LIC Plan 5 Years Double Money in Hindi: हम सभी अपने निवेश किये गये रुपयों को जल्द से जल्द दोगुना करना चाहते हैं. इसके लिए हम अलग-अलग स्कीम्स और तरीकों का चुनाव करते हैं. इसीलिए जो लोग LIC योजनाओं में निवेश करते हैं उनके मन में अक्सर 9 सवाल आता है कि lIC में कितने साल में पैसा डबल होता है.
इस लेख में हम एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल हो जाता है? की पूरी जानकारी हासिल करेंगे. साथी हम आपको ऐसी LIC की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे जिसमें 5 साल में पैसा डबल हो जाता है.
हम आपको पहले इतना बता देना चाहते हैं कि LIC की पारंपरिक योजनाओं में निवेश कर आप 5 साल में पैसा डबल नहीं कर सकते है. यदि आप एलआईसी में निवेश कर 5 साल में पैसा डबल करना चाहते हैं तो आपको आधुनिक निवेश की तरफ बढ़ना पड़ेगा. जिसमें रिस्क होने के साथ-साथ बेनिफिट भी ज्यादा होता है.
इस लेख में हम आपको LIC Plan 5 Years Double Money in Hindi की जानकारी देंगे जो जो 5 साल में पैसा डबल करने में सक्षम हैं. एलआईसी की पारंपरिक योजनाओं में 8.30% तक का रिटर्न मिलता है, लेकिन हम जिन योजनाओं या म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताएंगे उनमें आपको 15% का वार्षिक रिटर्न मिलता है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड क्या है?
एलआईसी का म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड है जिसे एलआईसी की सहायक कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड द्वारा ऑपरेट किया जाता है. यानी कि इसे पारंपरिक एलआईसी कॉर्पोरेशन द्वारा ऑपरेट नहीं किया जाता बल्कि इसे एलआईसी की सहायक कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड द्वारा ऑपरेट किया जाता है. एलआईसी एमएफ निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
एलआईसी एमएफ के द्वारा निवेशकों के पैसे को बॉन्ड, शेयर मार्केट सहित कई अन्य जगहों पर निवेश किया जाता है. इसीलिए एलआईसी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर पारंपरिक एलआईसी की पॉलिसियों की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है.
5 साल में पैसा डबल करने की एलआईसी की योजना( LIC Plan 5 Years Double Money In Hindi)
एलआईसी के किस फंड में निवेश करने पर 5 साल में पैसा डबल होगा. यह मिलने वाले रिटर्न के प्रतिशत पर निर्भर करता है. यदि हमें एलआईसी के किसी फंड में प्रतिवर्ष 15% का रिटर्न मिलेगा तभी हमारा पैसा 5 साल में डबल हो पाएगा. हमने ऐसे ही एलआईसी के कुछ फंड की लिस्ट बनाई है जो 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल करने का या दोगुना करने का माद्दा रखते हैं.
#1-एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड
यह एलआईसी का 5 साल में डबल करने वाले पहला प्लान है.इस स्कीम ने पिछले 5 सालों में 16.3 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न दिया है.
यदि आपने इस म्यूचुअल फंड में ₹100000 निवेश किया होता तो 5 साल में आपके निवेश की वैल्यू ₹212000 हो जाती. यानी कि इस फंड में निवेश करने पर आपका पैसा 5 साल में दोगुने से ज्यादा हो गया.
#2-एलआईसी एमएस ईटीएफ निफ़्टी फिफ्टी-50
यह 5 साल पैसा डबल करने वाला दूसरा प्लान है.शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स भारत के ग्रोथ को दर्शाता है. ऐसा इस वजह से कहा जाता है क्योंकि भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भारत की 50 सबसे बड़ी कंपनियों को लिस्ट किया गया है जिसे निफ्टी कहा जाता है. एलआईसी निवेशकों के पैसे को म्युचुअल फंड के रूप में लेती है और भारत के निफ्टी कंपनियों में पैसा निवेश करती है. जिस वजह से LIC ETF Nifty 50 कुछ सबसे सुरक्षित और गारंटी रिटर्न वाले प्लान में से एक है.
बीते कुछ सालों के रिटर्न के अनुसार इस प्लान में पिछले 5 सालों में 17.6% सालाना का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है इस स्कीम में ₹100000 निवेश करने पर 5 साल में वो ₹226000 हो सकते है.अगर आप हर महीने SIP में ₹5000 का निवेश करते हैं तो 5 साल के अंतराल में लगभग ₹526000 मिलेंगे.
#3-एलआईसी एमएफ लार्ज और मिड कैप फंड
यह एलआईसी का पांच साल में पैसा डबल करने वाला तीसरा प्लान है.एलआईसी के पास कुछ प्रचलित म्युचुअल फंड में से एक प्रचलित स्कीम एलआईसी लार्ज मिड कैप फंड है. बीते 5 साल के डाटा के अनुसार इस स्कीम में लोगों को 18.5% सालाना का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि जिन लोगों ने इस स्कीम में ₹100000 लगाए थे 5 साल बाद उन्हें ₹233000 मिले. अगर आप इस स्कीम में SIP के तहत हर महीने ₹5000 का निवेश करते हैं तो 5 साल के अंतराल में आपको लगभग ₹3800000 मिलेंगे।
#4-एलआईसी एमएफ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड- सेंसेक्स
इस फंड ने भी पिछले 5 सालों में 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यदि आपने 5 साल पहले इस फंड में ₹100000 लगाए होते तो आज आपके ₹100000 की वैल्यू ₹200000 से ज्यादा होती है यानी आपको दोगुने से ज्यादा का रिटर्न मिलता. इस फंड में आप एकमुश्त और एसआईपी दोनों ही तरीकों से निवेश कर सकते हैं.
#5-एलआईसी एमएफ इंडेक्स सेंसेक्स प्लान
एलआईसी के इस फंड ने भी पिछले 5 सालों में 17% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यदि आपने इस फंड में निवेश किया होता तो आपका पैसा भी 5 साल में डबल हो चुका होता.
एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है?
यदि आप एलआईसी के म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 5 साल में डबल हो सकता है. एलआईसी के कई सारे ऐसे म्यूच्यूअल फंड है जिन्होंने 5 साल में 15% तक का रिटर्न दिया है. यदि हम 15% का कंपाउंड रिटर्न मानकर चलें तो हमारे द्वारा लगाया गया ₹100000 5 साल में ₹200000 में बदल जाएगा.
Note – ऊपर बताई गई सभी स्कीम एलआईसी की सहायक शाखा एलआईसी म्यूचुअल फंड से ताल्लुक रखती है। हमने आपको जो भी रिटर्न और धन राशि के बारे में बताया है वह बीते 5 साल के आधार पर है. आने वाले समय में भी आपको इस तरह का रिटर्न मिलेगा मगर इसकी गारंटी नहीं है कि 5 साल में आपका पैसा डबल ही होगा या तो यह उससे ज्यादा हो सकता है या तो यह उससे कुछ कम भी रह सकता है.
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको LIC Plan 5 Years Double Money in Hindi के बारे में बताया। इस जानकारी के आधार पर उम्मीद करते है, आप समझ पाए होंगे कि एलआईसी में अपना पैसा निवेश करके किस प्रकार 5 साल के अंदर आप अपनी जमा राशि को किसी अन्य निवेश प्रणाली के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ा सकते है।
अगर आप LIC के निवेश Plan के बारे में इस लेख के जरिए सरल शब्दों में समझ पाए है, तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथी अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में बताना ना भूलें।
इन्हें भी पढ़ें
ये हैं LIC की 5 साल में पैसा डबल करने वाली 3 ज़बरदस्त स्कीम
LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष के बारे में जानें A टू Z, वो भी आसान भाषा में
LIC की इस पॉलिसी में 12 साल तक भरना होगा प्रीमियम और 15 साल तक मिलेगा कवर
LIC के सुपरहिट प्लान ने निवेशकों को 10 साल में किया मालामाल
100 साल तक मिलता है बीमा, जानें पालिसी से जुड़ी एक-एक चीज़ बारीकी से