देश के 7 बड़े बैंक्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन खाता खोलने के 5 आसन तरीके|Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain

Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain ,khata kaise khulta hai, bank me khata kaise kholte hain, bank mein khata kaise khole,bank me account kaise khole in hindi,khata kaise khola jata hai,bank me account kaise khulwaye,khata kaise khulega,online khata kaise khole, bank khata kaise khole, online khata kaise kholen, online account kaise khole

एक वक़्त था जब बैंक में खाता खोलने के बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती थी. लोगों को बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक के हजारों चक्कर लगाने पड़ते थे,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन धन योजना और इंटरनेट क्रांति के बाद सब बदल गया. अब बैंक खाता खोलने के लिए बैंक के चक्कर नहीं कटाने पड़ते हैं. अब आप घर बैठें-बैठें भी खाता खोल सकते हैं. साथ ही यदि आप बुजुर्ग व्यक्तियों की श्रेणी में आते हैं तो आपको बैंक कई अन्य सुविधाएं भी घर आ कर देता है और इसके लिए बैंक आप से कोई चार्ज नहीं ले सकता है.

Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain

इस लेख में हम आपको किसी भी बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन खाता खोलने(Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain) के कई तरीके बतायेंगे. साथ ही यदि आपको फिर ही किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम आपका खाता खोलने में मदद करेंगे.

अनुक्रम दिखाएं

बैंक में खाता खोलने का ऑफलाइन तरीका(Offline Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain)

Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain

बैंक में ऑफलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल ज़रूर है लेकिन इसमें आपको बैंक कर्मचारी की मदद मिलने की उम्मीद रहती है. जिस कारण आप आसनी से बैंक खाता खोल सकते हैं. बैंक खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा. वहां जाकर आपको बैंक कर्मचारी से Account Opening Form मांगना होगा.

  • फॉर्म में आपको पर्सनल इनफार्मेशन वाले कॉलम में अपना नाम बड़े अक्षरों में भरना होगा.
  • फॉर्म में आपको अपनी जन्म तिथि भी भरनी होगी, याद रहे आप वही जन्मतिथि भरे जो आपके डाक्यूमेंट्स में हो(आधार कार्ड, वोटर आईडी और पेन कार्ड के अनुसार)
  • फॉर्म में आपको अपना लिंग और शादीशुदा स्टेटस भी भरना होगा.
  • फॉर्म में आपको अपने पिता का नाम और आप पर आश्रित लोगों का ब्यौरा भी भरना होगा.
  • साथ ही आपको अपना व्यवसाय और नागरिकता भी भरनी होगी.
  • फॉर्म में आपको आपकी अर्निंग और क्वालिफिकेशन भी भरनी होगी.
  • फॉर्म में आपको अपना पता और मोबाइल नंबर भी भरना होगा.
  • आप किस राज्य और ज़िले से उसकी जानकारी भी देनी होगी.
  • यदि आप दिव्यांग है तो उसकी जानकारी भी देनी होगी.
  • फॉर्म में आपको नॉमिनी से जुड़ी जानकारी भी भरनी होगी.

बैंक खाता ऑनलाइन खोलने का तरीका(Online Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain)

Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain
Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain

बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना एक सुविधाजनक और आसान प्रकिया है. इसके लिए आपको बैंक जाने की ज़रूत भी नहीं है. आप घर बैठें-बैठें ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए कुछ चीजों का होना ज़रूरी है.

  • पहले यह सुनिश्चित करना होगा आप पहले से ही जिस में बैंक में खाता खुलाना चाहते हैं उसके ग्राहक न हो.
  • आपको पिन कोड के माध्यम से चेक करना होगा कि आपका घर बैंक की शाखा के 12 किमी के अंदर हो.
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • आपकी उम्र 24 से 55 साल के बीच होनी ज़रूरी है.
  • आपके पास विडियो KYC के दौरान पेन और आधार कार्ड का होना ज़रूरी है.
  • यदि आप किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से खोल सकते हैं.

https://sales.gromo.in/kt/L9WTcAPhfMI-UhgZ-c2Pg

ऑफलाइन बैंक खाता खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Offline Bank Account Kholne Ke Liye Document)

यदि आप बैंक की शाखा जाकर खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपके नीचे दिए गये दस्तावेजों का होना ज़रूरी है.

  • आपके पास लेटेस्ट 3 फोटोग्राफ का होना ज़रूरी है.
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़(Online Bank Account Kholne Ke Liye Documents)

  • विडियो KYC के वक़्त पेन कार्ड ओरिजिनल का होना ज़रूरी है.
  • आधार कार्ड का होना ज़रूरी है वो भी आपके मोबाइल नंबर से लिंक. जिसमें आपका OTP आयेगा.
  • वाइट पेपर और ब्लैक पेन से हस्ताक्षर.

यदि कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कॉल कर सकते हैं हम आपका खाता खोलने में मदद करेंगे. 9205632859

बैंक खातों के प्रकार( account kitne prakar ke hote hain)

सामान्य तौर पर 4 प्रकार के बैंक खाते होते हैं जिनकी जानकारी आपको नीचे दी जाएगी.

  • बचत खाता(Saving Account)
  • चालू खाता(Current Account)
  • ऋण खाता(Credit Account)
  • सैलरी खाता(Salary Accout)

बचत खता क्या होता है( Saving Account Kya Hota Hai)

बचत खाता एक प्रकार का निजी खाता होता है जिसमें कोई नागरिक अपने धन को सुरक्षित रख सकता है. देश के अधिकतर नागरिकों के पास बचत खाता ही होता है. इस खाते पर आपको ATM, Passbook और चेक बुक प्राप्त होती है. इसमें आपको पहले पैसा जमा करना होता है और ज़रूरत पड़ने पर निकालने की सुविधा प्राप्त होती है. आप बैंक और ATM की मदद से जमा राशि को निकाल सकते हैं. कुछ सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस वाले भी होते हैं यानि आपके बैंक खाते में जारो रुपये होने पर भी आपका खाता बंद नहीं होगा और न ही किसी भी प्रकार कोई चार्ज वसूला जायेगा. लेकिन कुछ खाते ऐसे होते हैं जिसमें आपको मिनिमम अमाउंट रखना ही होता है यदि आप नहीं रखते हैं तो आपके द्वारा बैंक में पैसे डालने के बाद पैसे काट लिए जाते हैं.

चालू खाता क्या होता है(Current Account Kya Hota Hai)

यह खाता आम लोगों के चलन में नही होता है इसे एक व्यक्ति विशेष द्वारा उपयोग में लाया जाता है. खासकर बिसनेस करने वाले लोगों के पास यह खाता होता है. व्यापार करने वाले लोगों को यह खाता खुलवाना पड़ता है. इसमें कई सारी सुविधाएं मिलती है. इसमें रोजाना कई रुपये का लेन-देन किया जा सकता है. साथ ही ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है यानि आप आसानी से लोन ले सकते हैं वो भी किसी अन्य दस्तावेज़ के.

ऋण खाता क्या होता है(Credit Account Kya Hota Hai)

इस अकाउंट को CC अकाउंट भी कहते हैं. यह एक प्रकार का उधारी खाता होता है जिसमें ग्राहक को एक लिमिट दी जाती है और ग्राहक उस लिमिट तक का पैसा कभी भी निकाल सकता है. आसान शब्दों में यह खाता एक क्रेडिट कार्ड की भाति काम करता है यदि आपको नहीं पता क्रेडिट क्या है तो आप Credit card information in hindi लेख को पढ़ सकते हैं. यह खाता हर किसी का नहीं खुलता है. यह खाता उन्ही का खुलता है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है. इस खाते से पैसे निकालने पर ग्राहक को ज्यादा व्याज चुकाना पड़ता है.

सैलरी खाता क्या होता है (Salary Account Kya Hota Hai)

आमतौर पर सैलरी खाता किसी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों के पास होता है. इसी खाते में उनकी सैलरी आती है. इस खाते पर कर्मचारियों को कई लाभ प्राप्त होते हैं. इस खाते पर कर्मचारियों को बीमा और अनलिमिटेड ATM से Transection जैसी सुविधाएं प्राप्त होती हैं. यदि आपने नौकरी छोड़ दी है और आपके खाते में 5 महीने तक किसी भी प्रकार की सैलरी क्रेडिट नहीं होने की स्थिति में यह खाता बंद भी किया जा सकता है. महीनों का अन्तराल समय-समय पर अलग होते हो सकती है.

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें(Mobile Se Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain)

मोबाइल से बैंक खाता खोलना काफी आसान है. आप किसी भी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाये वहां आपको ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा मिल जाएगी. यहां आपको कोटक बैंक में खाता खुलाने की लिंक दे रहे हैं आप अपनी इन्फोर्मेशन भर कर खाता खुलवा सकते हैं.

1.online Account Kholne

2.https://www.kotak.com/

निष्कर्ष

इस लेख में Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain की विस्कृत जानकारी दी गयी है. यह लेख आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट कर के बताएं.

Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain ,khata kaise khulta hai, bank me khata kaise kholte hain, bank mein khata kaise khole,bank me account kaise khole in hindi,khata kaise khola jata hai,bank me account kaise khulwaye,khata kaise khulega,online khata kaise khole, bank khata kaise khole, online khata kaise kholen, online account kaise khole

क्या ऑनलाइन बैंक खाता खोलना संभव है?

जी हाँ, ऑनलाइन बैंक खाता खोलना संभव है. आज लगभग सभी बैंक द्वारा ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा दी जा रही है. यदि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप online Account Kholne लिंक पर क्लिक करें हम आपकी खाता खोलने में मदद करेंगे.

एसबीआई में अकाउंट कितने रुपए से खुलता है?

SBI में खाता खोलने के किसी भी प्रकार कोई शुल्क नहीं वसूला जाता है. आप मुफ्त में बैंक में खाता खोल सकते हैं.

बैंक ऑफ इंडिया में खाता कितने दिन में खुलता है?

आम तौर पर खाता 24 घंटों के भीतर खुल जाता है. यदि आप बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलना चाहते हैं तो आपका खाता भी 24 घंटे के भीतर खुल जायेगा.

Leave a Comment