Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

बैंक खाता नंबर कैसे पता करें(7तरीके)|Bank Ka Account Number Kaise Jane

September 21, 2023 by kamal Joshi

बैंक खाता नंबर कैसे पता करें,Bank Ka Account Number Kaise Jane: 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद बैंक खाताधारकों की संख्या जोरदार इजाफा हुआ है. आज देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों का बैंक में खाता है. इसमें कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अपना बैंक खाता नंबर नहीं पता है.

इस लेख में हम बैंक का खाता नंबर पता करने के 7 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों की जानकारी देंगे. जिनकी मदद से आप घर बैठें-बैठें मिनटों में अपने बैंक का खाता नंबर जान सकते हैं.

एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजने और विभन्न प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बैंक खाते की ज़रूरत होती है. लेकिन कुछ लोग जानकारी के अभाव के कारण बैंक खाता नंबर नहीं पता कर पाते हैं. यह लेख ऐसे ही बैंक खाताधारकों की मदद करने के लिए लिखा गया है.

Bank Ka Account Number Kaise Jane

यदि आप भी उन खाताधारकों में शामिल है जिन्हें अपने बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी नहीं है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आप इस लेख को बुकमार्क कर ले और जब भी कभी इस प्रकार की परेशानी का सामना करें तो लेख को पढ़ लें.

इस लेख में गूगल पर सर्च किये जाने वाले कीवर्ड्स bank account number kaise pata kare और Bank Ka Account Number Kaise Jane की जानकारीको विस्तार से दिया जा रहा है.

अनुक्रम दिखाएं
1 बैंक खाता नंबर कैसे पता करें(Bank Ka Account Number Kaise Jane)
1.1 #1-बैंक पासबुक से बैंक खाता नंबर पता करें
1.2 #2-चेकबुक से बैंक अकाउंट नंबर पता करें
1.3 #3-कस्टम केयर से बात कर के बैंक अकाउंट नंबर जानें
1.4 #4-मोबाइल बैंकिंग से बैंक अकाउंट नंबर पता करें
1.5 #5-इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अकाउंट नंबर पता करें
1.6 #6-बैंक जाकर बैंक अकाउंट नंबर पता करें
1.7 #7-SMS से बैंक अकाउंट नंबर जानें
2 मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें(Mobile Number Se Account Number Kaise Nikale)
2.1 #1-कस्टमर केयर में कॉल कर
2.2 #2-निर्देशों का पालन करें
2.3 #3-कस्टमर केयर अधिकारी को भरोसा दिलाएं
3 मोबाइल से अकाउंट नंबर जानने के अन्य तरीके
3.1 #1-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज भेजे
3.2 #2-नेट बैंकिंग के ज़रिये
4 बैंक अकाउंट नंबर चेक करने से जुड़े सवाल
4.1 बिना पासबुक के मैं अपना अकाउंट नंबर कैसे जान सकता हूं?
4.2 बैंक अकाउंट नंबर कितने डिजिट का होता है
4.3 क्या मैं अपना अकाउंट नंबर चेक कर सकता हूं?
5 निष्कर्ष
5.1 Related

बैंक खाता नंबर कैसे पता करें(Bank Ka Account Number Kaise Jane)

हम यहां एक-एक कर के बैंक खाता नंबर को पता करने के तरीकों की जानकारी दे रहे हैं. आप इन पांच तरीकों में से एक भी तरीके को अपनाकर अपने खाते के नंबर को जान सकते हैं.

#1-बैंक पासबुक से बैंक खाता नंबर पता करें

बैंक का अकाउंट नंबर जानने का यह तरीका काफी आसान होने के साथ-साथ किफायती भी है. इस तरीके से बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको कहीं और जाने की ज़रूरत भी नहीं है. जब भी नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं बैंक हमारे घर के पते में पर बैंकिंग किट भिजवाता है. जिसमें हमें बैंक पासबुक भी दी जाती है.

यदि आपने बैंकिंग किट को संभालकर रखा हुआ है तो आप पासबुक की मदद से बैंक अकाउंट नंबर आसानी से जान सकते हैं. पासबुक के पहले पेज पर ही आपका खाता नंबर दिया हुआ रहता है. हम यहां एक बैंक की पासबुक का उदाहरण ले रहे हैं और फोटो की मदद से आपको बता रहे हैं कहां पर बैंक अकाउंट नंबर लिखा हुआ रहता है.

यदि आप पासबुक की मदद से खाते में हुई लेन-देन को मेंटेन करते हैं है तो भी आपको पासबुक की ज़रूरत पड़ेगी.

#2-चेकबुक से बैंक अकाउंट नंबर पता करें

यह बैंक अकाउंट नंबर जानने के दूसरा सबसे आसान तरीका है. इस तरीके से बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको कहीं और जाने की ज़रूरत भी नहीं है. आप घर बैठें बैंक अकाउंट नंबर जान सकते हैं. हमें चेकबुक बेकिंग किट के साथ दी जाती है. यदि आपको चेकबुक नहीं प्राप्त हुई है तो आप चेकबुक के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.

#3-कस्टम केयर से बात कर के बैंक अकाउंट नंबर जानें

यह अपने बैंक अकाउंट का नंबर जानने का तीसरा सबसे आसान तरीका है. इस तरीके से बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए भी आपको बैंक के चक्कर लागने की ज़रूत नहीं है. आप घर बैठें अपने खाते का नंबर जान सकते हैं. इस विधि से बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करना होगा. इस विधि से बैंक अकाउंट नंबर निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है. यदि आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पायेंगे. ऐसी स्थिति में आप उपरोक्त दोनों विधियों के माध्यम से बैंक खाता नंबर जान सकते हैं.

#4-मोबाइल बैंकिंग से बैंक अकाउंट नंबर पता करें

यह बैंक खाता नंबर पता करने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से खाता संख्या जानने के लिए आपके स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप और इंटरनेट का होना ज़रूरी है साथ ही इस विधि से अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपके खाते में मोबाइल बैंकिंग का एक्टिव होना भी ज़रूरी है. इस विधि से बैंक अकाउंट नंबर जाने के लिए पहले आपको बैंक की ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. हम यहां पर एसबीआई का उदाहरण ले रहे हैं. आपका खाता जिस भी बैंक में आपको भी येही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से ऐप को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद आपको User Id और Password की मदद से लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर अकाउंट के विकल्प पर जाना होगा.
  • अकाउंट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अकाउंट नंबर दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप मोबाइल बैंकिंग की मदद से बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं.

#5-इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अकाउंट नंबर पता करें

यह अकाउंट नंबर पता करने का दूसरा ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से अकाउंट जानने के लिए भी आपके पास उपरोक्त चीजों का होना ज़रूरी है. इस विधि से अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको पहले अपने बैंक कॉल करके जान सकते हैं की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. फिर आपको अकाउंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने हाईड किया हुआ आपका बैंक खाता संख्या आया जाएगी.

#6-बैंक जाकर बैंक अकाउंट नंबर पता करें

इस विधि से बैंक खाता संख्या जानने के लिए आपको बैंक जाना होगा. ध्यान रहे आपने जहां खाता खुलवाया उसी बैंक की शाखा में जाना होगा. आपको अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ को ले जाना होगा.

  • आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में किसी एक को साथ ले के जाये.
  • पैन कार्ड का साथ में लेकर ज़रूर जायें.

#7-SMS से बैंक अकाउंट नंबर जानें

इस तरीके से बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए आपके मोबाइल में बस बैलेंस का होना ज़रूरी है. आपको स्मार्ट फोन और इंटरनेट की भी ज़रूरत नहीं है साथ ही इसका लाभ तभी ले पायेंगे जब आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड होगा.

मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें(Mobile Number Se Account Number Kaise Nikale)

मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर पता करने के तीन तरीकों की जानकारी दे रहे हैं. आप अपनी सहूलित के अनुसार किसी भी तरीके से बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं. हम आपको दो ऑफलाइन और एक ऑनलाइन तरीका बतायेंगे. हम एक तरीके को एक्सप्लेन कर रहे हैं बाकि तरीके ऊपर दिए गये हैं इसलिए आपको डिटेल्स में वहां जानकारी मिल जाएगी.

#1-कस्टमर केयर में कॉल कर

आपका खाता जिस भी बैंक में आपको उस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.

बैंक का नाममिस कॉल नंबर
एसबीआई1800 11 1109
बीओबी1800 102 44 55
पीएनबी1800-180-2222 
केनरा बैंक18001030
यूनियन बैंक1800 22 2244
एचडीएफसी बैंक1800-270-3355
आईसीआईसीआई बैंक1800 1080
एक्सिस बैंक1860 419 5555
आईडीबीआई बैंक1800 209 4324
इंडियन बैंक1800 4250 0000
यूको बैंक1800 103 0123
कोटक बैंक1860 266 2666
आईडीएफसी बैंक1800 10 888
नोट: गूगल पर ऑफिसियल बैंकिंग वेबसाइट पर जानकारी नंबर को ज़रूर चेक करें कई बार बैंक के नंबर बदल जाते हैं. और ध्यान रहे किसी भी प्रकार का OTP शेयर न करें.

#2-निर्देशों का पालन करें

जब भी आप कॉल करेंगे आपको पहले कंप्यूटर voice में अलग-अलग निर्देश दिए जायेंगे. आपको उन निर्देशों का पालन करना होगा. और कोशिश करनी है कि आपकी बात कस्टमर केयर के अधिकारी से हो जाए.

#3-कस्टमर केयर अधिकारी को भरोसा दिलाएं

जैसे ही आपका कॉल कस्टमर केयर के अधिकारी जुड़ जाये आपको उसे भरोसा दिलाना होगा कि जिस रजिस्टर्ड मोबाइल से आपका खाता जुड़ा है आप ही उसके मालिक हैं. इसके लिए आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे की नाम, अपना पता और जिस बैंक में खाता है उसकी होम ब्रांच में का नाम या IFSC कोड बताएं जिसे अधिकारी को भरोसा हो जाये.

ध्यान रहे आपको किसी भी प्रकार OTP या इसे जुड़ी यानि जानकारी PIN नहीं शेयर करना है. यदि बोला भी जाए तो भी नहीं. बस आपको अपने Account number जानना है. जैसे हम बैंक में जाते हैं तो बैंक कर्मचारी सिर्फ मोबाइल पूछता है और बैंक की जुड़ी जानकारी दे देता है और किसी भी प्रकार OTP नहीं पूछता है.

मोबाइल से अकाउंट नंबर जानने के अन्य तरीके

#1-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज भेजे

यह भी एक ऑफलाइन तरीका है इस तरीके से अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के SMS सर्विस को SMS भेजना होगा. SMS भेजने के कुछ ही समय बाद आपके इनबॉक्स में आपको बैंक की तरफ से अकाउंट नंबर प्राप्त हो जायेगा.

#2-नेट बैंकिंग के ज़रिये

कोई भी खाताधारक नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से खाता संख्या जान सकता है. इसके लिए उसे पहले संबंधित बैंक की ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको ऐप की होम पेज पर ही बैलेंस चेक करने का आप्शन दिखाई देगा. आपको स्टेटमेंट में क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपको स्टेटमेंट मेल और मोबाइल में डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा.

स्टेटमेंट को डाउनलोड कर ले. जिसमें अकाउंट नंबर लिखा हुआ रहता है. यदि आपको ऐसा नहीं करना है तो आप बैलेंस वाले विकल्प पर ही अकाउंट नंबर दिखाई देगा.

बैंक अकाउंट नंबर चेक करने से जुड़े सवाल

बिना पासबुक के मैं अपना अकाउंट नंबर कैसे जान सकता हूं?

बिना पासबुक के आप आपना अकाउंट नंबर नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक के माध्यम से और कस्टमर केयर में कॉल करके जान सकते हैं.

बैंक अकाउंट नंबर कितने डिजिट का होता है

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के अकाउंट नंबर में अलग-अलग डिजिट होते हैं. सरकारी बैंक सामान्यता 11 अंको के पैटर्न को मानते हैं और प्राइवेट बैंक 12 या 14 अंको की पैटर्न का प्रयोग करते हैं.

क्या मैं अपना अकाउंट नंबर चेक कर सकता हूं?

जी हां अपना अकाउंट नंबर ऊपर बताए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हम बैंक अकाउंट कैसे चेक करें, बैंक खाता नंबर कैसे पता करें,Bank Ka Account Number Kaise Jane की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. यदि आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के बाद भी किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट कर के अपने सवाल पूछें.

Related

क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें(5तरीके)|Credit Card Se Paise Kaise Transfer Kare
क्रेड ऐप से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें|Cred App Se Credit Card Se Paise Kaise Nikale

नवीनतम लेख

  • देहरादून : (बड़ी खबर) मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक को अनिवार्य
  • उत्तराखंड: लग गया महंगाई का झटका, गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
  • देहरादून :(बड़ी खबर) कैबिनेट के साथ साथ दायित्वधारियों की निकल सकती है लाटरी
  • देहरादून : भाजपा जल्द करेगी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com