एसबीआई के आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड में मिलते हैं 10 बड़े फ़ायदे|irctc sbi platinum card benefits in hindi

irctc sbi card benefits in hindi, SBI IRCTC credit card benefits in Hindi, irctc sbi credit card benefits in hindi,irctc sbi platinum card benefits in hindi, irctc sbi platinum credit card benefits in hindi

दोस्तों हमें क्रेडिट कार्ड का चुनाव अपनी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर करना चाहिए. हमें भलीभांति मालूम होना चाहिए कि हम क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग कहां करेंगे. यह लेख न केवल आपको irctc sbi platinum card benefits in hindi बताएगा बल्कि आपको irctc sbi credit card interest rate की भी जानकारी देगा.

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड क्या है(What is SBI IRCTC Credit Card)

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि भारतीय रेलवे में जो भी सुविधाए दी जाती है, वो सभी IRCTC(Indian Railway Catering And Tourism Corporation) के द्वारा संचालित होती है. और अब जहां cashless का जमाना आ गया है तो ऐसे में IRCTC भी अपनी सुविधाओं को कैशलेस तरीके से लोगों तक पहुँचाना चाहता है, जिसके लिए irctc ने sbi बैंक के साथ मिल कर credit card की सुविधा शुरू की है.

रुपे नेटवर्क के साथ लॉन्च किया नया कार्ड


IRCTC ने पहले ही SBI बैंक के VISA नेटवर्क के साथ credit card को लॉन्च किया हुआ था लेकिन जुलाई 2020 से IRCTC ने SBI के RUPAY नेटवर्क के साथ भी एक क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया जिसका नाम रखा गया IRCTC Rupay SBI Credit Card.
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको IRCTC Rupay SBI Credit Card benefits in hindi की पूरी जानकारी देंगे.

आईआरसीटीसी रूपए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदें (irctc sbi platinum card benefits in hindi)

आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड welcome gift: अगर आप आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड लेते है तो वेलकम गिफ्ट के तौर पर आप कार्ड issue कराने के 45 दिन के अंदर-अंदर अगर 500 रूपए या उससे अधिक खर्च करते है तो आपको 350 बोनस पॉइंट्स मिल सकते है और इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल आप टिकट बुक करने में कर सकते है.

ATM से cash withdraw करने पर 100% cashback: इस क्रेडिट को लेने के बाद अगर आप 30 दिन के अंदर-अंदर इसके इस्तेमाल से ATM से कॅश निकालते है तो आपको 100% का cashback भी मिल सकता है.

Upto 10% value back rewards: अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से irctc की website-www.irctc.co.in , के जरिये AC1, AC2, AC3, और CC श्रेणी की टिकट बुक कराते है तो आपको टिकट के दाम के 10% रूपए तक रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में मिल सकते है. 125 रूपए के खर्च पर आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होता है.

1% transaction charges waiver: अगर आप अपनी रेलवे टिकट की बुकिंग किसी भी क्रेडिट कार्ड के जरिये करते है तो आपको 1.8% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है, लेकिन irctc के rupay क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपका 1% चार्ज माफ़ हो जाता है और आपको केवल 0.8% एक्स्ट्रा देना होता है.

IRCTC Rupay SBI Credit Card lounge access: इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको रेलवे के lounges में free access मिलता है. हर 3 महीने में सिर्फ एक बार ही आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.

आईआरसीटीसी रूपए एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स (IRCTC Rupay SBI Credit Card reward points)

• 1 अप्रैल से 14 जुलाई और 16 सितम्बर से 14 जनवरी के बीच अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से रेलवे टिकट बुक कराते है तो आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल सकते है.

• 15 जनवरी से 31 मार्च और 15 जुलाई से 15 सितम्बर के बीच अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से रेलवे टिकट बुक कराते है तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल सकते है.

इन प्राप्त किये गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए आप irctc की official website- www.irctc.co.in पर जा सकते है.

आईआरसीटीसी रूपए एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क और चार्जेज (IRCTC Rupay SBI Credit Card fees and annual charges)

क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 500 रूपए + GST

न्यूनतम पुनर्भुगतान राशि 300 रूपए + GST हर साल

आईआरसीटीसी रूपए एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट और ब्याज दर (IRCTC Rupay SBI Credit Card limit and interest rates)

इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट न्यूनतम 10,000 रूपए है और अधिकतम लिमिट 10 लाख रूपए है.

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट (sbi irctc credit card interest rate )

• असुरक्षित(Unsecured) रेलवे टिकट की बुकिंग पर 3.5% हर महीने के हिसाब से ब्याज देना होता है.

• सुरक्षित(Secured) रेलवे टिकट की बुकिंग पर 2.75% हर महीने के हिसाब से ब्याज देना होता है.2.75%

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में आपको irctc sbi card benefits in hindi, sbi irctc credit card interest rate, IRCTC Rupay SBI Credit Card reward points के बारे में बताया गया है. आपको हमारा लेख कैसा लगा. आप लोग कमेंट कर के बताएं.

और पढ़ें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें

एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड limit कैसे बढ़ाएं

मिल रहे हैं अमेज़न कूपन, ट्रिप वाउचर समेत अन्य कई लाभ, SBI के इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें

एसबीआई सिम्पली क्लिक और एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment