बंधन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें | Bandhan bank ka statement kaise nikale

बंधन बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके होते हैं।जिनसे आप घर बैठे भी अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इन सब की जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।

मिस्ड कॉल  द्वारा बंधन बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें(How to get Bandhan bank account statements via missed  call)

लगभग सभी बैंको तरह बंधन बैंक भी मिस्ड कॉल के द्वारा स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “9223008666” पर मिस्ड कॉल करना होता है।  जिसके बाद स्टेटमेंट आपको एसएमएस के द्धारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाता है। इस सुविधा के द्धारा आप अपने खाते के अंतिम 5 लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग से बंधन बैंक स्टेटमेंट निकाले(How to get Bandhan bank account statements via mobile banking)

मोबाइल एप्प से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको बंधन बैंक की मोबाइल एप्प “mBANDHAN” को अपने मोबाइल पर स्थापित करना होता है। एप्प को अपने फ़ोन पर स्थापित करने के बाद आपको अपने कस्टमर आईडी व पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना होता है। इसके पश्चात आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ट्रांजेक्शन हिस्ट्री टैब को क्लिक करके जान सकते है।  मोबाइल एप्प के द्वारा भी आप वो सब कार्य कर सकते है जिनको आप नेटबैंकिंग से करते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये भी आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

SMS द्वारा बंधन बैंक से स्टेटमेंट कैसे निकाले(How to get Bandhan Bank account statements via SMS)

इस सुविधा का उपयोग करके स्टेटमेंट जानने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “MINI” लिखकर “09223011000” पर भेजना होता है।  जिसके बाद मिनी स्टेटमेंट की जानकारी आपको एसएमएस के द्वारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है। इस सुविधा के द्वारा आप अपने खाते के अंतिम 3 लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Net Banking द्वारा बंधन बैंक से स्टेटमेंट कैसे निकाले(How to get Bandhan Bank account statements via Net banking)

स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको बंधन बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर कस्टमर आईडी व पासवर्ड लॉगिन करना होता है। नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के पश्चात आपको ट्रांजेक्शन हिस्ट्री टैब पर क्लिक करना होता है जिसके बाद समय सीमा निर्धारण करके आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट या डिटेल्ड स्टेटमेंट जान सकते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिये आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment