धर्मांतरण, यूसीसी, नकल विरोधी सख्त कानून समेत अन्य मुद्दों पर सख्त निर्णय लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर पीठ थपथपाई। उन्होंने सीएम के अब तक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके निर्णयों को शानदार बताया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में सरकार के अच्छे कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीठ थपथपाई। साथ ही सभी सांसदों ने भी संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी), कठोरतम नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, लैंड जिहाद और महिला आरक्षण जैसे मामलों को लेकर धामी सरकार की प्रशंसा की।

भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवाभाव से जुटे रहने को कहा। भट्ट ने बताया कि बैठक में सभी सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की।
जी-20 बैठकों से दिया वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जी-20 की तीन बैठक हुईं। इस दौरान जापान की भूकंपरोधी तकनीक के बारे में जानकारी मिली। यह उत्तराखंड में काम आने वाली तकनीक है। सीएम ने देव संस्कृति विवि में रविवार को व्याख्यान माला में यह बात कही।सीएम ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शांतिकुंज में हुए कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान सीएम ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता करना देश के लिए गौरव की बात है। हमें कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय में जी-20 की अध्यक्षता मिली। इस क्रम में प्रदेश में तीन बैठकों के माध्यम से पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पं.श्रीराम आचार्य का समाज निर्माण के लिए बहुत बड़ा योगदान है। शांतिकुंज चेतना की गंगोत्री है और युवाओं का मार्गदर्शन करता रहेगा।