SBI Bank Statement Kaise Nikale,SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले: देश का सरकारी बैंक होने के साथ ही SBI के 45 करोड़ से ज्यादा एक्टिव उपभोक्ता भी हैं. ऐसे में देश के कई लोग sBI bank ki statement kaise nikale जैसी परेशानी को दूर करने के लिए गूगल पर इससे मिलते जुलते कई सवाल पूछते हैं.
आज के डिजिटल युग में sBI ka statement kaise nikale का जवाब ढूँढना बेहद आसान है. कोई भी व्यक्ति जिसका किसी भी बैंक में खाता है वो घर बैठें-बैठें Bank Statement Kaise Nikale का जवाब प्राप्त कर सकता है.
ऐसे ही यदि आपका State Bank of India में खाता है तो आप भी घर बैठें-बैठें SBI की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. स्टेटमेंट के लिए खाताधारक को बार-बार बैंक के चक्कर काटने की ज़रूरत भी नहीं है.
स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को वक़्त-वक़्त नई-नई सुविधाएं देता रहता है. आज sBI bank account ki statement nikale के कई तरीके हैं. ग्राहक sBI bank ka online statement nikale के साथ ही state bank ka statement Number के ज़रिये भी निकाल सकते हैं.
इस लेख में हम SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 5 आसान तरीके को बारे में बतायेंगे. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन अभी प्रकार के तरीके शामिल हैं.
SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(SBI Bank Statement Kaise Nikale)
वैसे तो SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं. आप इंटरनेट और बिना इंटरनेट की मदद से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. हम आपको यहां 5 आसान तरीकों की जानकारी विस्तार से देंगे. आप इन तरीकों की मदद से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. घर बैठें-बैठें SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. SBI Bank Ki Statment Nikalane ke Tarike निम्नलिखित हैं.
#1-SMS के माध्यम से 10 सेकंड में निकालें
यदि आप गूगल पर सर्च करते हैं sBI ka statement kaise nikale mobile se तो आपको इसका जवाब मिलने वाला है. वो भी कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के .
- आप मैसेज के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है. तो अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ‘MSTMT’ मैसेज टाइप करना है और 09223866666 इस नंबर पर Send कर देना है.
- इस तरह से आप इन दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके के द्वारा SBI Quick के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.
#2-मिस कॉल के जरिये निकालें
SBI अपने ग्राहकों को बैंक स्टेटमेंट निकालने की कई सुविधा देता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. यदि आप मिस कॉल के द्वारा एसबीआई बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 नंबर पर एक मिस कॉल देना होगा. इसके बाद आपको कुछ ही देर SBI Ki Mini Statement प्राप्त हो जाएगी.
एसबीआई बैंक की ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकालने (SBI Online Statement Kaise Nikale)
आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हमने स्क्रीनशॉट डाले हुए आप उनकी मदद से बेहतर तरीके अपनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
- Internet Banking से SBI Bank Statement निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाईट onlinesbi.com को ओपन करना होगा.
- आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको Continue To Login के ऊपर क्लिक करना है.
- अपने Username और Password के साथ केप्चा कोड भरने के बाद आपको Login कर लेना है.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वेरीफाई करने के लिए OTP आयेगा. उसे आपको बॉक्स में डाल देना है.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको Account Summary के नीचे ही Account Statement के ऊपर क्लिक करना होगा.
- अब आपको By Date, By Month या Last 6 Month आदि मे से कोई एक को सिलेक्ट कर लेना है.
योनो से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें (YONO Se Bank Statement Kaise Nikale)
इस सेक्शन में हम आपको yono SBI se statement kaise nikale का जवाब देने जा रहे हैं.आप YONO ऐप की मदद से भी एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर के कुछ ही मिनटों में एसबीआई की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
#1-योनो ऐप को डाउनलोड करें
यह ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके SBI की स्टेटमेंट निकालने के आपके पास स्मार्ट फ़ोन के साथ आपके पास इंटरनेट का भी होना ज़रूरी है. आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से YONO ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल दोनों करना होगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
#2-यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें
यह दूसरा स्टेप है जिसमें आपको अपने पासवर्ड और यूजरआईडी की मदद से ऐप में लॉग इन करना होगा.
#3-सबसे पहले अकाउंट के विकल्प को चुने
जैसे ही आप लॉग इन कर लेंगे आप ऐप के होम पेज में पहुंच जायेंगे जहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको Account पर क्लिक करना है.
#4-स्टेटमेंट डाउनलोड करने के विकल्प को चुने
यह अंतिम स्टेप है इसमें आपको पिछली 50 ट्रांजैक्शन तो ऐप में दिख जाएगी लेकिन आपको उससे ज्यादा की देखने के लिए ऊपर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया.
एसबीआई की ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालने अन्य तरीके
आप कई तरीकों से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाल सकते हैं.हम एक-एक कर के आपको इसकी जानकरी देंगे.
#1-WhatsApp से SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालें
SBI के वॉट्सऐप नंबर 90226 90226 को फोन पर सेव कर लें। सेव करने के बाद आप SBI Whatsapp नंबर पर चैट कर सकते हैं। आप Hi SBI लिखकर मैसेज की शुरुआत करें। ऐसा करने पर आपके पास चैट पर ऐसा जवाब आएगा। जिमसें आपके अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमें और व्हाट्सऐप सर्विस पर डिरजिस्टर का ऑप्शन लिखा आएगा। आपको अगर अकाउंट बैलेंस जानना है तो 1 टाइप करके भेज दीजिए। जवाब मिल जाएगा.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आपको अपना नंबर रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए आपको WAREG टाइप कर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और 7208933148 पर SMS भेज देना है. आपको इसके लिए एक बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से मैसेज भेजे, जो बैंक के पास रजिस्टर है.
#2-योनो लाइट ऐप से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकालें
ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर योनो लाइट सर्च करना होगा. आपके सामने ऐप आ जाएगी. इसके बाद आपको उसे डाउनलोड करना होगा और इन्स्टाल भी.
योनो लाइट ऐप में लॉग इन करें
ऐप को इन्स्टाल करने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको यूजरआईडी और पासवर्ड का पता होना ज़रूरी है.
माय अकाउंट पर जाए
यह योनो से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए तीसरा स्टेप है. इसमें आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा ‘माय अकाउंट’ का विकल्प, आपको उस पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर के योनो ऐप से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
- फिर आपको जहाँ पर आपका बैलेंस दिखाई दे रहा है उसने साइड के एरो पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा
- नए पेज पर ट्रांजैक्शन डिटेल लिखा हुआ दिखाई देगा जोकि आपकी स्टेटमेंट है.
- आपको आपके पिछले 150 ट्रांजैक्शन की डिटेल्स दिखने के लिए स्क्रॉल करना होगा
- आपको मेल और पासबुक का सिम्बल दिखाई देगा जिसकी मदद से आप स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको जब से जब तक की स्टेटमेंट चाहिए आपको उस डेट को सेलेक्ट करना होगा.इसके बाद View / Download Statement पर क्लिक करें.
- फिर अकाउंट सेलेक्ट करें जिस अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए.
- Select Option For The Statement Period पर क्लिक करे और सेलेक्ट करें किस तारीख से किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए.
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे View और Download…
- अगर आप अपनी SBI Bank Statement सिर्फ देखना कहते है तो View पर क्लिक करें और Download करना चाहते है तो डाउनलोड पर क्लिक करे.
योनो एसबीआई से स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें(YONO SBI Se Statement Kaise Download Kare)
योनो से एसबीआई की स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम है. हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे. आप हमारे बताये गये तरीकों से कुछ ही मिनटों के भीतर योनो एसबीआई से स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से योनो एसबीआई ऐप को डाउनलोड करें.
- इसके बड़ा यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद आपको ऐप जे होम में अकाउंट विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुल जायेया जहाँ आपकी खाता संख्या लिखी हुई होगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको आपकी लेनदेन का ब्यौरा मिल जायेगा जहां ऊपर पासबुक और मेल का साइन बना होगा.
- स्क्रीनशॉट में आप देख सकते आपको उसमें क्लिक करना होगा.
योनो से 6 महीने की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Yono SBI Se 6 Month Statement Kaise Nikale)
योनो एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग की ऑफिसियल ऐप है. इस ऐप की मदद से ग्राहक कई कार्य घर बैठें-बैठें कर सकते हैं. लेकिन योनो के माध्यम से आप सिर्फ पिछले 150 लेनदेन ही देख देख सकते हैं. आप योनो के माध्यम से 6 महीने की स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते हैं. यदि आपको 6 महीने की स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालनी है तो आपको नेट बैंकिंग का ही इस्तेमाल करना होगा या आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको योनो की जगह SBI Quick ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको ऐप को खोलना होगा और अकाउंट सर्विस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको 6 month E-Statement पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा और PDF के लिए पासकोड डालना होगा.(आप अपने अनुसार पासकोड बना सकते हैं और जब मेल में स्टेटमेंट प्राप्त होगी तो वो उसी पासकोड से खुलेगा)
एसबीआई का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकाले(SBI 6 Month Statement Kaise Nikale)
एसबीआई की 6 महीने की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा. योनो के माध्यम से आप केवल 150 ट्रांजैक्शन ही प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके लिए पहले आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- फिर आपको लोग इन पर क्लिक करना होगा और अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना होगा.
- फिर वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
- इसके बाद अकाउंट समरी और फिर स्टेटमेंट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको डेट का चुनाव करना होगा जब से आपको स्टेटमेंट चाहिए.
- फिर आप स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
इस तरीके से आप अपने खाते की 6 महीने से लेकर 1 साल तक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. आपके पास यदि नेट बैंकिंग नहीं है और आपको इंटरनेट के माध्यम से नेट बैंकिंग निकालने में परेशानी होती है तो आप SBI बैंक की किसी भी शाखा में जाकर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए पहले आपको SBI बैंक जाना होगा और बैंक से जुड़े कागजात आपको अपने साथ ले जाने होंगे. बैंक में जानकर आप एप्लीकेशन की मदद से 6 महीने से लेकर एक साल तक की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. आपको एप्लीकेशन को बैंक कर्मचारी को देना होगा साथ ही यदि आप अपनी पास बुक में इसकी जानकारी चाहते हैं तो आप पास बुक को भी साथ ले जा सकते हैं. बैंक कमर्चारी आपकी पास बुक में पिछले 6 महीने में हुई लेनदेन का ब्यौरा आपको दे देंगे. इस प्रकार आप आसानी से 6 महीने की स्टेटमेंट ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
बैंक की 6 महीने की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Bank 6 Month Statement Kaise Nikale)
किसी भी बैंक की 6 महीने की स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से 6 महीने की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. आप निम्नलिखित तरीकों से 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
- इंटरनेट बैंकिंग से आप 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
- बैंक की शाखा जाकर आप 6 महीने की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
- मोबाइल ऐप की मदद से बैंक की 6 महीने की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
मोबाइल से एसबीआई की स्टेटमेंट कैसे निकालें(SBI Ka Statement Kaise Nikale Mobile Se)
आज के दौर में मोबाइल से लगभग सभी काम करना संभव है. आप मोबाइल की मदद से एसबीआई की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. आप हमारे बताएं स्टेप्स को फॉलो करे और मोबाइल से एसबीआई की स्टेटमेंट निकालें.
- गूगल प्ले स्टोर पर जायें.
- योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड करें.
- लॉग इन करें.
- अकाउंट विकल्प पर क्लिक करें.
- एरो के साइन पर क्लिक करें.
- अब स्टेटमेंट डाउनलोड करे लें.
एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट से जुड़े सवाल
क्या मुझे एसबीआई की किसी शाखा से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?
जी हां आप एसबीआई की किसी भी भी शाखा से अपने खाते की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाकर अपने खाते से जुड़ी जानकारी बैंक कर्मचारी को देनी होगी.
नेट बैंकिंग के बिना मैं अपना एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
नेट बैंकिंग के बिना आप एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन WhatsApp के जरिये प्राप्त कर सकते हैं यदि आप बिना इंटरनेट के भी एसबीआई बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो संभव है. आप इसके लिए हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं जहां ऐसे ही 5 तरीके बताएं गये हैं.
भारतीय स्टेट बैंक का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?
भारतीय स्टेट बैंक का हेल्पलाइन नंबर 1800 1234 है.
मैं एसबीआई में अपनी शिकायत कहां दर्ज कर सकता हूं?
एसबीआई के कर्मचारी के खिलाफ आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर या वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी. कृपया Crcf.Sbi.Co.In/Ccf/ पर Existing Customers/General Banking/Branch Related श्रेणी के तहत एक शिकायत दर्ज करें।
SBI में ऑनलाइन खाता खोलने का ये है सबसे आसान तरीका
जानिए SBI के 10 कार्ड्स के शुल्क और चार्जेज
निष्कर्ष
इस लेख में SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके बताएं गये हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार SBI Bank Statement निकाल सकते हैं. हमारा लेख SBI Bank Statement Kaise Nikale, SBI Bank Account Ki Statement Kaise Nikale कैसे लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएं. यदि आप ऐसे ही और इन्फोर्मेशन चाहते हैं तो आप हमारा WhatsApp ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं. यदि आपको हमारे बताएं गये तरीके को समझने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट कर के इसकी जानकारी दे सकते हैं.