नहीं है क्रेड ऐप(Cred App)का कोई भी कस्टमर केयर नंबर|cred app consumer complaints

दोस्तों, यह लेख हमने आपको ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए लिखा है. ऑनलाइन ठगी के कारण देश के कई लोगों को अपनी मोटी कमाई से हाथ धोना पड़ता है. यदि आप पहले से ही सजग हो जायेगे, तो शायद Cred App का नाम लेकर हो रही ठगी से बच सकते हैं. जितनी तेज़ी से क्रेड ऐप ने मार्किट में नाम कमाया है, उतनी ही तेज़ी से इसके नाम को धुलमिल करने की कोशिश की जारही है.

क्रेड ऐप कंजूमर कोम्प्लैंट्स क्या है(cred app consumer complaints)

दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि क्रेड ऐप का कोई भी कस्टमर केयर नंबर नहीं है.यदि आपको क्रेड ऐप से जुड़ी कोई भी शिकायत करनी होगी उसके लिए आपको उन्हें मेल या सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क करना होगा.

क्रेड ऐप कंजूमर कोम्प्लैंट्स के लिए क्रेड से कैसे सम्पर्क करें (Cred app consumer complaints)

दोस्तों क्रेड ऐप का मेल और सोशल मीडिया सिस्टम बहुत ज्यादा स्ट्रोंग है. यदि आपको कभी क्रेड ऐप के जुड़ी जानकारी हासिल करनी हो तो आप सीधे सोशल मीडिया का सहारा लें. क्रेड ऐप के सोशल मीडिया हैंडल पर जा कर सहायता की गुजारिश करें. आपको चंद मिनटों के भीतर ही क्रेड की तरफ से सहायता दी जाएगी.

क्रेड के सोशल मीडिया हैंडल

क्रेड ऐप से लोन लेते टाइम बरते सावधानी (Cred App Se loan)

क्रेड ऐप से लोन लेते टाइम सबसे ज़्यादा ठगी हो रही हैं. क्रेड ऐप से लोन लेते टाइम सबसे ज़्यादा सतर्क होने की ज़रूत है. दरअसल जब भी हम क्रेड से लोन लेने लिए अप्लाई करते हैं. तब ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. क्रेड ऐप तेज़ी से लोन देने वाली कंपनियों में से एक है. जो लोग भी अपने क्रेडिट कार्ड बिल्स क्रेड की मदद से भरते हैं क्रेड उन्हें चंद मिनटों में लोन दे देता है.

जब भी आप क्रेड ऐप से लोन लें. लोन का पैसा खाते में ना आने पर क्रेड कस्टमर केयर नंबर की खोज गूगल पर न करें. मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए इन्होने गूगल पर Cred App Customer Care Number कीवर्ड पर विज्ञापन चलाये हुए हैं.हमारी टीम ने विज्ञापन के स्क्रीनशॉट लिए हैं जिसमें आप देख सकते हैं.

Fake customer care number of cred app
Fake customer care number of cred app

जैसे ही आप इन दिए हुए नंबर पर कॉल करेंगे, ये लोग आपको सहायता देने का भरोसा देकर, आपके क्रेडिट कार्ड के पैसे या आपके लोन अमाउंट को अपने खाते में डाल देंगे.

क्रेड ऐप से कैसे हो रही है ठगी

दोस्तों जैसे ही आप इन नंबर पर कॉल कर सहायता मांगें. ये लोग आपको सबसे ये भरोसा दिलाएंगे कि वो क्रेड ऐप कस्टमर केयर से ही बात कर रहे हैं. फिर आपसे आपकी परेशानी पूछेंगे. जैसे ही आप अपनी परेशानी बतायेंगे वैसे ही वो लोग आपको स्क्रीन शेयर करने वाली ऐप डाउनलोड करने को बोलेंगे.

जिसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन का एक्सेस उनके पास चला जायेगा. आपको बिना ओटीपी बताये ही वो लोग अपने मोबाइल में आपके नंबर का क्रेड एप चलाना शुरू कर देंगे. इसके बाद आपको कुछ भी समझाने की ज़रूत नहीं है आप खुद ही जानते हैं क्या हो सकता है.

क्रेड एप का सबसे बड़ा कमी ये है कि ये एक साथ कई मोबाइल में एक ही नंबर से चल सकता है. बस वेरीफाई करने वाला कोड ओर्गिनल नंबर पर आयेगा. जिसे Anydesk जैसी एप की मदद से आसानी से जाना जाता है.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

3 thoughts on “नहीं है क्रेड ऐप(Cred App)का कोई भी कस्टमर केयर नंबर|cred app consumer complaints”

  1. Where to lodge a comolaint against CRED when it is failed to process refund from last 15 days. Cred is not responding my concern. Raised 2 tickets.. But after giving 48 hrs also cred is not responding. Tried everywhere viz support team, grievance club and feedback and through app. Do add more also but no tesponse is received after an intimation that a refund is initiated. After this 15 days is passed but not responding. The amount is more than 1 Lac. Now where to lodge complaint against cred for refund. Please suggest.

    Reply

Leave a Comment