बैंक खाते से नोममेनी का नाम बदलने के लिए एप्पलीकेशन| Application for change of nominee in bank account in Hindi

बैंक खाते में नोममेनी का नाम बदलने के लिए एप्पलीकेशन, Application for change of nominee in bank account in hindi,nominee change application in hindi

दोस्तों कई लोग अपने पुराने खाते को 10 से 12 वर्षो से इस्तेमाल करते आ रहे हो उस बीच काफी चीजे बदल चुकी होती है और जो पहले के नॉमिनी के रूप में रहा हो उसकी मृत्यु हो गयी हो या इसके अतिरिक्त भी कई कारण हो सकते है अपने बैंक खाते से नॉमिनी बदलने की।

किसी भी कारण से नॉमिनी बदलने के लिए जब खाताधारक बैंक जाता है तो उसे बैंक के कर्मचारी के द्वारा बोला जाता है की एक आवेदन पत्र लिखकर दीजिये जिसमे आप अपने बैंक खाते के डिटेल्स के साथ आप क्यों नॉमिनी बदल रहे है पहले नॉमिनी कौन था अब नॉमिनी किसको आप रखना चाहते है यह सब आपको एक आवेदन पत्र में लिखकर बैंक कर्मचारी को देना पड़ता है।

नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन(Application for change of nominee in bank account in hindi)

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक

रामपुर

विषय : नॉमिनी बदलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है की मैं सोहन आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ मैं पिछले 7 वर्षो से आपके बैंक की सेवाएं लेता आ रहा हूँ मैं अपने खाते का नॉमिनी बदलना चाहता हूँ अभी तक मेरे खाते में नॉमिनी के रूप में मेरे पिता जी थे लेकिन पिछले वर्ष उनका देहांत  हो गया इसलिए मैं अपने पत्नी को नॉमिनी के रूप रखना चाहता हूँ।

श्रीमान जी से अनुरोध है की हमारे खाते में नॉमिनी के रूप हमारी पत्नी को रखने का कष्ट करे आपका मैं आभारी रहूँगा

धन्यवाद्

दिनांक_______

खाताधारक

नाम_________

पिता का नाम______

पत्नी का नाम______

खाता सं०______

मोबाइल नंबर_______

हस्ताक्षर

नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन(Application for change of nominee in bank account in hindi)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
__________ (बैंक का नाम) बैंक,
__________ (शाखा)

विषय: नोमिनेशन (नामांकन) बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी,

मेरा बचत खाता संख्या _________(Account Number) आपकी शाखा में है जिसमें मैंने नोमिनेशन ___________ (जिस नॉमिनी को आप हटाना चाहते हैं, उसका नाम) को किया हुआ है। अब मैं अपने इस खाते में नोमिनेशन बदलना चाहता हूं/ चाहती हूं।

मैंने नोमिनेशन बदलने के लिए डी ए ३ फार्म (DA 3 FORM) भर दिया है जो कि इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। कृपा करके मेरे खाते में नोमिनेशन बदल दिया जाए।

आप की अति कृपा होगी।

धन्यवाद

प्रार्थी,
__________(हस्ताक्षर)
__________(नाम)
__________(खाता संख्या)
__________(शहर का नाम)
__________(मोबाइल नंबर)

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

1 thought on “बैंक खाते से नोममेनी का नाम बदलने के लिए एप्पलीकेशन| Application for change of nominee in bank account in Hindi”

Leave a Comment