

कंपनी के इतने शेयर है बाजार में

AMTD कंपनी के 1.9 करोड़ शेयर बाजार में है, जिसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब स्टॉक की मांग अधिक होती है और विक्रेता यानी सेलर कम होते हैं, तो स्टॉक की कीमत वर्टिकल हो जाती है। इसमें से कुछ शेयर की खरीदारी रिटेलर ट्रेडर्स द्वारा संचालित की जाती है।

इन पेनी स्टॉक के जरिए 1 महीने में ही निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा, मिला 144% तक का रिटर्न|penny stock list 2022 in hindi(July)

क्या कहते हैं आंकड़े?

फिडेलिटी जो कि एक अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी है, के आंकड़ों के अनुसार बीते मंगलवार को उसके कस्टमर बेस में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग करने वाला स्टॉक था AMTD आइडिया ग्रुप। जानकारों द्वारा निवेशकों को ये सलाह दी जा रही है कि शेयर में इतनी तेजी आ रही है जिस कारण निवेशकों को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए और दूरी बनानी चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी का शेयर पानी का बुलबुला साबित हो सकता है, जो कभी भी फट सकता है और निवेशकों को नुकसान हो सकता है। वर्तमान में AMTD की मार्केट कैपिटल डिज्नी, मैकडोनाल्ड और वॉलमार्ट से भी अधिक हो गई है और यह कंपनी दुनिया की 14वी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।

कंपनी की तरफ से निवेशकों को किया गया धन्यवाद

बीते सोमवार को एएमटीडी डिजिटल की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें कंपनी ने अपने सफल आईपीओ का सारा क्रेडिट निवेशकों को दिया और उनका धन्यवाद किया। कंपनी का आईपीओ लगभग 2 सप्ताह से पहले बंद हुआ था।  बीते मंगलवार को चीनी वित्तीय कंपनी AMTD आइडिया ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग  के दौरान 500 फ़ीसदी का उछाल आया। 15 जुलाई तक AMTD डिजिटल के बकाया शेयरों का 97.1% हिस्सा AMTD आइडिया ग्रुप के पास था।

2022 में मालामाल करने वाले 5 पेनी स्टॉक,  6 महीने पहले इन स्टॉक्स में लगाये होते 1 लाख तो बन जाते 27 लाख रुपए|Penny…

क्या है कंपनी का बिजनेस?

AMTD डिजिटल एक फाइनेंसियल सर्विस स्टार्ट अप है जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में ‘HKD’ टिकर सिंबल के अंतर्गत ट्रेड करता है। यह कंपनी AMTD आइडिया ग्रुप की एक यूनिट है। आपको बता दें AMTD आइडिया ग्रुप हांगकांग स्थित एक इन्वेस्टमेंट बैंक है और न्यूयॉर्क और सिंगापुर में भी ये कंपनी लिस्टेड है। 2019 में इस कंपनी की स्थापना की गई थी और यह पूरे एशिया में फिनटेक सर्विस प्रोवाइड कराती है, जिसमें एक वर्चुअल बैंक भी शामिल है, जिसका नाम है एयर स्टार।

पिछले वर्ष AMTD डिजिटल की इनकम थी 2.5 करोड़ डॉलर से भी अधिक। इस सप्ताह इसकी मार्केट कैप 310 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई और सबसे ज्यादा अदभुत की बात ये है कि कंपनी भी इस अचानक उछाल पर आश्चर्यचकित है।