canara bank salary account benefits in Hindi, केनरा बैंक में कैसे खुलवाएं सैलरी अकाउंट
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे केनरा बैंक सैलरी अकाउंट के बारे में, केनरा बैंक सैलरी अकाउंट खुलवाने वाले शख्स को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
इसके अलावा केनरा बैंक सैलरी अकाउंट के कई फायदे, तो चलिए जानते हैं केनरा बैंक सैलरी अकाउंट के फायदे क्या हैं?
सैलरी अकाउंट क्या है (What is Salary Account in hindi)
सैलरी अकाउंट वह बैंक अकाउंट होता है जिसमें कर्मचारियों की तनख्वाह आती है।
इस अकाउंट के बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन्स, अनलिमिटेड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स और न्यूनतम बैलेंस की छूट।
सैलरी अकाउंट एक प्रकार का विशेष बचत खाता है, जो वेतनभोगी ग्राहकों को दिया जाता है। वेतन खाता होने से नियोक्ताओं के लिए पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जाता है और कर्मचारी को भी कई बेहतर सेवाएं मिलती हैं।
केनरा बैंक सैलरी अकाउंट के फायदे ( Canara Bank Salary Account benefits in hindi)

- न्यूनतम बैलेंस की छूट
केनरा बैंक सैलरी अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं होती है, अगर आपका सैलरी अकाउंट केनरा बैंक में है तो इस बात की चिंता करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है कि आपके अकाउंट में बैलेंस है या नहीं।
इसपर आपको पेनल्टी के तौर पर कोई चार्ज नहीं देना होता।
- जीरो बैलेंस की सुविधा
केनरा बैंक सैलरी अकाउंट को जीरो-बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं इसीलिए सैलरी अकाउंट को मेंटेन करने की झंझट नहीं होती है। यह सुविधा केवल सैलरी अकाउंट में ही मिलती है।
- ओवरड्राफ्ट सुविधा
केनरा बैंक सैलरी अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है, 2 साल या इससे ज्यादा अवधि वाले सैलरी अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
ओवरड्राफ्ट रकम की लिमिट दो महीने की बेसिक सैलरी जितनी होती है।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा के तहत अगर आपके बैंक आकउंट में कोई बैलेंस नहीं है, तो भी आप एक तय लिमिट तक पैसे निकाल सकते हैं।
- फ्री एटीम की सुविधा
केनरा बैंक सैलरी अकाउंट पर फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है। इस सुविधा के तहत आप महीने में कितनी भी बार एटीएम से लेनदेन कर सकते हैं।
इसके अलावा एटीएम सुविधा के लिए सैलरी अकाउंट पर सालाना चार्ज भी वसूला नहीं जाता।
- लोन की सुविधा
केनरा बैंक सैलरी अकाउंट पर पर्सनल लोन्स से संबंधित स्पेशल ऑफर्स भी मिलते हैं। केनरा बैंक सैलरी अकाउंट पर प्री-अप्रुव्ड लोन की भी सुविधा मिलती है।
सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तुलना में सैलरी अकांउट से लोन लेने पर कम ब्याज दर की सुविधा भी मिलती है।
- फ्री पासबुक और चेकबुक की सुविधा
केनरा बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को फ्री में चेकबुक, पासबुक और ई-स्टेटमेंट की सुविधा देता है।
- ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
बैंक अपने ग्राहकों को सैलरी अकाउंट पर फ्री ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा भी देता है।
केनरा बैंक में कैसे खुलवाएं सैलरी अकाउंट (canara bank me salary account kaise khole)
- केनरा बैंक में सैलरी अकाउंटके लिए ऑनलाइन https://www.canarabank.com और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है।
- अगर आप ऑफलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको केनरा बैंक की नजदीकी शाखा में विजिट करना होगा।
- ब्रांच पहुंचने के बाद आप ओपनिंग अकाउंट फार्म हासिल कर सकते हैं, फार्म को पहले ध्यानपूवर्क पढ़ें और फिर इसे फिल करना शुरू करें।
- फार्म पर सबसे ऊपर एक कॉलम होगा, जिसपर अपना नाम लिखना होगा, इसके बाद घर का स्थाई या फिर अस्थाई पता लिखना होगा। इसके नीचे पोस्टेल एडरेस लिखना होगा।
- इसी तरह कॉलम में अपने पिता या पत्नी का नाम का नाम लिखें, माता का नाम भी लिखना होगा।
- आप किस शहर में रहते हैं, प्रदेश कौन सा है, मोहल्ले का नाम क्या है, सभी चीजें एक-एक कर लिखना होगा, पिन कोड नंबर भी डालें।
- दूसरे कॉलम में आपको अपना मोबाइल नंबर भी लिखना होगा, मोबाइल नंबर लिखना बहुत जरूरी है। क्योंकि मोबाइल नंबर पर ही बैंक से जुड़ी सभी जानकारी आपको भेजी जाएंगी।
- बैंक में खाता खुलवाने के लिए Gmail अकाउंट को अनिवार्य कर दिया गया है। फार्म पर इसके लिए एक कॉलम छोड़ा गया है, जहां आपको अपनी ईमेल आईडी के बारे में लिखना होगा।
- पांचवे कॉलम में व्यवसाय या सर्विस बारे में लिखना होगा। अगर आप बिजनेस करते हैं तो इस कॉलम में बिजनेस लिख सकते हैं।
- इसी तरह अगर सरकारी विभाग या फिर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तो सर्विस लिख दीजिए। अगर दोनों काम नहीं करते हैं तो फिर अदर्स लिखकर आगे बढ़ जाइए।
- इसके बाद सालाना आय के नाम से एक कॉलम दिखाई पड़ेगा, जिसपर आप अपनी सालाना आय के बारे में लिखें।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर लिखना होगा।
- इसी तरह अगर आपको सैलरी अकाउंट खुलवाना है तो आपको इसके बारे में लिखना होगा।
फार्म की जांच होने के बाद केनरा बैंक में आपका खाता खोल दिया जाएगा। इसके बाद बैंक की तरफ से पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड की होम डिलेवरी की जाएगी। इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
बैंक की तरफ से आपको एक फोल्डर भी दिया जाएगा, जिसपर आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं। होम डिलेवरी में एक हफ्ते का समय लग सकता है। आपके मोबाइल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी।
केनरा बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है (Documents require to open Canara Bank salary account)
आईडी प्रूफ-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
एडरेस प्रूफ–
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली का बिल
- हाउस टैक्स
- टेलीफोन बिल
- पासपोर्ट
केवाईसी भी जरूरी है
अकाउंट फार्म भरने के साथ ही केवाईसी फार्म भी भरना होगा। केवाईसी फार्म पर अपना नाम, पिता का नाम, पत्नी का नाम, माता का नाम लिखना होगा।
मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के बारे में भी बताना होगा। इसके बाद केवाईसी फार्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी और पैन कार्ड की कॉपी को भी अटैच करना होगा।
अगर आधार कार्ड की कॉपी नहीं है तो पासपोर्ट, सविर्स कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी को भी अटैच किया जा सकता है।