यदि आपने नया ई मेल बनाया है और उसे बैंक में ई मेलअपडेट करना है तो वह बहुत आसान है। इसके लिए आपको अपने बैंक के होम ब्रांच में जाकर ई मेल बदलने का फॉर्म लेना है।
उसे भरकर देना है , और पासबुक का ज़ेरोक्स देना है और एक एप्लीकेशन लिखनी हैं तो इस लेख के माध्यम से आप email id अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ये जानेंगे।
Applications for update email id in bank account in hindi
बैंक में ई मेल अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन(application for update email id in bank account in hindi)
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक ,
(यहां पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)
विषय – बैंक बचत खाता के साथ ईमेल एड्रेस जोड़ने के लिए आवेदन ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक मैं महावीर कॉलोनी, दिल्ली शाखा का एक ग्राहक हूँ। मेरा खाता संख्या123456 है।यह एक सिंगल अकाउंट है लेकिन खाते के साथ ईमेल एड्रेस न जुड़े होने के कारण मुझे अपने खाते से सम्बंधित जानकारी नहीं मिल पा रही थी।ईमेल एड्रेस अपडेट होने के बाद मुझे नेटबैंकिंग की सुविधा भी मिल सकेगी।
अतः महोदय ,आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते के साथ मेरा ईमेल एड्रेस जोड़ा जाय।इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
भवदीय
दिनेश सिंह
पता – महावीर कॉलोनी, दिल्ली
खाता संख्या -123456
ईमेल एड्रेस – [email protected]
दिनांकः
बैंक में ई मेल अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन(application for update email id in bank account in hindi)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
____ (बैंक का नाम)
____ (शाखा का पता)
दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)
विषय: खाता संख्या _____ (खाता संख्या)
आदरणीय सर/मैडम,
मैं, ___ (आपका नाम) आपकी शाखा में खाता रखता हूं। मेरा खाता संख्या __ (खाता संख्या) है। मेरे खाते में, ईमेल पता अपडेट नहीं किया गया है जिसके परिणामस्वरूप मैं किसी भी प्रकार के लेन-देन संबंधी और बैंक से संबंधित अन्य ईमेल प्राप्त करने में असमर्थ हूं। मेरा ई – मेंल पता है __@__।__
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया उपर्युक्त ईमेल पते को मेरे खाता संख्या ____ (खाता संख्या) में अपडेट करें। मैं आवेदन के साथ __ (इंटरनेट बैंकिंग आवेदन पत्र, ग्राहक अनुरोध प्रपत्र, केवाईसी दस्तावेज और अन्य सभी प्रासंगिक दस्तावेज) संलग्न कर रहा हूं।
आपका सही मायने में,
__ (नाम)
__ (खाता संख्या)
____ (शाखा का पता)
____ (आईएफएससी कोड
बैंक में ई मेल अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन(application for update email id in bank account in hindi)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – इ-मेल एड्रेस अपडेट के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे पासबुक में मुझे अपने इ -मेल एड्रेस का सुधार करना है। मुझे अपना पुराना ईमेल अपडेट करना है , मेरा पुराना ईमेल ब्लॉक हो गया है। और इसे अब अपडेट करना जरूरी हो गया है। नए ईमेल की जानकारी नीचे दी गई है।
नया ईमेल – ( अपना ईमेल लिखे )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में मेरे नए ईमेल को अपडेट कर दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल no )
दिनांक –
(Sign करें )