नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, 7 स्टेप्स में मिलेगा एडुकेशन लोन| Education Loan Process in Hindi

Education Loan Process in Hindi | Education Loan कैसे करें प्राप्त

दोस्तों, उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स को Education Loan की काफी आवश्यकता पड़ती है। ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता की Education Loan क्या होता है और Education Loan कैसे ले तो इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी डिटेल्स से बताने वाले है। जिससे आपको Higher Education के लिए लोन लेने में काफी आसानी होगी व आप आसानी से लोन ले पाएंगे।

एजुकेशन लोन क्या है (What is Education Loan in hindi)

Telecalling script for group health insurance sales in Hindi

उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन लिया जाता है, उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सकता है। अगर आप विदेश मे पढ़ाई करना चाहते हैं तो किसी भी बैंक के टर्म्स और कंडिशंस का पालन कर आसानी से लोन ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन के प्रकार (Types of Education Loan in hindi)

  • अंडर-ग्रेजुएट लोन (Under-Graduate Loan) स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश-विदेश में करने के लिए ये लोन दिया जाता है।
  • करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan) – यह लोन उनके लिए होता है जो अपने करियर को बनाने के उद्देश्य से कोई कोर्स करते हैं- जैसे की CA की पढाई के लिए या ITI के लिए या Engineering आदि।
  • प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan) – ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी पढ़ाई जारी रखने के लिए यह लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
  • पेरेंट्स लोन (Parents Loan) – यह लोन माता पिता द्वारा अपने बच्चों की पढाई के लिए लिया जाता है, जो की एक फाइनेंसियल लोन होता है इससे माता पिता अपने बच्चों को आगे की पढाई करवा सकते हैं।

एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें (Education loan process in hindi)

एजुकेशन लोन के लिए आपको निम्न तरह से आवेदन करना होता है-

  • सबसे पहले आपको जिस बैंक से लोन लेना है उस बैंक से संपर्क करना है और एजुकेशन लोन के बारे में पता करना है।
  • बैंक आपको अप्लीकेशन फॉर्म देगा और आपसे कुछ दस्तावेज मांगेगा जो दस्तावेज आपको भरे हुए फॉर्म के साथ बैंक को जमा कराने होंगे।
  • इसके बाद बैंक की तरफ से प्रोसेस शुरू होगा व बैंक अधिकारी आपसे जो जानकारी पूछेंगे वो जानकारी आपको सही से देनी होगी।
  • इसके बाद बैंक कुछ दिन में आपको लोन उपलब्ध करवा देगा।

इस प्रकार से आप बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility to avail Education Loan)

  • लोन के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए।
  • लोन आवेदन के दौरान उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
  • आवेदक का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)/अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)/सरकार से मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में सुरक्षित प्रवेश होना चाहिए। लोन आवेदन करने वाले छात्रों को एक सह-आवेदक की आवश्यकता होती है जो माता-पिता/अभिभावक/पति/पत्नी/सास-ससुर (विवाहित उम्मीदवारों के मामले में) हो सकता है।

एजुकेशन लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है (Documents required to avail Education Loan)

  • एज प्रूफ (Age Proof)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photographs)
  • मार्कशीट (Mark sheet)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • आईडी प्रूफ (ID Proof)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • कोर्स डिटेल्स (Course Detail)
  • अभिभावक की इनकम का प्रूफ (Guardian Income Proof)

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment