RBI देशवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर समय-समय पर नए नियम बनाता रहता है. देश में ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए RBI पिछले साल नया नियम लेकर आया था. यह नियम 1 जुलाई 2022 से देश में लागू होगा. पहले यह ऑटो डेबिट और क्रेडिट का नियम(Auto Debit & Credit Rule in Hindi) 1 जनवरी 2022 से लागू होना था, लेकिन RBI ने इसकी सीमा आगे बढ़ाते हुए इसे 1 जुलाई से लागू करने का निर्णय किया है. RBI ने ऑनलाइन पेमेंट को और सुरक्षित और ऑनलाइन फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए कार्ड टोकनाइजेशन(Card tokenization in hindi) की शुरुआत की. इससे पेमेंट करने के तरीका बदल जायेगा.
क्या बदल जायेगा
अभी तक पेमेंट एग्रीगेटर्स, पेमेंट गेटवेज और मर्चेंट्स अपने प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को स्टोर कर लिया करती थी और समय आने पर कार्ड से खुद ब खुद पैसा काट लिया करती थी. लेकिन 1 जुलाई से ऐसा करना संभव नहीं होगा. आपको हर खरीदारी कार्ड नंबर CVV और एक्सपायरी डेट डालनी होगी. RBI का मानना है इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की गुंजाइश काफी हद तक कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-यदि आपके पास है ₹50 का ये नोट आप भी चुटकियों में कमा सकते हैं लाखों रूपये, जानें पूरा प्रोसेस
क्या है कार्ड टोकनाइजेशन(What is Card Tokenization In Hindi)
आम भाषा में कहे तो टोकनाइजेशन आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को एक कोड में बदलना है. आपने देखा होगा जब भी हमें ऑनलाइन खरीदारी करनी होती है हमें केवल CVV डालना होता था और इसके बाद हमें OTP मिलता था जिसके बाद हमारा Transection पूरा होता था. अब इन जगहों पर कार्ड की डिटेल डालने की जगह हमें कोड डालना होगा, जो हमारे कार्ड की डिटेल्स से बिल्कुल अलग होगा. अब हमें अलग-अलग पेमेंट मोड के लिए अलग टोकन नंबर दिया जायेगा साथ ही कार्ड टोकनाइजेशन का कोई भी चार्ज अलग से नहीं लिया जायेगा. इसके लिए आपको कहीं और जाकर आवेदन भी नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें-नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, 7 स्टेप्स में मिलेगा एडुकेशन लोन
कार्ड टोकनाइज करने का तरीका(Card Tokenize Karne Ka Tarika)
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन खरीदारी करने वाली वेबसाइट, खाना आर्डर करने की वेबसाइट पर जाना होगा और लेनदेन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी.
- इसके बाद आपको चेक आउट पेज पर अपने कार्ड को सेलेक्ट करना होगा और CVV डालना होगा.
- ‘अपना कार्ड सुरक्षित करें’ या ‘RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्ड ससेव करें’ बॉक्स पर टिक करना होगा.
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें.
- इस तरह आपके कार्ड की जानकारी सुरक्षित रहेगी।