कैसे वापसी पैसे के लिए बैंक मैनेजर को पत्र लिखें(5एप्लीकेशन)|Application For Refund Money From Bank In Hindi

कैसे वापसी पैसे के लिए बैंक मैनेजर को एक पत्र लिखने के लिए,Application For Refund Money From Bank In Hindi: हम सभी के खाते से कभी ना कभी अनावश्यक पैसे जरूर कटेंगे. कभी हम ऑनलाइन खरीदारी के दौरान इस प्रकार की परेशानी का सामना करते हैं तो कभी अन्य स्थितियों में इस प्रकार की परेशानी को झेलते हैं.

इस लेख में हम आपको बैंक से पैसे वापस प्राप्त करने की एप्लीकेशन की जानकारी दे रहे हैं. हम यहां अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एप्लीकेशन के सैंपल आपके समक्ष रख रहे हैं. आप अपनी सहूलियत और जरूरत के अनुसार किसी एक सैंपल को चुन लें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी की अदला बदली कर ले.

बैंक शुल्क वापसी के लिए एप्लीकेशन(Applications for refund money from bank in hindi)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

____ (बैंक का नाम)

____ (शाखा का पता)

दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)

विषय: बैंक शुल्क वापसी के लिए अनुरोध पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सोनू आपके बैंक का एक  खाताधारक हूँ । मैंने  अपने बैंक का स्टेटमेंट देखा जिसमे मेरे एसएमएस सर्विस के पैसे काटे गए  है । पर मुझे किसी तरह के एसएमएस नहीं मिलते हैं । मेरे द्वारा एसएमएस सर्विस नहीं ली गयी हैं फिर भी मेरे अकाउंट से पैसे  कट गए हैं । इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपा करके मेरे चार्जेज रिफंड करके राशि मेरे खाते में वापिस कर दिए जाएँ। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी,

___ (आपके हस्ताक्षर)

___ (आपका नाम)

___ (अकाउंट नंबर)

___ (मोबाइल नंबर)

 दिनांक (              )  

बैंक शुल्क वापसी के लिए एप्लीकेशन(Applications for refund money from bank in hindi)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

____ (बैंक का नाम)

____ (शाखा का पता)

दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)

विषय :– बैंक शुल्क वापसी के लिए अनुरोध पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सोनू आपके बैंक का एक  खाताधारक हूँ । खाता संख्या(    )  मैं  आपको बताना चाहता  हूँ की  मेरे खाते से 1000 रुपए कट गए हैं ।जिसके बारे में मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं हैं।  किस कारण मेरे खाते से इतने  रुपए कटे हैं ।

अतः आपसे मेरा विनम निवेदन हैं की कृपा करके इस कटौती के बारे में जांच करें और कटे गए पैसे मेरे खाते मैं लौटने की कृपा  करें।

सधन्यवाद

दिनांक :

आपका विश्वासी

सोनू

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर       

बैंक शुल्क वापसी के लिए एप्लीकेशन(Applications for refund money from bank in hindi)

सेवा में ,                                                                                                         

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम, पता)

विषय -बैंक शुल्क वापसी के लिए अनुरोध पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रमेश आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। खाता संख्या(    ) मैं आपको बताना चाहता हूँ की मैंने अपने मोबाइल का रिचार्ज  किया तो मेरा फ़ोन रिचार्ज नहीं हुआ और मेरे बैंक खाते से पैसे कट गए हैं आज एक  हफ्ता हो गया   हैं पैसे वापस नहीं आये अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि कृपा करके मेरे चार्जेज रिफंड करके राशि मेरे खाते में वापिस कर दी जाये। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

दिनांक :

आपका विश्वासी

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर       

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment