joint account opening application in hindi,जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन, SBI joint khata application, Application to bank manager for joint account in Hindi.
दोस्तों अगर आपजॉइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो । तो आज हम जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखनी है । उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर आपको देंगे ।
Joint Account Opening Applications In Hindi
1.जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन(Joint Account Opening Application In Hindi)
सेवा में
श्रीमान शाखा
(बैंक का नाम , पता
विषय – जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए ।
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने खाते के साथ अपनी पत्नी (नाम लिखे ) का खाता जोड़ना चाहता हूँ।जिसकी जानकारी है
पत्नी का नाम
पता
पैन कार्ड न०
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ हमारी पत्नी का अकाउंट जोड़ दे और उन्हें पासबुक ,ATM , देने का कृप्या प्रदान करें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम=
खाता संख्या =
मोबाइल न० =
हस्ताक्षर =
2.जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन(Joint Account Opening Application In Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय- जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम पूजा कुमारी है और मेरा अकाउंट नंबर : 123456789है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं अपने इस खाते को सिंगल अकाउंट से जॉइंट अकाउंट मे बदलना चाहती हूँ। अपने अकाउंट को अपने पति के साथ (पति का नाम लिखे ) जुड़वाना चाहती हूँ। इस एप्लीकेशन के दौरान मे आपको जानकारी दे रही हूँ (पति का नाम और पैन कार्ड नंबर लिखे ) | मेरे पति का अकाउंट भी इसी बैंक में है और उनका अकाउंट नंबर 123456789 है ।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे अकाउंट को मेरे पति के साथ जोड़ने की कृपा करे, तथा इस काम को जल्द से जल्द करावे| इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी विश्वासी
नाम:- पूजा कुमारी
खाता संख्या :- 123456789
मोबाइल न० :-
हस्ताक्षर :-
3.जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन(Joint Account Opening Application In Hindi)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
(बैंक का नाम , पता )
विषय- जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए
सर/मैडम,
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपकी बैंक में एक एकल बचत खाता हैं ।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया ____ (नाम) का नाम जोड़कर मेरे खाते को एक संयुक्त खाते में परिवर्तित करें, जिसके नमूना हस्ताक्षर और दस्तावेज नीचे संलग्न हैं ।
यदि, हालांकि, हमारे द्वारा कोई औपचारिकता की जानी है, तो कृपया मुझे सूचित करें । इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी
नाम=
खाता संख्या =
मोबाइल न० =
हस्ताक्षर =