क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें( 3तरीके)ǀ Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें, Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare: देश में आज 8.5 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड यूजर्स है. ऐसे में कई क्रेडिट कार्ड धारकों को उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट नहीं पता होती है. क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में ना पता होने के कारण वे जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर लेते हैं.

वैसे तो जब हम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं या या क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हमें कॉल प्राप्त होता है. हमें उस दौरान ही कार्ड की लिमिट की जानकारी दे दी जाती है. यदि किसी कारण आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट भूल गए हैं तो आपको तीन ऐसे तरीकों की जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे चुटकियों में क्रेडिट कार्ड की लिमिट जान सकते हैं.

Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare

क्रेडिट लिमिट वह लिमिट होती है जिसके बारे में कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के तौर पर सबसे पहले देता है, हम जब भी क्रेडिट कार्ड हासिल करते हैं तो उसके जरिए दी गई लिमिट के आधार पर ही खरीदारी करते हैं, ऐसे में जो भी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वह क्रेडिट लिमिट या क्रेडिट कार्ड लिमिट से अंजान नहीं है. तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायंगे की क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कैसे पता करे.

क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट क्या होती है(Credit Limit Kya Hoti Hai)

जब भी हम क्रेडिट कार्ड बनाते हैं हमें क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है. क्रेडिट लिमिट का मतलब होता है आपको बैंक की तरफ से दी जाने वाली खर्च करने की सीमा. क्रेडिट लिमिट एक प्रकार से एक लोन अमाउंट होता है. जो हमें बैंक की तरफ से दिया जाता है. क्रेडिट लिमिट एक प्रकार से पैसे खर्च करने की अधिकतम सीमा है जिसे हमें बैंक द्वारा दिया गया.

जैसा कि हम बता चुके हैं कि क्रेडिट लिमिट एक प्रकार से लोन अमाउंट होता है जो बैंक हमें क्रेडिट कार्ड से खर्च करने के लिए देता है. यदि बैंक में हमें ₹80000 की क्रेडिट लिमिट दी है तो हम 80000 से ज्यादा रूपये खर्च नहीं कर सकते हैं.

हमें हमारी सैलरी के अनुसार ही क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है. यदि हमारी सैलरी अच्छी हुई तो हमें ज्यादा अच्छी क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी.बैंक हमारे द्वारा खर्च किए गए पैसे को चुकाने की क्षमता के अनुसार ही हमें क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है.

बैंक क्रेडिट लिमिट कैसे तय करते हैं

क्रेडिट लिमिट तय करने का कोई सटीक तरीका नहीं है क्योंकि बैंक को लिमिट तय करने का अधिकार होता है, ऐसे में कई बार क्रेडिट कार्ड पर दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट का अंदाजा लगाना कई बार मुश्किल होता है. फिर भी कई ऐसे मानक होते हैं जिन्हें देखकर बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करता है.आपकी क्रेडिट लिमिट तय करने से पहले बैंक आपकी मासिक कमाई, फिक्स खर्चे और वित्तीय दायित्वों के बारे में जानकारी हासिल करेगा.क्रेडिट लिमिट तय करने से पहले बैंक कुछ कागजात की जांच करके आपके वित्यीय हालात की जानकारी हासिल करेगा.

बैंक आपकी सेलरी स्लिप, टैक्स डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट, और क्रेडिट रिपोर्ट से आपके वित्तीय हालात को समझेगा.एक बार आपके वित्तीय हालात से जुड़े सभी कागजात जब बैंक के पास आ जाएंगे तो बैंक आपकी मासिक कमाई को 2 या 3 से गुणा करेगा, इसके बाद जो आंकड़ा आएगा उसमें से बैंक आपके आधारभूत और फिक्स खर्चों जैसे घर का खर्च और किराया, होम या कार लोन की ईएमआई वगैरह को घटा लेगा.

बैंक आपके मासिक वेतन को 2 से गुणा करेगा या 3 से गुणा करेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि बैंक की क्रेडिट पॉलिसी क्या है और क्रेडिट कार्ड के आवेदन का रिस्क फेक्टर कैसा है।इस तमाम कार्यवाही के बाद बैंक आपकी कर्ज और कमाई की रेश्यो की गणना करेगा, इसके लिए बैंक आपकी सभी ईएमआई को आपकी मासिक कमाई से भाग देगा, क्रेडिट लिमिट तय करते समय कर्ज और कमाई की रेश्यो को ध्यान में रखा जाएगा.

 क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करे (How to know credit card limit)

क्रेडिट कार्ड की लिमिट जानने के तीन तरीके इस प्रकार है

#1-स्टेटमेंट की मदद से चेक करें

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो बैंक आपको हर महीने आपके क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते हैं. आप अपनी स्टेटमेंट में क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. स्टेटमेंट में आपकी लिमिट को बड़े बड़े अक्षरों में हाईलाइट किया गया है.

आपको एक उदाहरण के तौर पर स्क्रीनशॉट दे रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं. आपको अपनी मेल ओपन करनी होगी और उसमें अटैच्ड पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसे ओपन करना होगा और आप अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट चेक कर सकते हैं.

Credit Limit Example

#2-ऐप और वेबसाइट की मदद से चेक करें

आज सभी क्रेडिट कार्ड कंपनीज की बैंकिंग ऐप मौजूद हैं. आप इनकी मदद से आसानी से क्रेडिट लिमिट चेक कर सकते हैं. यहां एक बैंक की ऐप का उदाहरण ले रहे हैं. आप इसी तरह से अपने बैंक की ऐप के जरिये क्रेडिट लिमिट चेक कर सकते हैं. हम यहां ICICI उदाहरण दे रहे हैं और नीचे SBI क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट स्टेप बाय स्टेप चेक करना सिखायेंगे.

  • सबसे पहले आपको ICICI बैंक की बैंकिंग ऐप i Mobile को डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ऐप में लॉग इन करना है.
  • ऐप के होम पेज पर आपको माय कार्ड का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा.
  • नए पेज में आपके कार्ड का नंबर लिखा हुआ होगा जिसके सामने बने एरो पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको आपकी क्रेडिट लिमिट दिखाई देगी.

#3-अपनी बैंक शाखा में जाकर पता करें

तीसरा तरीका सबसे पारंपरिक है. आप बैंक की कस्टमर केयर ब्रांच में कॉल कीजिए और उनसे अपने अवेलबल क्रेडिट की जानकारी मांगें. वो आपसे आपके खाते की कुछ डीटेल्स मांगेंगे, जिन्हें देने पर आप अपनी लेटेस्ट अवेलबल क्रेडिट जान सकते हैं. हां, ध्यान रहे कि आप बैंक से जुड़े कर्मचारी से ही बात कर रहे हों। और किसी से भी अपने पिन कोड और पासवर्ड किसी से शेयर न करें.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे चेक करें(SBI Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक करना काफी आसान काम है. आप हमारे बताये स्टेप्स को फॉलो कर के कुछ मिनट में क्रेडिट की लिमिट चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ऐप को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद लॉग इन करना होगा.
  • जैसे ही आप लॉग इन कर लेंगे आप ऐप के होम पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा, जिसमें आपको क्रेडिट लिमिट दिखाई देगी.

यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस लेख को बढ़ सकते हैं

क्रेडिट की लिमिट बढ़ाएं

निष्कर्ष

इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें, Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. यदि आपको हमारा लेख पढने के बाद बाद भी लिमिट पता करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट कर के हमें इसकी जानकारी दे सकते हैं. यदि लेख पसंद आया हो तो इसे दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment