आसान भाषा में जानें ACH क्रेडिट का मीनिंग |ACH Credit Means In Hindi

ACH Credit Means In Hindi, ACH क्रेडिट का मीनिंग,ACH Full Form in Hindi:हम सभी का सामना ACH शब्द से कभी न कभी ज़रूर हुआ होगा, लेकिन इस शब्द के बारे में इंटरनेट में हिंदी में काफी कम जानकारी उपलब्ध है. या जो जानकारी उपलब्ध है उसे समझने में दिक्कत आती है. इस लेख में आपको आसान भाषा में ACH का मीनिंग और इससे जुड़ी जानकारी देंगे.


हर बार जब आप इलेक्ट्रॉनिक रूप से रूपये प्राप्त करते हैं या बिल खुद ब खुद आपके अकाउंट से कट जाता है. फिर चाहे वो नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन का पैसा हो या आपकी किसी EMI का पैसा. इस दौरान आप ACH नेटवर्क का ही इस्तेमाल कर रहे होते हैं.

ACH Credit Means In Hindi

ACH टर्म का प्रयोग अक्सर बैंकिंग से जुड़ी गतिविधियों के दौरान होता है. साधारण शब्दों में समझे तो यह एक तरीके का इलेक्ट्रोनिक मनी नेटवर्क है जो विभिन्न वित्तीय संस्थानों को खातों के बीच भुगतान की सुविधा के लिए एक दूसरे से जोड़ता है, भले ही वे खाते किसी भी बैंक के हों.

ये भी पढ़ें:बेस्ट एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड में गीना जाता है यह कार्ड, हर ट्रांजेक्‍शन पर मिलता है कैशबैक

ACH क्रेडिट का मीनिंग(ACH Credit Means In Hindi)

ACH Credit को समझने से पहले हमें ACH को समझना होगा. ACH जिसकी फुल फॉर्म ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस है या स्वचालित क्लियरिंग हाउस(ACH Full Form in Hindi) नाम से जाना जाता है. आसान शब्दों में कहे तो ACH दो खातों के बीच पैसों के लेनदेन की इलेक्ट्रॉनिक विधि है या दूसरे शब्दों में कहे तो पैसों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ट्रान्सफर करने से है.

ACH नेटवर्क पर दो प्रकार के लेन-देन होते हैं: ACH क्रेडिट और ACH डेबिट

ACH क्रेडिट शब्द विशेष रूप से उस प्रकार के लेन-देन को संदर्भित करता है जिसमें धन को मूल खाते से गंतव्य खाते में भेजा दिया जाता है। यानि किसी कंपनी को अपने कर्मचारी के खाते में पैसा भेजना है तो कम्पनी ACH नेटवर्क को इलेक्ट्रोनिक तरीके से पैसा भेजने का दिशा-निर्देश देगा और पैसा कर्मचारी के खाते में पहुंच जाता है. यहां कर्मचारी का खाता उसी बैंक में हो सकता है जिस बैंक में कंपनी का खाता है और कई कर्मचारियों का दूसरे बैंक में भी हो सकता है. तो भी यह काम करेगा.

इसका दूसरा उदाहरण क्रेडिट कार्ड बिल चुकाना भी हो सकता है. ACH Credit तब भी काम करता है जब आपका कोई दोस्त किसी एप के माध्यम से आपको पैसे भेजता है.

ACH Credit Means in Hindi And ACH Debit Means In Hindi

ACH Credit Means In Hindi को एक बार फिर से सरल शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं. ACH Credit तब होता है जब किसी ACH Network के जरिये आपके खाते में पैसा आये.

अब ACH Debit Means In Hindi को समझने की कोशिश करते हैं. ACH Debit तब काम करता है जब आपके खाते से पैसा निकालना होता है. यानि किसी खाताधारक के अकाउंट से कंपनी को पैसा कटाने के लिए कंपनी का अकाउंट से एक रिक्वेस्ट जाएगी. ये रिक्वेस्ट ACH नेटवर्क के माध्यम से ग्राहक के बैंक में जाएगी और ग्राहक का बैंक पैसे कटाने की परमिशन दे देगा. इस को ACH Debit कहा जाता है.

जब आपके खाते से नेटफ्लेक्स या अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन का पैसा कटता है तो उसे ACH Debit कहा जाता है.

ACH Full Form in Hindi

ACH जिसकी फुल फॉर्म ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस है या स्वचालित क्लियरिंग हाउस है.

Ach Ka Full Form

Ach का हिंदी में फुल फॉर्म स्वचालित क्लियरिंग हाउस और इंग्लिश में ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस है.

बैंक ऑफ बड़ौदा में ACH क्रेडिट( Ach Credit Bank Of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा में ACH क्रेडिट का मतलब होता है कि बैंक ने आपसे आपके खाते में पैसे न होने के चार्जेज काटे हैं. यानि आपके खाते में उस वक़्त पैसा मौजूद नहीं था जब ACH नेटवर्क के माध्यम से आपके खाते से किसी भी चीज़ की EMI का पैसा काटना था.

बैंक ऑफ बड़ौदा में ACH क्रेडिट को और सरल भाषा में समझने की कोशिश करते हैं. यह चार्ज तब वसूला जाता है जब आपने कोई भी वस्तु EMI पर ली हो और EMI कटने की डेट के दौरान आपके खाते में पैसा उपलब्ध न हो. तब ACH नेटवर्क के माध्यम से आपके बैंक खाते में EMI कटने की रिक्वेस्ट भेजी जाती है लेकिन बैंक में पैसा नहीं होने की वजह से यह रिक्वेस्ट फेल हो जाती है तब बैंक पेनल्टी के तौर पर कुछ पैसा कटता है. इसी घटना को बैंक ऑफ बड़ौदा में ach RT CHG कहा जाता है.

ACH-Rt-Chg Meaning In Hindi

यदि आपकी बैंक स्टेटमेंट में या आपको मैसेज में ACH-Rt-Chg लिखा हुआ आता है, तो इसका अर्थ है या तो आपका चेक बाउंस हुआ है या फिर आपने कोई प्रोडक्ट खरीदा है जिसकी कोई EMI चल रही है, लेकिन जब आपकी एम आई कटने का टाइम आया था. उस वक्त आपके खाते में पैसे नहीं थे.

इसलिए बैंक ने आपके अकाउंट से ACH-Rt-Chg काटते हैं. ध्यान रहे EMI किसी भी प्रकार की हो सकती है. चाहे वह होम लोन की हो या कार लोन की या किसी अन्य ईएमआई. यदि आपके अकाउंट में पैसा नहीं होगा तो आपके खाते से पैसा काट लिया जाएगा और आपको ACH-Rt-Chg का मैसेज प्राप्त होगा.

पीएफएम के माध्यम से ACH क्रेडिट क्या अर्थ है

पीएफएम के माध्यम से ach क्रेडिट का अर्थ है कि आपके बैंक खाते में आपके पीएफ के निवेश का कुछ हिस्सा आया है.

ACH डेबिट रिटर्न शुल्क HDFC

जब आपकी कोई पेमेंट बाउंस हो जाए, चाहे वह चेक के माध्यम से या ईएमआई के माध्यम से और आपके बैंक खाते में पैसा ना होने की स्थिति में बैंक जो चार्जेस काटता है उसे रिटर्न शुल्क कहा जाता है. ACH डेबिट रिटर्न शुल्क एचडीएफसी में निम्न प्रकार है.

1 महीने के चार्जेस

1st – Rs.450 (सीनियर सिटीजन – Rs 400)

2nd r- Rs.500 (सीनियर सिटीजन – Rs 450)

3rd onwards – Rs.550 (सीनियर सिटीजन – Rs 500)

भारत में ACH उपलब्ध कराने वाले बैंक

एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, आरबीएल, एचडीएफसी, एसबीआई आदि जैसे कई सहयोगी बैंक एसीएच सेवाएं प्रदान करते हैं. इन बैंकों से आप एसीएच फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म आप या तो बैंक जाकर प्राप्त कर सकते हैं या आप एसीएच फॉर्म डाउनलोड करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं. फॉर्म प्राप्त करें, आवश्यक विवरण जैसे MICR नंबर, IFSC कोड, बैंक खाता नंबर, फोन नंबर, ईमेल आईडी, और बहुत कुछ सही ढंग से भरना सुनिश्चित करें. एक बार जब आप इन सभी विवरणों को भर देते हैं, तो सीधे अपने बैंक खाते में फंड ट्रांसफर प्राप्त करने के लिए फॉर्म जमा करें.

ACH क्रेडिट से जुड़े सवाल

SBI बैंक में ach शुल्क क्या है?

SBI बैंक में ACH शुल्क दो हैं. जब ACH credit स्वीकार किया जाता है तब 50+जीएसटी वसूला जाता है और ACH Credit रिजेक्ट हो जाता है तब आपके खाते से 250+जीएसटी वसूला जाता है. यह 295 रूपये के आसपास होता है.

निष्कर्ष

इस लेख मेंACH Credit Means In Hindi, ACH क्रेडिट का मीनिंग,ACH Full Form In Hindi जैसे विषयों को आसान भाषा में समझाने की कोशिश की गई है. यदि लेख में लिखी हुई कोई भी बात आपके समझ में नहीं आ रही है तो आप हमें कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं.

2 thoughts on “आसान भाषा में जानें ACH क्रेडिट का मीनिंग |ACH Credit Means In Hindi”

Leave a Comment