जानें क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ|Credit card information in hindi

Credit card information in hindi:दोस्तों हम अक्सर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में किसी न किसी से सुनते ही रहते हैं. लेकिन हम credit card kya hota hai उसके बारे में नहीं जानते हैं.

Credit card information in hindi
Credit card information in hindi

हम इस लेख के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ जानेंगे, जिसमें credit card information in hindi, About credit card in hindi क्रेडिट कार्ड के लाभ और अंतर जैसी चीज़े शामिल है.

क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता क्या है (Credit Card Meaning In Hindi)

क्रेडिट कार्ड का मतलब समझने के लिए इसे दो भागों में बांट देते हैं. क्रेडिट + कार्ड = क्रेडिट का अर्थ होता उधार होता है, और कार्ड के ज़रिये हम उधार की राशि का इस्तेमाल करते हैं. दूसरे शब्दों में अगर हम इसे समझे तो बैंक हमें एक निश्चित राशि प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल हम सिर्फ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गये रूपये हमारे बैंक खाते में नहीं होते हैं. इन पैसों को एक समय सीमा के भीतर लौटाना होता है. जिसके लिए क्रेडिट कार्ड धारक को बैंक को ब्याज चुकाना होता है. इस लेख को आगे पूरा पड़े और जाने क्रेडिट कार्ड के बारे में हर जानकारी विस्तार में (credit card details in hindi)

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (what is credit card in hindi)

credit card प्लास्टिक या धातु से बना होता है, जिसमें एक chip लगी होती है और उसी chip में उपभोक्ता की सारी जानकारी मौजूद होती है. साथ ही उस कार्ड के ज़रिये किये गए सभी transactions का data भी उसी चिप में स्टोर होता है. क्रेडिट कार्ड से की गई सभी पेमेंट्स बैंक या क्रेडिट कार्ड देने वाली संस्था से उधार लेकर की जाती है जिसका भुगतान एक सिमित समय तक ब्याज के साथ करना होता है.

पहले तो क्रेडिट कार्ड सिर्फ वही बैंक दिया करते थे जिस बैंक में आपका खाता हुआ करता था लेकिन अब कई ऐसी कई वित्तीय संस्थाए(financial institutions) खुल गई है जो क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है साथ ही उनमे Interest भी बैंक के मुकाबले कम होता है.

क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं? (what are the advantages of credit card)

आप सभी ने यह तो जान ही लिया है कि असल में क्रेडिट कार्ड क्या है(credit card kya hai). अब हम जानेंगे कि क्रेडिट कार्ड किस तरह से आपके लिए लाभदायक है. आज के दौर में जहा इंसान की ज़रूरतें बढ़ती जा रही हैं, वहां क्रेडिट कार्ड लोगों की उन्ही जरूरतों को पूरा करने में बहुत लाभदायक साबित होता है.

किसी भी प्रकार की emergency में क्रेडिट कार्ड काफी मददगार साबित हो सकता है. किसी भी सामान की खरीद से लेकर हॉस्पिटल के में हुए इलाज के बिल तक, हर मुसीबत में क्रेडिट कार्ड साथ देता है.

अगर क्रेडिट कार्ड से लिए गए उधार को आप समय से पहले चुका देते है तो उस पर पड़ने वाला ब्याज भी माफ़ होता है साथ ही आपका credit score है जिसके बढ़ने से आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ती है.
इतना ही नहीं कुछ चुनिंदा websites पर जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करते है तो आपको उचित डिस्काउंट भी मिलता है और कभी-कभी cashback का लाभ भी मिलता है.

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर( difference between credit card and debit card in hindi)

क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों का ही इस्तेमाल हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करते है लेकिन दोनों ही कार्ड में बहुत सारी असमानताए भी है.
जहां क्रेडिट कार्ड के जरिये की गई पेमेंट आप अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली संस्था से उधार लेते है और खर्च करने की भी एक लिमिट तय होती है, वहीं डेबिट कार्ड से की गई पेमेंट आपके बैंक खाते में मौजूद राशि से होती है जिस पर कोई लिमिट लागू नहीं होती.

यह बात तो आप सभी को पता ही होगी कि उधार का भुगतान जब भी किया जाता है तो मूल रकम के साथ-साथ ब्याज भी देना पड़ता है, ऐसा ही कुछ क्रेडिट कार्ड से ली गई उधार रकम के भुगतान पर भी करना पड़ता है जहा मूल रकम के साथ-साथ ब्याज भी देना होता है लेकिन डेबिट कार्ड में किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता.

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of credit cards are there)

आप लोगो को अभी तक यह तो समझ आ ही गया होगा कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है(credit card kya hota hai). अब हम आपको बताएंगे की हमारे देश में कितने प्रकार के क्रेडिट कॉर्ड इस्तेमाल में लिए जाते है और हर प्रकार के क्रेडिट कार्ड का अलग-अलग क्षेत्र में किस तरह से उपयोग किया जाता है.

  1. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड(travel credit card)– इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी बस, रेलवे या एयरलाइन्स की टिकट करने के लिए कर
    सकते है जिससे आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और उन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल आप अपनी अगली बुकिंग में कर बहुत सारे लाभ उठा सकते है.
  2. फ्यूल क्रेडिट कार्ड(fuel credit card)– इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने फ्यूल बिल्स के भुगतान के लिए कर सकते है, जिससे आपको फ्यूल पर लगे
    अतिरिक्त चार्ज से छूट मिल सकती है.
  3. रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड(reward credit card)– इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने बड़े और महत्वपूर्ण transactions को करने के सकते है जिससे आपको
    जो रिवार्ड् पॉइंट्स मिलेंगे उनका इस्तेमाल आप अपने बिल्स के भुगतान के लिए कर सकते है.
  4. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड(shopping credit card)– इस कार्ड का इस्तेमाल आप पार्टनर स्टोर और पार्टनर ऑनलाइन स्टोर पर शॉपिंग करने के लिए कर
    सकते है जिससे आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है.
  5. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड(secured credit card)- यह कार्ड आपको अपने सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड फिक्स डिपोसिट पर दिया जाता है जिससे आपको ब्याज दरों
    में लाभ मिलता है साथ ही इस कार्ड के इस्तेमाल से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है.
  6. एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड(entertainment credit card)- आप इस कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन movies या फिर किसी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स
    के सब्सक्रिप्शन पर कर सकते है और रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है.
  7. शुन्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड(zero annual fee credit card)– इस कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक को किसी भी प्रकार का वार्षिक
    शुल्क नहीं देना होता। हमारे देश में 74 प्रतिशत क्रेडिट कार्ड शुन्य वार्षिक शुल्क की सुविधा देते है.
  8. प्रीमियम क्रेडिट कार्ड(premium credit card)– इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल आप vip बुकिंग्स और purchasing के लिए कर सकते है

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

देश का हर व्यक्ति क्रेडिट कार्ड बना सकता है बशर्ते उसे पैन कार्ड कंपनी की पैरामीटर्स पर खरा उतरना होगा. यदि आप सैलरीड पर्सन है या आप किसी भी प्रकार का कोई व्यापार करते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं. क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली कंपनियां व्यक्ति की सैलरी, पैसे चुकाने की शक्ति, और पैसे खर्च करने की शक्ति को देखते हुए क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं. कई कंपनियां तो 15,000 मासिक सैलरी वाले को भी क्रेडिट कार्ड ऑफर कर देती है.

4 प्रमुख क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?

क्रेडिट कार्ड एक तरीके के पेमेंट नेटवर्क का इस्तेमाल करता है जिसके अनुसार चार प्रमुख क्रेडिट कार्ड वीजा, मास्टर कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे क्रेडिट कार्ड है.

निष्कर्ष

दोस्तों ऊपर हमने आपको क्रेडिट से जुड़ी लगभग सभी जानकारी प्रदान करने कोशिश की है. इसमें हमने Credit card information in hindi, Credit card details in hindi क्रेडिट कार्ड के लाभ शामिल है. आपसे अनुरोध है कमेंट करें और अपने सवाल हमसे पूछें.

और पढ़ें

जानें क्रेडिट कार्ड से जुड़े वो सवाल, जिनके जवाब गूगल के पास भी नहीं है

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के 1000 कैश पॉइंट पर मिलते हैं हज़ार रुपये

इस क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर जेब खाली होने की बजाय भरेगी

इस क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है 50 लीटर मुफ्त पेट्रोल

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

2 thoughts on “जानें क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ|Credit card information in hindi”

Leave a Comment