क्रेडिट कार्ड लिमिट जानना चाहते है तो जान ले ये टिप्स ǀ credit card ki limit kaise pata kare

क्रेडिट लिमिट वह लिमिट होती है जिसके बारे में कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के तौर पर सबसे पहले देता है, हम जब भी क्रेडिट कार्ड हासिल करते हैं तो उसके जरिए दी गई लिमिट के आधार पर ही खरीदारी करते हैं, ऐसे में जो भी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वह क्रेडिट लिमिट या क्रेडिट कार्ड लिमिट से अंजान नहीं है।, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायंगे की क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कैसे पता करेǀ

बैंक क्रेडिट लिमिट कैसे तय करते हैं(How do banks decide the credit limit)

क्रेडिट लिमिट तय करने का कोई सटीक तरीका नहीं है क्योंकि बैंक को लिमिट तय करने का अधिकार होता है, ऐसे में कई बार क्रेडिट कार्ड पर दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट का अंदाजा लगाना कई बार मुश्किल होता है। फिर भी कई ऐसे मानक होते हैं जिन्हें देखकर बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करता है।आपकी क्रेडिट लिमिट तय करने से पहले बैंक आपकी मासिक कमाई, फिक्स खर्चे और वित्तीय दायित्वों के बारे में जानकारी हासिल करेगा।क्रेडिट लिमिट तय करने से पहले बैंक कुछ कागजात की जांच करके आपके वित्यीय हालात की जानकारी हासिल करेगा। बैंक आपकी सेलरी स्लिप, टैक्स डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट, और क्रेडिट रिपोर्ट से आपके वित्तीय हालात को समझेगा।एक बार आपके वित्तीय हालात से जुड़े सभी कागजात जब बैंक के पास आ जाएंगे तो बैंक आपकी मासिक कमाई को 2 या 3 से गुणा करेगा, इसके बाद जो आंकड़ा आएगा उसमें से बैंक आपके आधारभूत और फिक्स खर्चों जैसे घर का खर्च और किराया, होम या कार लोन की ईएमआई वगैरह को घटा लेगा। बैंक आपके मासिक वेतन को 2 से गुणा करेगा या 3 से गुणा करेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि बैंक की क्रेडिट पॉलिसी क्या है और क्रेडिट कार्ड के आवेदन का रिस्क फेक्टर कैसा है।इस तमाम कार्यवाही के बाद बैंक आपकी कर्ज और कमाई की रेश्यो की गणना करेगा, इसके लिए बैंक आपकी सभी ईएमआई को आपकी मासिक कमाई से भाग देगा, क्रेडिट लिमिट तय करते समय कर्ज और कमाई की रेश्यो को ध्यान में रखा जाएगा।

 क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करे (How to know credit card limit)

क्रेडिट कार्ड की लिमिट जानने के तीन तरीके इस प्रकार है

अपना बिलिंग स्टेटमेंट चेक कीजिए(Check your billing statement)

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक आपको आपके खाते का बिलिंग स्टेटमेंट भेजते हैं। इसमें आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट से लेकर बैलेंस और अवेलबस क्रेडिट तक की जानकारी दी होती है। मान लीजिए आपके पास दिसंबर का बिलिंग स्टेटमेंट है, तो उसमें आपको दिसंबर तक की जानकारी मिल जाएगी। अगर आपने उसके बाद कोई पेमेंट किया है, तो इसकी जानकारी बिलिंग स्टेटमेंट में नहीं होगी।

अपने ऑनलाइन अकाउंट के जरिये जानिए(Find out through your online account)

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हों, तो आप आसानी से अपनी अवेलबल क्रेडिट जान सकते हैं। अगर आपने अभी तक साइन अप नहीं किया है, तो कोई बात नहीं। इसे कुछ मिनटों में ही आसानी से बनाया जा सकता है। एक बार अकाउंट बन गया, तो आप लॉगइन करके अपना अवेलबल क्रेडिट जान सकते हैं। इसमें आपके बिलिंग स्टेटमेंट के बाद की भी जानकारी होगी, लेकिन अगर आपने 24 घंटे के अंदर कोई पेमेंट किया है, तो उसकी जानकारी इस पर नहीं भी हो सकती है।

अपनी बैंक शाखा में जाकर पता करे(Find out by visiting your bank branch)

तीसरा तरीका सबसे पारंपरिक है। आप बैंक की कस्टमर केयर ब्रांच में कॉल कीजिए और उनसे अपने अवेलबल क्रेडिट की जानकारी मांगें। वो आपसे आपके खाते की कुछ डीटेल्स मांगेंगे, जिन्हें देने पर आप अपनी लेटेस्ट अवेलबल क्रेडिट जान सकते हैं। हां, ध्यान रहे कि आप बैंक से जुड़े कर्मचारी से ही बात कर रहे हों। और किसी से भी अपने पिन कोड और पासवर्ड किसी से शेयर न करें

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment