Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें(3तरीके)|Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare

December 28, 2023 by kamal Joshi

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें,Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare: आज के दौर में मोबाइल नंबर बैंकिंग का सबसे अहम हिस्सा हो गया है. आज आप मोबाइल नंबर के बिना इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की कल्पना भी नहीं कर सकते है. मोबाइल नंबर का बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा होना सुरक्षा के लिहाज से भी काफी जरूरी है.

आपके खाते से होने वाली हर ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको बिना बैंक जाए मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाती है. आपके खाते में कितने पैसे आए हैं और खाते से कितने पैसे कटे उसकी जानकारी मोबाइल पर प्राप्त होती है. यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप इन सभी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.

Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare

यहां तक की आप सुरक्षा के लिए ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है. बैंक संबंधित ओटीपी प्राप्त अभी प्राप्त कर सकते हैं जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होगा रजिस्टर्ड होगा. बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना काफी आसान काम है. आप घर बैठे-बैठे भी मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं. इस लेख में Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

हांलाकि हर बैंक घर बैठे-बैठे मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने की सुविधा नहीं देते हैं. ऐसा बैंक सुरक्षा के कारणों से करते हैं. यदि आप बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए वरदान साबित हो सकता है.

अनुक्रम दिखाएं
1 बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें(Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare)
2 नजदीकी ATM जाकर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
2.1 #1-एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें
2.2 #2-भाषा चुने
2.3 #3-बैंकिंग के विकल्प को चुने
2.4 #4-नंबर चेंज के विकल्प पर क्लिक करें
2.5 #5-पिन डालें
2.6 #6-24 घंटे में बदल जायेगा नंबर
3 इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये बैंक में मोबाइल नंबर जोड़े
3.1 #1-ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
3.2 #2-यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें
3.3 #3-My Account आप्शन पर जायें
3.4 #4-माय कांटेक्ट पर क्लिक करें
3.5 #5-OTP वेरीफाई करें
3.6 #6- नंबर जोड़ने/बदलने/अपडेट करने के विकल्प को चुनें
3.7 #7-सबमिट पर क्लिक करें
4 बैंक की ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर जोड़े
4.1 #1-नजदीकी ब्रांच जाकर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें
5 बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से जुड़े सवाल
5.1 मैं अपने बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ सकता हूं?
5.2 एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?
5.3 क्या हम एक ही मोबाइल नंबर से दो बैंक खाते संचालित कर सकते हैं?
5.4 एक मोबाइल नंबर से दो अकाउंट खोल सकते हैं ?
6 निष्कर्ष
6.1 Related

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें(Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare)

वैसे गूगल पर आपको बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के पांच ज्यादा तरीकों का दावा किया जायेगा, लेकिन हम आपको बता दे कि आप केवल तीन ही तरीकों से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं.

  • नजदीकी ATM जाकर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
  • ऑनलाइन यानि इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये बैंक में मोबाइल नंबर जोड़े.
  • बैंक ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर जोड़े.

नजदीकी ATM जाकर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

यह तरीका आपके आस-पास के ATM जाकर बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने का है. इस तरीके से नंबर जोड़ने के निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.यह तरीक ऑफलाइन है.इस तरीके से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए आपके पास ATM कार्ड का होना ज़रूरी है.

#1-एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें

सबसे पहले नजदीकी ATM जाना होगा. फिर आपको ATM मशीन में ATM डालना होगा

#2-भाषा चुने

डेबिट और ATM कार्ड मशीन में डालने के बाद स्क्रीन पर भाषा का चुनाव करने का विकल्प आयेगा. आपको अपनी सहुलियत के अनुसार अपनी भाषा को चुनना है.

#3-बैंकिंग के विकल्प को चुने

ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ATM की स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा. यहां आपको बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करना है.

#4-नंबर चेंज के विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुल जायेगा जिसमें कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. जिसमें आपको मोबाइल नंबर बदलने का आप्शन चुनना होगा.

#5-पिन डालें

अपना मोबाइल इंटर करने के बाद आपको अपने ATM पिन डालना होगा.

#6-24 घंटे में बदल जायेगा नंबर

यहां आपको मोबाइल नंबर ऐड करना होगा और 24 घंटों के भीतर मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा.

यह विकल्प हर बैंक की तरफ से नहीं दिया है.कुछ गिने चुने बैंक ही यह सुविधा ग्राहकों को देते हैं. इसलिए हम आपको उपरोक्त तरीके से ही नंबर रजिस्टर्ड करने की सलाह देंगे.

इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये बैंक में मोबाइल नंबर जोड़े

बैंक खाते में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ना काफी आसान काम है. आप कुछ ही सिंपल स्टेप्स की मदद से अपने खाते में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं.

#1-ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें

यह बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी बैंक में आपका खाता है उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.

#2-यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें

बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने का यह दूसरा स्टेप है. इस तरीके से मोबाइल नंबर तोड़ने के लिए आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड का होना जरूरी है. पासवर्ड और यूजर आईडी की मदद से आप अपने बैंक खाते में लॉगइन कर सकते हैं. यदि यूजर आईडी पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड की मदद से दुबारा से पासवर्ड बनाएं.

#3-My Account आप्शन पर जायें

बैंक खाते में ऑनलाइन नंबर रजिस्टर कराने का तीसरा स्टेप है. जैसे ही आप वेबसाइट के ऑफिसियल पेज में लॉगिन कर लेंगे तो आपको माय अकाउंट या माय प्रोफाइल का आप्शन दिखाई देगा. आपको उसमें क्लिक करना होगा.

#4-माय कांटेक्ट पर क्लिक करें

यह ऑनलाइन नंबर जोड़ने का तीसरा स्टेप है. ऊपर के स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको माय कांटेक्ट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको फिर से फिर प्रमाणीकरण का आप्शन मिलेगा. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर आपके OTP भी भेजा जायेगा.

#5-OTP वेरीफाई करें

यह ऑनलाइन नंबर जोड़ने का पांचवा स्टेप है. इस स्टेप में आपको खुद को वेरीफाई करना होगा. इसके लिए आपके बैंक में रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजा जायेगा. आपको OTP को डालना होगा और आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा.

#6- नंबर जोड़ने/बदलने/अपडेट करने के विकल्प को चुनें

यह छठा स्टेप है जिसमें आपको नंबर जोड़ने का विकल्प मिलेगा. इस स्टेप में कई आप्शन आपको मिल जायेंगे जिसमें आपको नंबर बदलने, नंबर जोड़ने और अपडेट करने का विकल्प शामिल हैं. आपको नंबर जोड़ने के विकल्प को चुनना होगा. और अपना नया नंबर एड करना होगा. इसके बाद फिर से आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा. आपको वेरीफाई करना होगा.

#7-सबमिट पर क्लिक करें

यह नंबर जोड़ने का अंतिम स्टेप है. इस स्टेप में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. फिर आपका नंबर बैंक खाते में जुड़ जायेगा.

बैंक की ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर जोड़े

हम एक-एक कर के आपको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तरीके बतायेंगे. आप इन तरीको को अपनाकर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं.

#1-नजदीकी ब्रांच जाकर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें

यह बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का ऑफलाइन और सबसे प्रमाणित तरीका है.

  • इस तरीके से माध्यम से मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको नजदीकी बैंक जाना होगा.
  • बैंक में नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अलग से चार्जेज नहीं देते होते हैं.
  • आपको बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का फॉर्म भरना होता है.
  • यह फॉर्म आपको बैंक जाकर ही प्राप्त होगा.
  • फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको अलग से पैसे नहीं देते पड़ते हैं.
  • फॉर्म में आपको जिस नंबर को रजिस्टर करना उसकी जानकारी को डालना होता है.
  • आपके हस्ताक्षर से ही नंबर रजिस्टर हो जाता है आपको वेरीफाई करने के लिए अलग से दस्तावेज़ नहीं देने होते हैं.
Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare

बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से जुड़े सवाल

मैं अपने बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ सकता हूं?

आप बैंक में मोबाइल नंबर 3 तरीकों से जोड़ सकते है जिसमें पहला तरीका नजदीकी बैंक जाकर, दूसरा ATM के जरिये और तीसरा नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग है.

एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर को जीतने चाहे बैंक खातों से जोड़ सकते हैं. बैंक खाते से मोबाइल नंबर जोड़ने की कोई लिमिट नहीं है.

क्या हम एक ही मोबाइल नंबर से दो बैंक खाते संचालित कर सकते हैं?

जी हां आप एक ही मोबाइल नंबर से 2 या उससे भी ज़्यादा खाते जोड़ सकते हैं..

एक मोबाइल नंबर से दो अकाउंट खोल सकते हैं ?

जी हां आप एक मोबाइल नंबर से 2 या उससे भी ज्यादा अकाउंट खोल सकते हैं. अभी एक मोबाइल से अकाउंट खोलने पर किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं लगी है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बैंक एकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare, बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें, की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने में दिक्कत हो रही है तो आप कमेंट करे हम आपको गाइड करेंगे.

आपको हमारा लेख कैसा लगा इसकी जानकारी कमेंट कर के ज़रूर दें. यदि लेख पसन्द आया हो तो इसे दोस्तो और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें.

Related

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए(5तरीके)| SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye
बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन(2तरीके)|Bank Account Me Mobile Number Register Online

नवीनतम लेख

  • देहरादून :(बड़ी खबर) कैबिनेट के साथ साथ दायित्वधारियों की निकल सकती है लाटरी
  • देहरादून : भाजपा जल्द करेगी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा
  • देहरादून :(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट ने दी भू कानून को मंजूरी
  • भारत क्यों बिछा रहा है टनल का जाल ?| Upcoming Tunnels In India

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com