SBI FBB क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं गिफ्ट वाउचर समेत ढ़ेरों ऑफर

SBI fbb credit card benefits in hindi| SBI FBB क्रेडिट कार्ड के फायदें

दोस्तों एसबीआई ने एफबीबी (फ्यूचर ग्रुप का रिटेल फैशन स्टोर) के साथ मिलकर एसबीआई एफबीबी क्रेडिट कार्ड(SBI FBB Credit Card)लॉन्च किया है। यह क्रेडिट कार्ड(Credit Card) शॉपिंग के लिए उपयोगी है और आपके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक खरीदारी पर छूट और रिवार्ड्स प्रदान करके आपके खरीदारी के अनुभव को सुखद एवं रोमांचक बनाता है।

SBI fbb credit card benefits in hindi| SBI FBB क्रेडिट कार्ड के फायदें

एसबीआई एफबीबी क्रेडिट कार्ड क्या है(What is SBI FBB Credit Card in hindi)

एसबीआई एफबीबी क्रेडिट कार्ड खरीदारी के खर्चों पर पुरस्कार प्रदान करता है। साथ ही पूरे साल एफबीबी और बिग बाजार स्टोर से प्रोडक्ट खरीदने पर छूट प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड फ़ूड बाज़ार आउटलेट्स सहित कहीं भी भोजन करने पर रिवॉर्ड पॉइंट भी प्रदान करता है। इस कार्ड के साथ आपको कपड़े, किराने का सामान, जीवन शैली के उत्पादों और अन्य सभी श्रेणियों में खरीदारी के लिए पुरस्कृत किया जाता है।

SBI FBB क्रेडिट कार्ड शुल्क और चार्ज(SBI Credit Card Charges in Hindi)

  वार्षिक शुल्क499 रुपये जीएसटी
नवीकरण(renewal) शुल्क499 रुपयेजीएसटी
 ऐड ऑन शुल्क शून्यकार्ड बदलना 100 रुपयेकार्ड खोने पर 100 रूपये

SBI FBB क्रेडिट कार्ड के फायदें (SBI fbb credit card benefits in hindi)

स्वागत उपहार

वार्षिक शुल्क भुगतान के 15 दिनों के भीतर 500 रुपये के एफबीबी उपहार वाउचर के साथ लाभों की दुनिया में आपका स्वागत करता है।

 फ्यूल बिल पर बचत

 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच सभी लेनदेन पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट। 100 रुपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल की अधिकतम छूट।

रिवॉर्ड प्वॉइंट के लाभ

एसबीआई एफबीबी कार्ड के साथ, आपको हर बार खरीदारी करने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। एसबीआई एफबीबी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको 10 गुना अधिक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर आपको 2,000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। बिग बाजार, स्टैंडअलोन एफबीबी और फूड बाजार आउटलेट से खरीदारी पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट, ईंधन को छोड़कर सभी खुदरा लेनदेन पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट मिलता है।

   बैलेंस ट्रांसफर

अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की शेष राशि को इस क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर ब्याज की कम दरों के साथ आप ईएमआई में वापस भुगतान कर सकते हैं।

  आसान पैसे की सुविधा

व्यक्तिगत लोन लेने की आवश्यकता नहीं है, अपने कार्ड पर लोन के लिए आवेदन सकते हैं।

   आकर्षक छूट

जब भी आप एफबीबी और बिग बाज़ार स्टोर से फैशन परिधान, एक्सेसरीज़, जूते और स्कूल बैग की खरीदारी करते हैं तो 10% की छूट मिलती है, कोई न्यूनतम खरीद राशि या छूट की सीमा नहीं होती है, जितनी बार चाहें खरीदारी करें और हर बार खरीदारी करने पर 10% की छूट प्राप्त करें।

  फ्लेक्सीपे लाभ

अपने लेन-देन को आसान मासिक किश्तों में बदल सकते हैं, राशि 2500 रुपये से अधिक होनी चाहिए।

  आपातकालीन कार्ड बदलना

एसबीआई कार्ड द्वारा ग्राहक सहायता विश्व स्तरीय है। आप दुनिया में कहीं भी आपातकालीन कार्ड बदलने के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं, और बिना किसी शुल्क के अपने एसबीआई एफबीबी कार्ड को बदलने का अनुरोध कर सकते हैं।

एसबीआई एफबीबी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है?

a.आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
b.आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना जरूरी है।
c.आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
 

एसबीआई एफबीबी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

केवाईसी पूर्ति : पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार पत्र या कार्ड/नरेगा कार्ड/पैन कार्ड
पता प्रमाण: उपयोगिता बिल / राशन कार्ड/पासपोर्ट आईडी प्रूफ: आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
आय प्रमाण: पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट या पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची फोटो

      और पढ़ें

इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड

इस क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर जेब खाली होने की बजाय भरेगी

एसबीआई सिम्पली क्लिक और एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड

मिल रहे हैं अमेज़न कूपन, ट्रिप वाउचर समेत अन्य कई लाभ, SBI के इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें

एसबीआई के आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड में मिलते कई फ़ायदे