LIC के 10 साल में पैसा डबल करने वाले प्लान, 1 लाख बना दिए 3.38 लाख|LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi

LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi,LIC के 10 साल में पैसा डबल करने वाले प्लान

LIC देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में गिनी जाती है. इसलिए आज भी लोग निवेश के मामले में LIC को ही ज्यादा तवज्जों देते हैं. हम से कई लोगों के पेरेंट्स ने निवेश के नाम पर सिर्फ LIC की पालिसी में ही निवेश किया था. लेकिन आज के वक़्त में बाज़ार में कई ऐसे विकल्प हैं जो LIC पालिसी से बेहतर रिटर्न देते हैं.

यदि आप LIC में ही निवेश करना चाहते हैं और अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं तो हम इस लेख में LIC के उन्हीं प्लान के बारे में आपको बतायेंगे. लेकिन लेख में हम LIC की किसी भी पारंपरिक प्लान की जानकारी नहीं देने वाले हैं. लेख में हम LIC म्यूच्यूअल फंड्स की बात करने वाले हैं.

यदि आप एक LIC की पारंपरिक प्लान में निवेश करने वाले पाठक हैं तो आप म्यूच्यूअल फण्ड का नाम सुनकर डर गये होंगे. क्योंकि आपके लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का अर्थ शेयर बाज़ार में निवेश करने से होता है. लेकिन मैं आपके संज्ञान में डाल दूँ जब आप पहले भी LIC की पारंपरिक पालिसी में निवेश कर रहें थे, तब भी आपका पैसा शेयर बाज़ार में ही इन्वेस्ट किया जाता था. इसकी जानकारी आपको नहीं दी जाती थी और आपको मामूली सा रिटर्न दिया जाता था. वो मामूली सा रिटर्न आज की मंहगाई दर के सामने कुछ भी नहीं है.

यदि आपको म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का सवाल पूछना है आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं. आप हमारे ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और हमें मैसेज कर सकते हैं और वर्ना आप कमेंट में भी सवाल पूछ सकते हैं साथ ही हम म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे निवेश करना उसकी जानकारी आपको देंगे.

LIC का 10 साल में पैसा डबल करने वाले प्लान(LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi)

LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi
LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi

यहां हम आपको एलआईसी की तीन बेहतरीन म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 10 साल निवेशकों का पैसा डबल ही नहीं तीन गुना तक किया है. LIC ने Mutual Fund की शुरूआत 10 अप्रैल 1989 को की थी. म्यूचुअल फंड कंपनी की कुछ स्कीम 15 से 20 साल पुरानी हैं.अलग अलग स्कीम में निवेशकों को 10 साल के दौरान 14% CAGR रिटर्न यानी 14 फीसदी सालाना तक की दर से रिटर्न मिल रहा है.

LIC का 10 साल में पैसा डबल करने वाला पहला म्यूच्यूअल फण्ड(LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi Mutual Fund)

LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi proof 1
LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi

इस म्यूच्यूअल फण्ड का नाम LIC MF Tax Plan है. इस फण्ड ने 10 साल में 14% CAGR का रिटर्न दिया है. यदि आपने इस फण्ड में एक मुश्त 1 लाख रुपये लगाये होते तो आपको 10 साल बाद आपके निवेश की वैल्यू 3.72 लाख रु के करीब हो जाती. यदि आपने 10 साल तक 5000 रूपये प्रति महीने की SIP कराई होती तो आपने SIP के जरिये 6 लाख रु का निवेश किया होता और रिटर्न 13 लाख से ज्यादा का मिलता.

LIC का 10 साल में पैसा डबल करने वाला दूसरा म्यूच्यूअल फण्ड((LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi 2nd Mutual Fund)

LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi proof 2
LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi

इस लिस्ट में LIC का दूसरा म्यूच्यूअल फण्ड LIC MF Large Cap Fund है. इस फण्ड ने 10 साल में 13.17% CAGR का रिटर्न दिया है.यदि आपने इस फण्ड में एक मुश्त 1 लाख रुपये लगाये होते तो आपको 10 साल बाद आपके निवेश की वैल्यू 3.45 लाख रु के करीब हो जाती.यदि आपने 10 साल तक 5000 रूपये प्रति महीने की SIP कराई होती तो आपने SIP के जरिये 6 लाख रु का निवेश किया होता और रिटर्न की वैल्यू 12.46 लाख के करीब हो जाती.

LIC का 10 साल में पैसा डबल करने वाला तीसरा म्यूच्यूअल फण्ड(LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi 3rd Mutual Fund)

LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi proof 3
LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi

इस लिस्ट में LIC का तीसरा म्यूच्यूअल फण्ड LIC MF Index-Sensex Plan है. इस फण्ड ने 10 साल में 13% CAGR का रिटर्न दिया है.यदि आपने इस फण्ड में एक मुश्त 1 लाख रुपये लगाये होते तो आपको 10 साल बाद आपके निवेश की वैल्यू 3.38 लाख रु के करीब हो जाती.यदि आपने 10 साल तक 5000 रूपये प्रति महीने की SIP कराई होती तो आपने SIP के जरिये 6 लाख रु का निवेश किया होता और रिटर्न की वैल्यू 12.33 लाख के करीब हो जाती.

निष्कर्ष

इस लेख में आपको LIC Plan 10 Years Double Money In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. आपको यह लेख कैसा लगा आप कमेंट कर के ज़रूर बताएं. यदि कोई सवाल हो उसे भी बताएं हम आपके सभी शंशय दूर करने की कोशिश करेंगे. यदि आप LIC के म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते हैं तो हम से कांटेक्ट करें. हमारा नंबर 9205632859 है.

इन्हें भी पढ़ें

ये हैं LIC की 5 साल में पैसा डबल करने वाली 3 ज़बरदस्त स्कीम

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष के बारे में जानें A टू Z, वो भी आसान भाषा में

LIC की इस पॉलिसी में 12 साल तक भरना होगा प्रीमियम और 15 साल तक मिलेगा कवर

LIC के सुपरहिट प्लान ने निवेशकों को 10 साल में किया मालामाल 

100 साल तक मिलता है बीमा, जानें पालिसी से जुड़ी एक-एक चीज़ बारीकी से

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment