एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंǀ Atm Card Banwane Ke Liye Application

Atm Card Banwane Ke Liye Application, एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, atm card banwane ke liye application in hindi,atm card banwane ke liye application kaise likhe

दोस्तों हम सभी को कभी न कभी तो नया ATM कार्ड बनवाने ज़रूरत पड़ती ही है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. ATM कार्ड खोना या कार्ड की डेट का एक्सपायर होना इसके प्रमुख कारणों में से एक है. बैंक नया एटीएम कार्ड बनाने के एवेज में आप से कुछ शुल्क वसूलता है जिसे वो आपके खाते से काट लेता है.

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की  एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं.

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Atm Card Banwane Ke Liye Application)

Atm Card Banwane Ke Liye Application
Atm Card Banwane Ke Liye Application

इस लेख में आपको Atm Card Banwane Ke Liye Application के सैंपल दिए गये हैं. आप अपनी कंडीशन के अनुसार एप्लीकेशन का चुनाव कर सकते हैं. यदि इसमें वो कंडीशन मेंशन नहीं की गयी है तो आप इसी फोर्मेट में अपनी कंडीशन को लिख सकते हैं. आप हमें भी कमेंट कर के नयी कंडीशन के बारे में ज़रूर बताये ताकि हम एप्लीकेशन में एक और कंडीशन को डाल सकें.

सैंपल 1

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Atm Card Banwane Ke Liye Application)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं पिछले दो साल से आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा ATM कार्ड कुछ दिन पहले खो गया था जिसे मैंने ब्लॉक तो करवा लिया था. मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए. अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

राम

खाता संख्या :-

मोबाइल न० :-

हस्ताक्षर :-

सैंपल 2

 एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Atm Card Banwane Ke Liye Application)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर पत्र।

मोहदय,

सविनय निवेदन है कि मैं  सोनू आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो चुकी है जिसकी वैद्यता 05 /8 /2020 तक थी। नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए थालेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही इससे सम्बंधित कोई सन्देश प्राप्त हुआ है। एटीएम कार्ड न होने के वजह से मुझे बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

तः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृप्या आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- सोनू

खाता संख्या :-

पुराना एटीएम नंबर :-

हस्ताक्षर :-

सैंपल 3

 एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Atm Card Banwane Ke Liye Application)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- नया ATM कार्ड बनवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का पिछले २ साल से खाताधारी हूं। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर xxxxxxxxx यह है। मैंने जब खाता खुलवाया था तब ATM कार्ड नहीं लिया था।

अब मुझे नकद लेन-देन और ऑनलाइन शॉपिंग करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मुझे नये ATM कार्ड की जरूरत है।

मेरे खाते की जानकारी इस प्रकार है –

खाता संख्या xxxxxxxxxx
नाम …………………………….
मोबाइल नं. xxxxxxxxxx
पता ……………………………..

अत: मेरा आपसे निवेदन है मेरे खाते के लिए आप जल्द से जल्द एक ATM  जारी करने की कृप्या करे। इसके लिए मैं आप का सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :-

खाता संख्या :-

हस्ताक्षर