लेजेंड क्रेडिट कार्ड होने के 7 बड़े फायदें|Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi

Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi: इंडसइंड बैंक ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है. इंडसइंड बैंक ने लेजेंड क्रेडिट कार्ड को ज्यादा सैलरी वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है.

इस क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए आपको जॉइनिंग फी या एनुअल फी के तौर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. वैसे देखा जाये तो लेजेंड क्रेडिट कार्ड बहुउद्देशीय कार्ड है जिसका इस्तेमाल आप बिल्स भरने, डाइनिंग, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के लिए कर सकते हैं.

Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi
Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi

यह इंडसइंड बैंक का लेजेंड क्रेडिट कार्ड इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड से काफी अलग है. तो चलिए, बिना समय बर्बाद किए जानते हैं इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे क्या हैं और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को बना सकते हैं.

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड क्या है

Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi
Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाने वाले प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल आप सेविंग अकाउंट में पैसे न होने की स्थिति में भी कर सकते हैं.इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड एक बहुउद्देशीय क्रेडिट कार्ड है जिसकी मदद से आप खरीदारी से लेकर टिकट बुकिंग और अन्य प्रकार की खरीदारी कर सकते हैं.

लेजेंड क्रेडिट कार्ड ख़ास तौर पर देश और विदेश की यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से कॉन्टैक्टलैस है. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप कहीं भी पैसे का आदान प्रदान कर सकते हैं. साथ ही इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड द्वारा एटीएम से कैश निकालने की सुविधा भी दी जाती है.

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ(Indusind Bank Credit Card Benefits In Hindi)

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के काई फायदे हैं. ये लाभ इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले ग्राहकों को दिए जाते हैं. अलग-अलग कार्ड पर विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं लेकिन हम आपको ओवरआल लाभों की जानकारी दे रहे हैं.

  1. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्डधारक को बीमा का लाभ मिलता है.
  2. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्डधारक को रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  3. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्डधारक को मुफ्त लाउंज एंट्रीज़ का लाभ मिलता है.
  4. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्डधारक को मुफ्त कॉम्प्लीमेंटरी गोल्फ गेम्स का लाभ मिलता है.
  5. इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्डधारक को मुफ्त ट्रैवल प्लस प्रोग्राम का लाभ मिलता है.

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लाभ(Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi)

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप ट्रेवल, डाइनिंग और शॉपिंग इत्यादि में कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं, इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फ़ायदे के बारे में.

#1-25 लाख का बीमा

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड पर कार्डधारकों को 25 लाख का हवाई बीमा दिया जाता है. बैंक इसके लिए ICICI Lombard General Insurance Company Limited के हाथ मिलाया है. क्रेडिट कार्ड के खोने और चोरी होने की स्थिति की जानकारी बैंक को देने पर 24 घंटो भीतर होने वाली किसी भी ट्रांजैक्शन के जवाबदेही बैंक की होगी.

#2-रिवॉर्ड प्वॉइंट

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके आप अच्छे खासे रिवार्ड प्वाइंट भी हासिल कर सकते हैं. बैंक के नियमानुसार यदि आप वीक डेज़ यानि सोमवार से शुक्रवार के बीच में लेजेंड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको प्रति सौ रुपया ख़र्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट हासिल होगा.

यदि आप वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को कार्ड की मदद से कुछ भी खरीदारी करते हैं तो आपको प्रति सौ रुपये खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट दिए जाते हैं. इस क्रेडिट कार्ड पर 4000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स भी दिए जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको सालभर के अन्दर 6 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन करनी होगी.

#3-मुफ्त लाउंज एंट्रीज़

इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड पर घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुफ्त लाउंज एंट्री का लाभ भी दिया जाता है .इस क्रेडिट कार्ड द्वारा देश और विदेश में प्रति तीन माह के अंतराल में मुफ्त लाउंज एंट्री ऑफर की जाती है. इसके अतिरिक्त इतने ही समय अंतराल में दो कॉम्प्लीमेंटरी विज़िट डोमेस्टिक लाउंज के लिए भी मिलते हैं.

#4-कॉम्प्लीमेंटरी गोल्फ गेम्स

लीजेंड क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रतिमाह कॉम्प्लीमेंटरी गोल्फ गेम्स और इंडिविजुअल गोल्फ लेसन का भी ऑफ़र दिया जाता है.

#5-ट्रैवल प्लस प्रोग्राम

ट्रैवल प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्ड धारक को प्रति वर्ष आठ इंटरनेशनल विज़िट करने पर सताईस डॉलर का लाउंज विज़िट शुल्क माफ़ कर दिया जाता है.

#6-2.5% फ्यूल सरचार्ज माफ़

लेजेंड क्रेडिट कार्डधारक देशभर के किसी भी पट्रोल पंप से फ्यूल भरवाते हैं तो उनका 2.5% तक का फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया जा सकता है. इस प्रकार लेजेंड क्रेडिट कार्डधारक सालभर में 2400 रूपये तक बचा सकते हैं.

#7-क्रेडिट कार्ड ऐड ऑन की सुविधा

लेजेंड क्रेडिट कार्डधारक परिवार के किसी भी सदस्य का क्रेडिट कार्ड ऐड ऑन की सुविधा से बना सकता है. इसके लिए आपको अलग से वार्षिक शुल्क या जॉइनिंग फी नहीं चुकानी पड़ेगी.

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड फ़ीस और शुल्क

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा कई प्रकार के शुल्क और चार्जर्स लिए जाते हैं. लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक द्वारा ज्वाइन फ़ीस के तौर पर 9,999 रुपये वसूल किए जाते हैं. हालाँकि कई वेबसाइट या ऐप द्वारा फ़्री ज्वाइनिंग का भी दावा किया जाता है. वही इंडसइंड बैंक द्वारा इस क्रेडिट कार्ड पर किसी तरह की वार्षिक फ़ीस निर्धारित नहीं की गई है. परंतु अगर रिवॉल्विंग क्रेडिट पर ब्याज दर की बात की जाए तो यह प्रति महीने 3.83% या प्रतिवर्ष 46% तक भी जा सकती है.

लेकिन यदि आप इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी करते हैं तो आपको भुगतान शुल्क भी देना होगा. इंडसइंड बैंक के नियमानुसार एक सौ रूपए तक के स्टेटमेंट बैलेंस के लिए शून्य रुपये निर्धारित किए गए हैं। लेकिन 101 रुपये से लेकर 500 रुपये तक 100 रुपये तथा 501 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक 350 रुपये का लेट भुगतान शुल्क वसूला जाता है.

इसके अलावा 1001 रुपये से लेकर 10 हज़ार रुपये तक 550 रुपये शुल्क लिया जाएगा. बल्कि 10,001 रुपये से 25 हज़ार रुपये तक आठ सौ रुपया भुगतान शुल्क वसूला जाएगा. वही 25,001 रुपये से 50000 रुपये तक ग्यारह सौ रुपये लेट भुगतान शुल्क रखा गया है। परंतु 50 हज़ार रुपये से अधिक की राशि पर केवल 1300 रुपये वसूल किए जाएंगे.

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:

  • आयु: इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • रोज़गार: इसके अलावा व्यक्ति का नौकरीपेशा या स्वरोजगार होना भी ज़रूरी है।
  • भारतीय नागरिक: साथ ही आवेदनकर्ता के पास भारत की नागरिकता भी आवश्यक है।

अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज

इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

लेजेंड क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूची इस प्रकार है:

  • पहचान प्रमाण पत्र: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि।
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली का बिल, राशन कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र: पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और फ़ॉर्म संख्या 16.

निष्कर्ष

इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको Indusind Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाई है. हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया द्वारा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य साझा करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment