Application for refund money from bank in hindi,application for refund money in hindi, Refund application letter in hindi
दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की बैंक शुल्क वापसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? ये जानेंगे।
Applications for refund money from bank in hindi
बैंक शुल्क वापसी के लिए एप्लीकेशन(Applications for refund money from bank in hindi)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
____ (बैंक का नाम)
____ (शाखा का पता)
दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)
विषय: बैंक शुल्क वापसी के लिए अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सोनू आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ । मैंने अपने बैंक का स्टेटमेंट देखा जिसमे मेरे एसएमएस सर्विस के पैसे काटे गए है । पर मुझे किसी तरह के एसएमएस नहीं मिलते हैं । मेरे द्वारा एसएमएस सर्विस नहीं ली गयी हैं फिर भी मेरे अकाउंट से पैसे कट गए हैं । इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपा करके मेरे चार्जेज रिफंड करके राशि मेरे खाते में वापिस कर दिए जाएँ। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी,
___ (आपके हस्ताक्षर)
___ (आपका नाम)
___ (अकाउंट नंबर)
___ (मोबाइल नंबर)
दिनांक ( )
बैंक शुल्क वापसी के लिए एप्लीकेशन(Applications for refund money from bank in hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
____ (बैंक का नाम)
____ (शाखा का पता)
दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)
विषय :– बैंक शुल्क वापसी के लिए अनुरोध पत्र ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सोनू आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ । खाता संख्या( ) मैं आपको बताना चाहता हूँ की मेरे खाते से 1000 रुपए कट गए हैं ।जिसके बारे में मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं हैं। किस कारण मेरे खाते से इतने रुपए कटे हैं ।
अतः आपसे मेरा विनम निवेदन हैं की कृपा करके इस कटौती के बारे में जांच करें और कटे गए पैसे मेरे खाते मैं लौटने की कृपा करें।
सधन्यवाद
दिनांक :
आपका विश्वासी
सोनू
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर
बैंक शुल्क वापसी के लिए एप्लीकेशन(Applications for refund money from bank in hindi)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम, पता)
विषय -बैंक शुल्क वापसी के लिए अनुरोध पत्र ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। खाता संख्या( ) मैं आपको बताना चाहता हूँ की मैंने अपने मोबाइल का रिचार्ज किया तो मेरा फ़ोन रिचार्ज नहीं हुआ और मेरे बैंक खाते से पैसे कट गए हैं आज एक हफ्ता हो गया हैं पैसे वापस नहीं आये अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि कृपा करके मेरे चार्जेज रिफंड करके राशि मेरे खाते में वापिस कर दी जाये। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
दिनांक :
आपका विश्वासी
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर