बैंक पासबुक खोने की एप्पलीकेशन ǀ Bank passbook lost appdlication in Hindi

Bank Passbook lost application in Hindi, Bank passbook ke liye application, Bank passbook application in hindi, बैंक पासबुक खोने पर एप्पलीकेशन

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की बैंक का  Passbook खो जाने पर बैंक आवेदन पत्र (Online Application) कैसे लिखते हैं ।

Bank passbook lost application in Hindi

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- बैंक पासबुक खो जाने पर नए पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मैं आपकी बैंक के सेवा का लाभ विगत वर्षों से लेता आ रहा हूं।

जिसकी खाता संख्या  (यह अपना अकाउंट नंबर लिखे) है। महाशय कारण यह है कि मेरी बैंक कि पासबुक जिसका खाता संख्या  (यहां पर अपना अकाउंट नंबर लिखें) यह है। कल बाजार से लौटते वक्त बस में मेरा पासबुक गिर गया और मैं उसे पुनः प्राप्त नहीं कर सका।( यहां पर अपना कारण लिखें) जिसका मैंने पुलिस थाने में प्राथमिक शिकायत कर दी हैं। जिससे मुझे कुछ दिनों से अपने खाते से संबंधित लेनदेन की जानकारी नहीं प्राप्त हो पा रही है तथा Banking से जुड़े अन्य कार्यों में परेशानी आ रही है। इस समस्या के  निवारण के लिए मुझे एक नए बैंक पासबुक की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाता संख्या  (यहां पर अपना  खाता संख्या लिखें)  के लिए नया बैंक पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका खाताधारक

नाम :- अपना नाम लिखे

पता :- अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे

दिनांक :- DD-MM-YYYY…