ये हैं LIC के 3 सुपरहिट SIP प्लान, 20 साल निवेश करने मिलेंगे 90 लाख |lic sip plan in hindi

lic sip plan in hindi,एलआईसी के तीन जबरदस्त SIP प्लान,lic ka sip plan, LIC का सिप प्लान,LIC का SIP प्लान क्या है,LIC ka SIP plan kya hai

बहुत कम लोगों को मालूम है LIC बीमा क्षेत्र के अतिरिक्त म्यूच्यूअल फंड्स बिजनेस में भी हैं. कंपनी का यह बिजनेस इसकी सहायक कंपनी LIC Mutual Fund (LIC MF) ऑपरेट करती है.इन म्यूच्यूअल फंड्स ने कम वक़्त में ही निवेशकों को मालामाल किया हैं. यदि आप भी इन म्यूच्यूअल फण्ड के माध्यम से मालामाल होना चाहते हैं तो आप भी इनमें SIP के जरिये निवेश कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको LIC के 3 बेहतरीन SIP प्लान की जानकारी देंगे.

यदि आप फाइनेंस की ख़बरों से अपडेट रहते हैं तो आपको याद होगा LIC ने इस साल अपना IPO भी लॉन्च किया है और इस तरीके से LIC ने शेयर बाज़ार में भी एंट्री मार ली है. इस तरीके LIC अब बीमा, म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाज़ार बिजनेस में भी घुस चुका है. आप लोग अपनी इच्छा और सुविधा अनुसार अलग-अलग जगह पर निवेश कर सकते हैं.

एलआईसी के तीन जबरदस्त SIP प्लान(lic sip plan in hindi)

lic sip plan in hindi
lic sip plan in hindi

वैसे तो LIC के कई म्यूच्यूअल फण्ड प्लान हैं लेकिन हम आपको तीन ज़बरदस्त SIP प्लान की जानकारी देंगे. इन SIP प्लान में आप सिर्फ 500 रूपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. इन प्लान का CAGR 15.5% तक गया है और इनका एक्सपेंस रेश्यो भी काफी कम है.

LIC का पहला SIP प्लान(1st lic sip plan in hindi)

LIC Sip plan in hindi की लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाला प्लान है ‘LIC MF Large Cap Fund. इस फण्ड ने 20 साल में करीब 16 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यदि आपने इस फण्ड में सिर्फ एक लाख रूपये का निवेश किया होता तो आज आपको 17 लाख के आसपास रूपये प्राप्त होते.यदि आपने केवल 5000 रूपये की SIP की होती तो आपको आज करीब 90 लाख रूपये के आसपास प्राप्त होते. यदि आपने 10 साल के लिए 5000 रूपये की SIP की होती तो आपको आज करीब 22 रूपये प्राप्त होते.

LIC का दूसरा SIP प्लान(2st lic sip plan in hindi)

LIC Sip plan in hindi की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाला प्लान है ‘LIC MF Tax Plan’. इस फण्ड ने 20 साल में करीब 14 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यदि आपने इस फण्ड में सिर्फ एक लाख रूपये का निवेश किया होता तो आज आपको 14 लाख के आसपास रूपये प्राप्त होते.यदि आपने केवल 5000 रूपये की SIP की होती तो आपको आज करीब 85 लाख रूपये के आसपास प्राप्त होते. यदि आपने 10 साल के लिए 5000 रूपये की SIP की होती तो आपको आज करीब 23 रूपये प्राप्त होते.

LIC का तीसरा SIP प्लान(3rd lic sip plan in hindi)

LIC Sip plan in hindi की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाला प्लान है ‘LIC MF Flexi Cap Fund’. इस फण्ड ने 20 साल में करीब 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यदि आपने इस फण्ड में सिर्फ एक लाख रूपये का निवेश किया होता तो आज आपको 11 लाख के आसपास रूपये प्राप्त होते.यदि आपने केवल 5000 रूपये की SIP की होती तो आपको आज करीब 70 लाख रूपये के आसपास प्राप्त होते. यदि आपने 10 साल के लिए 5000 रूपये की SIP की होती तो आपको आज करीब 19 रूपये प्राप्त होते.

LIC का SIP प्लान क्या है( LIC ka SIP plan kya hai)

LIC के SIP प्लान से तात्पर्य LIC के म्यूच्यूअल फण्ड से है. ये प्लान एक तरीके के म्यूच्यूअल फण्ड प्लान हैं. इनमें लगाया हुआ पैसा शेयर बाज़ार में निवेश किया होता है. इसमें ज्यादा रिटर्न मिलने के चांस होते हैं. साथ ही इसमें रिस्क भी थोड़ा ज्यादा होता क्योंकि LIC SIP Plan शेयर बाज़ार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करते हैं. यदि आपने इसमें निवेश किया है और अपने गलत वक़्त पर पैसे निकाल लिए तो आपको कम रिटर्न प्राप्त हो सकता है.

निष्कर्ष

इस लेख में LIC SIP Plan In Hindi की जानकारी दी गयी है. आपको हमारा लेख कैसा लगा आप कमेंट कर के ज़रूर बताएं. आप हमारे Whatsapp और टेलीग्राम ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं. इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं और खूब ज्यादा सेविंग और रिटर्न के लिए आज ही से निवेश शुरू करें.

एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल हो जाता है?

LIC के कई ऐसे प्लान भी जिन्होंने सिर्फ पांच साल में पैसा डबल किया है. इसके लिए आप हमारा लेख LIC Plan 5 Years Double Money in Hindi पढ़ सकते हैं.

क्या एलआईसी वास्तव में फायदेमंद है?

यदि जानकारी के आभाव में देखा जाये तो अच्छी है लेकिन बाज़ार से तुलना करें तो LIC plan बहुत बेकार होते हैं. आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न काफी कम होता है.

सरकारी बीमा कौन सा है?

Life Insurance Corporation of India,GENERAL INSURANCE CORPORATION OF INDIA, THE NEW INDIA ASSURANCE COMPANY LIMITED और भी कई हैं.

और पढ़ें

ये हैं LIC की 5 साल में पैसा डबल करने वाली 3 ज़बरदस्त स्कीम

LIC के सुपरहिट प्लान ने निवेशकों को 10 साल में किया मालामाल

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष के बारे में जानें A टू Z, वो भी आसान भाषा में

LIC के 10 साल में पैसा डबल करने वाले प्लान, 1 लाख बना दिए 3.38 लाख