क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डालें(5तरीके)|Credit Card Me Paise Kaise Dale

क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डालें,Credit Card Me Paise Kaise Dale: देश में 8 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोग मौजूद है. वे अलग-अलग बैंकों द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को ड्यू डेट से पहले चुकाने का तरीका नहीं मालूम होता है.

देश में कई ऐसे उपभोक्ता भी हैं जो पहली बार क्रेडिट कार्ड बनवा रहे होते हैं और पहली बार ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. उनके साथ ऐसा इसलिए भी होता है.

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे की जानकारी कई उपभोक्ताओं को इसलिए भी नहीं होती है क्योंकि क्रेडिट कार्ड से खर्च किया गया पैसा हमारे सेविंग अकाउंट से नहीं कटता है बल्कि हमारे क्रेडिट अकाउंट से कटता है. क्रेडिट यानी कि एक प्रकार का लोन अकाउंट. जो बैंकों द्वारा हमारे लिए क्रिएट किया जाता है.

Credit Card Ki Payment Kaise Kare
Credit Card Ki Payment Kaise Kare

इस लेख में हम क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के 5 आसान तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे बैठे क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डालें(Credit Card Me Paise Kaise Dale)

क्रेडिट कार्ड में पैसे जमा करने के कई तरीके है. हम एक कर के आपको सबसे आसान तरीकों की जानकारी दे रहे हैं.यह क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने का पहला ऑनलाइन और सबसे आसान तरीका है. इस तरीके से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट का होना जरूरी है.

#1-फोन पे ऐप को डाउनलोड करें

वैसे तो अधिकतर लोगों के मोबाइल फ़ोन में यह ऐप डाउनलोड होती है लेकिन यदि आपके मोबाइल में नहीं है तो आप सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको ऐप को डाउनलोड करना होगा.

#2-मोबाइल नंबर के जरिये लॉग इन करें

ऐप को इंस्टाल कर लेने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर लिंक करने का विकल्प आयेगा. आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा और आपको नंबर वेरीफाई करना होगा.

#3-Credit Card Bill Payment पर क्लिक करें

जैसी लॉगिन करेंगे आपके होम स्क्रीन पर आपको Recharge & Pay Bills लिखा हुआ दिखाई देगा. इसके नीचे आपको Credit Card Bill Payment का ऑप्शन दिखाई देगा. जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. आपको उस पर क्लिक करना है.

Credit Card Me Paise Kaise Dale

#4-ADD New पर क्लिक करें

बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एड न्यू कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है. फिर नया पेज खुल जायेगा.

Credit Card Me Paise Kaise Dale

#5-कार्ड नंबर डालें

ऐड न्यू पर क्लिक करते ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर को डालना होगा.जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के सभी अंको को डाल देंगे आपको कंफर्म करने का ऑप्शन दिखाई देगा.इसके बाद आपको बकाए राशि को टाइप करना होगा और पे बिल पर क्लिक करना होगा.

Credit Card Me Paise Kaise Dale

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे(Credit Card Ki Payment Kaise Kare)

हम आपको 5 तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के बिल्स को भर सकते हैं.

#1-बैंक जाकर क्रेडिट कार्ड का बिल भरें

यह क्रेडिट कार्ड का बिल भरने का ऑफलाइन तरीका है. इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा. बैंक पहुंचने के बाद आप बैंक कर्मचारी को अपने क्रेडिट कार्ड के बिल की जानकारी दे सकते हैं. उन्हें अपने क्रेडिट अकाउंट के बारे में बताना होगा और और बकाया राशि को जमा करना होगा. आप फॉर्म भर कर बकाया राशि को जमा कर सकते हैं.

#2-चेक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल भरें

यह भी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को जमा करने का ऑफलाइन तरीका है. इसके लिए भी आपको बैंक जाना होगा. आपकी जो भी बकाया राशि है आप उसे चेक के माध्यम से भी भर सकते हैं.

#3-गूगल पे से क्रेडिट कार्ड का बिल भरें(Google Pay Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare)

यह क्रेडिट कार्ड का बिल भरने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से बिल भरने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है. क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से गूगल पे को डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपको गूगल पर कहा होम दिखाई देगा.
  • जिसमें आपको पे बिल्स पर क्लिक करना होगा.
  • पे बिल्स पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड जिस भी बैंक या कंपनी का है उसको सिलेक्ट करना होगा.
  • फिर आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें तीन ऑप्शंस दिखाई देंगे.
  • पहले ऑप्शन पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और दूसरे बॉक्स में आपको अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार नंबर डालने होंगे. कई स्थिति में आपको अपने क्रेडिट कार्ड के पूरे नंबर डालने पड़ सकते हैं.और आप चाहें तो तीसरे बॉक्स में अपना निकनेम भी डाल सकते हैं.
  • इसके बाद गूगल पे खुद-ब-खुद अकाउंट को डिडक्ट कर लेगा. और आपको आपकी जितनी बकाया राशि चुकानी है वह राशि को डालना होगा और पे पर क्लिक करना होगा.
  • पे पर क्लिक करने के बाद आपको अपने यूपीआई पासवर्ड को भी डालना होगा और आपकी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट हो जाएगी.

इस तरीके से पेमेंट करने पर आप की बकाया राशि आपके क्रेडिट कार्ड में 48 घंटों के भीतर पहुंच जाएगी.

#4-क्रेड एप से क्रेडिट कार्ड पेमेंट करें(Cred App Se Credit Card Payment Kaise Kare)

यह क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने वाली सबसे बेस्ट ऐप है. यह ऐप आपको समय-समय पर आप की बकाया राशि और ड्यू डेट की जानकारी भी देती रहती है. इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यदि आप इस ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक के साथ रिमोट पॉइंट भी मिलते हैं.

  • सबसे पहले क्रेड एप को आपको डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड क्रेड एप में ऐड करना होगा.
  • फिर ऐप खुद-ब-खुद आप की बकाया राशि को डिटेक्ट कर लेगा.
  • फिर आपको पे मोर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • और आपकी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट हो जाएगी.

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करे

क्रेडिट कार्ड के बिल का पता करने का सबसे आसान तरीका है आपको क्रेड ऐप को उपयोग में लाना चाहिए. क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने के कई तरीके हैं. हम आपको एक-एक के सभी तरीकों की जानकारी दे रहे हैं. क्रेडिट कार्ड का बिल का करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए. हम सबसे पहले क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने के तरीका क्रेड ऐप के जरिये बता रहे हैं.

#1-क्रेडिट कार्ड का बिल क्रेड ऐप से पता करें

यह क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से बिल पता करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का होना ज़रूरी है. क्रेड ऐप से बिल पता करने के लिए आपको निम्नलिखित तरीके हैं.

#1-क्रेड ऐप को डाउनलोड करें

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल पर नज़र नहीं रख पा रहे हैं या आपको नहीं पता कितना बिल आ रहा है तो आपको क्रेड ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए. क्रेडिट ऐप को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

#2-मोबाइल नंबर से लॉग इन करें

आपका क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक का क्यों न हो आपको क्रेड ऐप का क्रेडिट कार्ड बिल पता करने में बहुत मदद करेगा. ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा.

#3-क्रेडिट कार्ड ऐड करें

लॉग इन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज में नीचे कार्ड का आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही कार्ड के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपको ऊपर ऐड कार्ड का आप्शन दिखाई देगा आपको उसमें क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के नंबर और आपकी जानकारी को डालना होगा.

#4-खुद ब खुद कर लेगा डिटेक्ट

इसके बाद आपको उसी पेज पर क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा. जिसमें आपको नीचे Unbilled का विकल्प दिखाई देगा. इस तरीके से आप क्रेडिट कार्ड का बिल जान सकते हैं.

#2-नेट बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड का बिल पता करें

यह तरीका भी ऑनलाइन है इस तरीके से बिल पता करने के लिए आपके पास लॉग इन आईडी और पासवर्ड का होना ज़रूरी है. नेट बैंकिंग के जरिये क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने के लिए आपको अपने बैंक से सम्बंधित ऐप को डाउनलोड करना ज़रूरी है.

  • ऐप को डाउनलोड करें.
  • लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
  • फिर स्टेटमेंट में आप क्रेडिट कार्ड का बिल पता कर सकते हैं.

#3-फोन पे के जरिये क्रेडिट कार्ड का बिल जानें

यह भी क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल पता कर सकते हैं. इस तरीके बिल पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले फ़ोन पे ऐप को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर की मदद से ऐप में लॉग इन करें.
  • इसके बाद आप ऐप के होम पेज में पहुंचे जायेंगे.
  • जहाँ आपको रिचार्ज एंड पे बिल्स का आप्शन दिखाई देगा.
  • इस आप्शन के नीचे आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको कार्ड ऐड करना होगा.
  • कार्ड ऐड करने के बाद अलाव(Allow) पर क्लिक करें.
  • जैसे ही Allow करते ही क्रेडिट कार्ड बिल पता चल जायेगा.

क्रेडिट कार्ड में पैसे जमा कैसे करें(

क्रेडिट कार्ड में पैसे जमा कैसे करें(Credit Card Me Paise Kaise Dale)

credit card me paise kaise jama kare का जवाब हम यहाँ स्टेप बाय स्टेप देने की कोशिश की है.क्रेडिट कार्ड में पैसे डालना काफी आसान काम है. आप या तो जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है उसके ऐप की मदद से पैसे डाल सकते हैं और थर्ड पार्टी ऐप की मदद से क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं. हम यहां थर्ड पार्टी ऐप की मदद से पैसे डालना सिखा रहे हैं.

#1-Mobikwik App डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको Mobikwik App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है.

#2-लॉग इन करें

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर से लॉग और वेरीफाई करना है.OTP भेजा जायेगा आपको उसे डालना होगा.

#3-All Services पर क्लिक करें

इसके बाद आपको होम पेज पर सबसे नीचे All Services का आप्शन दिखाई देगा.आपको उसमें पर क्लिक करना है और फिर नए पेज पर कई विकल्प दिखाई देंगे.

#4-Credit Card Zone पर क्लिक करें

आपको पेज को थोडा सा स्क्रॉल करना और Credit card Zone पर क्लिक करना है.आपको सबसे पहले ही क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का आप्शन दिखाई देगा.

#5-Add Card पर क्लिक करें

आपको इसमें क्लिक करना है और Add Card पर क्लिक करना है.अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डालना है. इसके बाद ऐप खुद से आपका क्रेडिट कार्ड बिल फेच कर लेगा.फिर UPI की मदद से क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं.

credit card ka paisa kaise jama Karne का उपरोक्त तरीका सबसे आसान है. आप चाहे तो बैंक जाकर भी क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा कर सकते हैं.

Credit Card Ki Payment Kaise Kare

क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने से जुड़े सवाल

क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप क्रेड है. यह ऐप समय-समय पर आपको आपकी बकाए राशि और ड्यू डेट की जानकारी तो देती ही है साथ ही हिडेन चार्जेस और पेमेंट करने पर कैशबैक रीवार्ड प्वाइंट्स भी देती है.

क्या मुझे अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा भुगतान करना चाहिए?

जी हां आपको अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा भुगतान करना चाहिए. वरना आपको सालाना आधार पर 40% से ज्यादा का ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें,Credit Card Ki Payment Kaise Kare, क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डालें,Credit Card Me Paise Kaise Dale कि जानकारी को विस्तार से बताने की कोशिश की है. हमने गूगल पे से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे,फोन पे से क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैसे करें और Cred App Se Credit Card Payment Kaise Kare विषय को भी कवर किया है. यदि लेख को पढ़ने के बाद भी आपके किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं.