बैंक में नाम सुधारने की एप्लीकेशन,Bank Me Name Change Application In Hindi: कई बार हम से या बैंक कर्मचारियों हमारे नाम को लिखने में गलती हो जाती है और जिसकी जानकारी हमें काफी समय बाद मिलती है. बैंक खाते या पासबुक में नाम गलत होने का हमें काफी खामयाजा भुगतान पड़ सकता है.
इसके साथ ही दूसरी नाम चेंज करने की शर्त शादी के बाद उत्पन्न होती है कई महिलाओं को शादी के बाद नाम चेंज करने की जरूरत महसूस होती है या कई लोग धार्मिक कारणों से भी अपना नाम परिवर्तन कर आते हैं. नाम परिवर्तन कराने के कई कारण हो सकते हैं.
यदि आप भी नाम चेंज कराने की ऐसी ही परेशानी का समाधान ढूंढने के लिए गूगल पर बैंक में नाम कैसे चेंज करें सर्च करते हैं, साथ ही bank account me name change kaise kare या इससे मिलती-जुलती कोई परेशानी गूगल में सर्च करते हैं. तो यह लेख आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है.
इस लेख में हम नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in hindi, passbook me name change application in hindi, pNB name change application in hindi, sBI name change application in hindi सभी टॉपिक्स के बारे में एप्लीकेशन लिख कर देंगे जिन्हें आपको हूबहू कॉपी करना होगा.
इस लेख में हम आपको bank of india name change application in hindi, बैंक ऑफ बड़ौदा एप्लीकेशन हिंदी के सैंपल भी आपके लिए देंगे.
बैंक में नाम कैसे चेंज करें(Bank Account Me Name Change Kaise Kare)
बैंक में नाम बदलने की प्रक्रिया काफी आसान है. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर के नाम बदल सकते हैं.
- सबसे पहले आपको बैंक में नाम बदलने की एप्लीकेशन लिखनी होगी.
- फिर जिस बैंक में आपका खाता है उसकी होम ब्रांच से संपर्क करना होगा.
- इसके बाद आपको ज़रूरी डॉक्यूमेंट जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड अन्य को एप्लीकेशन के साथ अटैच्ड करना होगा.
- फिर सभी दस्तावेजों को एप्लीकेशन के साथ बैंक कर्मचारी को सौंपना होगा.
- एप्लीकेशन की स्वीकृति अवश्य लें.
- इसके बाद की जानकारी बैंक द्वारा दी जाएगी.
बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन (Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi)
बैंक में नाम सुधारने के लिए नीचे तीन सैंपल दिए गये हैं आप इन सैंपल की मदद से एप्लीकेशन लिख सकते हैं और आसानी से नाम बदल सकते हैं. इसके लिए आपको हमारी एप्लीकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा. आप एप्लीकेशन को हुबहू कॉपी कर सकते हैं. आपको केवल नाम और पर्सनल जानकारी को बदलना होगा.
सैंपल 1
बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन (Bank Me Name Change Application In Hindi)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
मोहन नगर , पंजाब
विषय :- बैंक में नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहन शर्मा है और मैं आपकी बैंक का पिछले दो वर्षों से खाताधारक हूँ. मेरा खाता संख्या (यहां पर अपना खाता संख्या लिखे) है. मेरे बैंक खाते में मेरा नाम “रोहन” है. जबकि मेरे बाकि सभी सरकारी दस्तावेज़ में मेरा नाम–“रोहन शर्मा” है. आगे कुछ समस्या नहीं आये इसके कारण मैं अपने बैंक के खाते में अपना नाम सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाना चाहता हूँ.
बदलाव करने का विवरण
गलत नाम – रोहन
सही नाम – रोहन शर्मा
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्दी ही मेरे बैंक खाते में मेरा नाम मेरे सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाएं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका खाताधारक
नाम – रोहन शर्मा
पता –
बैंक अकाउंट नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनांक –
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की सबसे आसान एप्लीकेशन
स्टेट बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (SBI Bank Me Name Change Application In Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
महवीर कॉलोनी , पंजाब
विषय – बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रेखा अग्रवाल है और मैं आपकी बैंक की 5 वर्षों से खाताधारक हूँ। लेकिन पिछले महीने मेरी शादी हो गई है और मेरा नाम बदल गया है। मेरे खाते में नाम रेखा अग्रवाल है और परिवर्तित नाम रेखा वर्मा है।
पुराना नाम– रेखा अग्रवाल
परिवर्तित नाम – रेखा वर्मा
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते में जल्द ही नाम परिवर्तन करवाएं। इसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ।
धन्यवाद
भवदीय
नाम – रेखा वर्मा
खाता संख्या -**
मोबाइल नं. -**
हस्ताक्षर -**
दिनांक -**
अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद खाता बंद कराने की एप्लीकेशन
बैंक ऑफ बड़ौदा में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन (Bank Of Baroda Name Change Application Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा
शिव नगर ,मध्यप्रदेश
विषय – बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ मेरा आपके बैंक की शाखा में खाता है। जिसका खाता नंबर (यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) यह है। महोदय कारण यह की मेरा नाम आधार कार्ड और सभी अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट (यहां पर अपना कारण बताएं) में नाम “विजय कुमार” हैं (यहां पर अपना परिवर्तित नाम लिखें) और Bank खाते में यह नाम “विजय कुमार सिंह” है (यहां पर अपना पुराना नाम लिखें) जो की जो कि अब मैं अपना खाते में नाम बदलवना चाहता हूँ ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे खाते में नाम बदलने करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
भवदीय
पुराना नाम :- अपना पुराना नाम लिखें
नया परिवर्तित नाम :- अपना नया नाम लिखें
आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….
पासबुक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन(Passbook Me Name Change Application In Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक
शिवपुर ,मध्यप्रदेश
विषय – पासबुक में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा ग्रामीण बैंक शिवपुर में खाता है. मेरा खाता संख्या 124555949 है. शाखा प्रबंधक जी में आपको एप्लीकेशन के माध्यम से सूचित करना चाहता हूँ कि किसी कारणवश पासबुक में मेरा नाम गलत छप गया है जिसे में परिवर्तित करना चाहता हूँ.
अतः मैं आपसे बैंक पासबुक में नाम सही कराने की गुजारिश करूंगा.
धन्यवाद!
भवदीय
पुराना नाम :- अपना पुराना नाम लिखें
नया परिवर्तित नाम :- अपना नया नाम लिखें
आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….
पीएनबी में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन(PNB Name Change Application In Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
शिवपुर ,मध्यप्रदेश
विषय – बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक शिवपुर में है. मैंने आपकी शाखा में कुछ महीने पहले ही खाता खुलवाया था और खाता खुलवाने के कुछ दिनों बाद मुझे बैंक से जुड़ें दस्तावेज़ प्राप्त हुए जिसमें मुझे मेरे नाम में त्रुटी दिखाई दी. इस एप्लीकेशन के माध्यम से मैं आपको बैंक खाते में गलत नाम होने की जानकारी को अवगत करना चाह रहा हूँ.
अतः मैं आपसे निवेदन करूँगा की जितना जल्दी हो सके मेरे नाम को सही कर दें जिससे मैं सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकू.
धन्यवाद!
भवदीय
पुराना नाम :- अपना पुराना नाम लिखें
नया परिवर्तित नाम :- अपना नया नाम लिखें
आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपने sign करें
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….
नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन In Hindi
बैंक में नाम सुधारना काफी आसान प्रक्रिया है.आप मात्र एक एप्लीकेशन के माध्यम से नाम सुधार सकते हैं.नाम सुधार के लिए एप्लीकेशन निम्नलिखित है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
शिवपुर ,मध्यप्रदेश
विषय – नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मुझे अपने एसबीआई बैंक के खाते में अपना नाम बदलना है. दरअसल मैं एक सरकारी कर्मचारी हूँ और मुझे ट्रान्सफर जैसी परेशानी से जूझना पड़ता है. इस कारण मेरा स्थान बदल जाता है और कारणवश मुझे अपने खाते में से पता भी बदलना पड़ता है. जब मैं अपना पता बदल रहा था तब मुझे ज्ञात हुआ कि खाते में मेरा नाम गलत चला गया है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से मैं आपसे अपने खाते में से नाम बदलने की गुजारिश करना चाहता हूँ.
अतः मैं आपसे आग्रह करुगा कि मेरे खाते में नाम बदलने की कृपया करें.
धन्यवाद!
भवदीय
पुराना नाम :- अपना पुराना नाम लिखें
नया परिवर्तित नाम :- अपना नया नाम लिखें
आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपने sign करें
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….
बैंक में नाम बदलने से जुड़े सवाल
मैं बैंक में अपना नाम कैसे बदलूं ?
बैंक में नाम बदलने की प्रकिया काफी आसान है. आपको पहले बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी. फिर लेख में बताएं गये दस्तावेजों को एप्लीकेशन के साथ जोड़ना होगा. इसके बाद आपको लेख में बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
बैंक में नाम चेंज करवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
बैंक में नाम चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी और आपको अपने नाम से संबंधित दस्तावेजों को एप्लीकेशन के साथ अटैच करना होगा. फिर एप्लीकेशन को बैंक में जमा करना होगा.
क्या मैं बैंक अकाउंट पर अपना नाम बदल सकता हूं?
जी हां आप बैंक अकाउंट में अपना नाम गलत होने पर बदल सकते हैं.
बैंक अकाउंट नाम बदलने में कितना समय लगता है?
नाम से जुड़े सारे दस्तावेजों को बैंक में जमा करने के बाद उनका बैंक द्वारा सत्यापन किया जाता है और इस गतिविधि में 7 से 15 दिन का वक्त लग सकता है.
क्या हम शादी के बाद बैंक खाते में नाम बदल सकते हैं?
जी हां आप शादी के बाद बैंक खाते में नंबर डाल सकते हैं
जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए 3 बेहतरीन एप्लीकेशन के सैंपल
निष्कर्ष
इस लेख में हमने बैंक में नाम बदलने की एप्लीकेशन के सैंपल दिए हुए हैं.Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi, bank me name change application in hindi आपको कैसा लगा आप कमेंट कर के ज़रूर बताएं. यदि आपको किसी अन्य प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने सवाल कमेंट कर के पूछें. इस लेख में हमने अलग-अलग बैंक में नाम बदलने की एप्लीकेशन के सैंपल भी दिए हैं. आप अपनी ज़रूरत के अनुसार एप्लीकेशन का चुनाव करें. आपको एप्लीकेशन को हुबहू कॉपी करना है लेकिन व्यक्तिगत जानकारी आपको अपनी डालनी होगी.