एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेǀApplication for Unblock Atm Card in Hindi

Application for unblock atm card in hindi, bank application in hindi atm unblock, application to bank manager for unblock atm card in hindi,unblock atm card application in hindi, ATM अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन.

आज हम जानेंगे कि यदि हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है तो उसे unblock कैसे करेंगे और उसके लिए हम एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे।

Applications for unblock atm card in hindi

1.एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन(Application for unblock atm card in hindi) 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।

मेरा एटीएम कार्ड (संख्या नंबर) किसी कारण-वश बैंक द्वारा बंद कर दिया गया है। इसके कारण मुझे अपने बैंक खाते से लेन-देन करने में दिक्कतें आ रही है।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा एटीएम कार्ड दोबारा अनब्लॉक कर दें या मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें ।                             

 आपका विश्वासी

  नाम  – (अपना नाम लिखे )

  A /Cno.    – (अकाउंट नंबर लिखे)

मोबाइल no  –

दिनांक –       

 (Sign करे )-

 2.एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन (application to bank manager for unblock atm card in hindi)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा खाता आपकी बैंक ब्रांच में है जिसका नंबर ………… (बैंक खाता नंबर) है। श्रीमान जी मुझे इस खाते पर एक (MASTER/VISA) का एटीएम कार्ड प्रदान किया गया था, जो बंद/ख़राब हो हो गया है, जिसे मुझे फिर से चालू करवाना है। महोदय कृपया मेरा ATM CARD अनब्लॉक कर दे या फिर मुझे नया एटीएम कार्ड जारी कर मुझे इसके इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की जाये।

आपका विश्वासी

नाम :- रमेश

खाता संख्या :-

एटीएम नंबर :-

हस्ताक्षर :-

3.ATM अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन(unblock atm card application in hindi)

सेवा में,

बैंक मैनेजर,

(बैंक का नाम, पता)

विषय: एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने हेतु प्रार्थना पत्र ।

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। की मेरा पुराना एटीएम कार्ड जो खो गया था वो अब मिल गया है । जो मैंने  बैंक में आवेदन करकर ब्लॉक कर दिया था ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा एटीएम कार्ड को फिर से अनब्लॉक करवा दे या मुझे नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे.

पता – अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर –

एटीएम नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

5 thoughts on “एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेǀApplication for Unblock Atm Card in Hindi”

    • एप्लीकेशन के माध्यम से अनब्लॉक करें और बैंक को जानकारी दे ..साथ आप ऐप से भी कर सकते हैं..

      Reply

Leave a Comment