डुप्लीकेट बैंक पासबुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ǀ Application For Duplicate Bank Passbook In Hindi

Application for duplicate bank passbook in Hindi,डुप्लीकेट बैंक पासबुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें,duplicate passbook application in hindi

आज इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएंगे कि अगर हमारा bank passbook खो जाता है या bank में नया पासबुक बनवाना है तो उसके लिए बैंक में  एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं इस पोस्ट में मैं आपको नया पासबुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें उस एप्लीकेशन को लिखकर आप अपने बैंक में दे सकते हैं और नया passbook हासिल कर सकते हैं।

बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

बैंक में डुप्लीकेट पासबुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें(Application for duplicate bank passbook in Hindi)

सेवा में

शाखा प्रबन्धक

बैंक का नाम,ब्रांच का नाम लिखे

विषय- डुप्लीकेट पासबुक बनवाने के लिए आवेदन पत्र ।

महोदय,

सादर निवेदन है की मेरा बैंक खाता आपके बैंक मे है और मेरा खाता क्रमांक 1234*** है। मेरा passbook सदर बाज़ार मे खो गया है जो नहीं मिला है जिसके कारण बैंक की लेनदेन मे समस्या आ रही है।

अतः महोदय से निवेदन है की मुझे मेरे खाते पर नया passbook प्रदान करने की कृपा करे

 आपका खाताधारक

नाम :- अपना नाम लिखे

पता :- अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे

दिनांक :- DD-MM-YYYY

बैंक खाते से नोममेनी का नाम बदलने के लिए एप्पलीकेशन

बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र बैंक के लिए(Application for duplicate passbook in Hindi)

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय

भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली  (यहां पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)

बैंक का नाम :- XYYZZHH (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- BXDDAA (यहां अपने बैंक का पता लिखें)

विषय :- डुप्लीकेट बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं राम सिंह (यहां पर अपना नाम लिखे) आपके Bank का खाताधारक हूँ। मैं आपकी बैंक के सेवा का लाभ विगत वर्षों से लेता आ रहा हूं। जिसका खाता संख्या 174829026XX (Account Number Likhe) है। महाशय कारण यह है कि मेरी बैंक कि पासबुक जिसका खाता संख्या (यहां पर अपना Account No. लिखें) यह है। कल बाजार से लौटते वक्त बस में मेरा पासबुक गिर गया और मैं उसे पुनः प्राप्त नहीं कर सका।( यहां पर अपना कारण लिखें) जिसका मैंने पुलिस थाने में प्राथमिक शिकायत कर दी हैं। जिससे मुझे कुछ दिनों से अपने खाते से संबंधित लेनदेन की जानकारी नहीं प्राप्त हो पा रही है तथा Banking से जुड़े अन्य कार्यों में परेशानी आ रही है। इस समस्या के निवारण  के लिए मुझे एक नए बैंक पासबुक की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाता संख्या (यहां पर अपना  खाता संख्या लिखें)  के लिए नया बैंक पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका खाताधारक

नाम :- अपना नाम लिखे

पता :- अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे

दिनांक :- DD-MM-YYYY…….

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्पलीकेशन

बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र बैंक के लिए(SBI Application for duplicate passbook in Hindi)

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय

भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली  (यहां पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)

बैंक का नाम :- XYYZZHH (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- BXDDAA (यहां अपने बैंक का पता लिखें)

विषय :- बैंक डुप्लीकेट पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

श्रीमान बैंक महोदय सविनय निवेदन है मैं राम आपका बैंक का खाताधारक हूँ ।में आपका पिछले 3 साल से कस्टमर हूँ मैं आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ की कल बैंक से वापस आते टाइम भरी बरसात के कारण मेरी पासबुक  भीग गयी है और दोबारा उपयोग करने में असमर्थ हूँ  अतः आपसे प्रार्थना है की मेरी नयी पासबुक जारी करने की कृपा करें नयी पासबुक जारी करने में जो लगेगा में उसका भुगतान करने को तैयार हूँ अति कृपा होगी।

आपका खाताधारक

नाम :- अपना नाम लिखे

पता :- अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे

दिनांक :- DD-MM-YYYY…….

इस क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है 50 लीटर मुफ्त पेट्रोल

जानें क्रेडिट कार्ड से जुड़े वो सवाल, जिनके जवाब गूगल के पास भी नहीं है

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment