एटीएम से पैसे कैसे निकाले,Atm Se Paise Kaise Nikale: वैसे तो एटीएम से पैसे निकालना काफी आसान काम है, लेकिन देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो एटीएम से पैसे ना निकालने जैसी परेशानियों से झूझते हैं. आपका एटीएम कार्ड किसी भी बैंक का क्यों ना हो, लेकिन एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया लगभग एक समान ही होती है.
यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि आपको अगर एक गाड़ी चलानी आ जाए, तो आप आसानी से दूसरी कंपनियों की गाड़ी को भी चला लेते हैं. इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट की मदद से ATM से पैसे निकालना सिखाएंगे.
लोग गूगल पर एक ही सवाल को अलग अलग तरीके से पूछते हैं. जैसे कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले, ATM Se Paise Kaise nikale या debit card se paise kaise nikale इन सब का जवाब एक ही होगा जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे. हम आपको Dusron Ke Atm Se Paise Kaise Nikale की जानकारी भी देंगे.
वैसे तो दूसरों के ATM कार्ड से पैसे निकालना संविधानिक तौर पर अपराध है, लेकिन यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्तों के ATM कार्ड से पैसे निकलना चाहते हैं तो पहले आपको उनसे आज्ञा लेनी पड़ेगी. साथ ही कुछ ऐसी जानकारी जो कि एक तौर से व्यक्तिगत होती है आपको वह भी हासिल करनी पड़ेगी.
इस लेख में हम आपको हर प्रकार से एटीएम से पैसे निकालना सिखाएंगे. हम आपको mobile se atm se paise kaise nikale का तरीका बताएंगे और साथ ही हम आपको mobile otp se paise kaise nikale का तरीका भी सिखाएंगे. आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को ध्यान से अपनाएं. यदि आप किसी भी प्रकार की कोई गलती करते हैं तो आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की संभावना है. इसलिए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
एटीएम से पैसे कैसे निकालें(ATM Se Paise Kaise Nikale)
एटीएम से पैसे निकालना काफी आसान काम है. खाताधारक कई तरीकों से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. हम आपको हर तरीके से ATM से पैसे निकालने का तरीका नीचे बता रहे हैं.
#1-नजदीकी किसी भी बैंक के ATM जाएं
यह तरीका सबसे कॉमन और आसान होने के साथ ही ATM से पैसे निकालने का सबसे पुराना तरीका है. इस तरीके से पैसे निकालने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का होना ज़रूरी है. इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक के ATM में जाना होगा. हमने यहां SBI ATM का उदाहरण लिया है आप इसी तरीके से किसी ही ATM से पैसे निकाल सकते हैं.
#2-मशीन में डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड डालें
नजदीकी एटीएम पहुंचने के बाद आपको मशीन में अपना कार्ड इंसर्ट करना होगा यानी कार्ड को मशीन में डालना होगा. इसके बाद आपको कार्ड को रीड करने के लिए मशीन में ही छोड़ देना होगा. ध्यान रहे कार्ड को जबरदस्ती नहीं निकालना है.
#3-बैंकिंग का विकल्प चुनें
जब आप कार्ड को रीड करने के लिए मशीन में डालते हैं तो आपको स्क्रीन पर कैसे विकल्प दिखाई देते हैं लेकिन आपको बैंकिंग के विकल्प को चुनना होगा.
ऊपर बैंकिंग का विकल्प चुनने के बाद आपको सामने फिर से नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको भाषा चुनने का विकल्प दिखाई देगा. आपको अपनी सहूलित के अनुसार इंग्लिश या फिर हिंदी भाषा का चुनाव करना होगा. हम यहां इंग्लिश भाषा का चुनाव कर रहे हैं आप भी इंग्लिश के सहारे आगे बढ़ सकते हैं.
#5-नंबर इंटर करें
भाषा चुनने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको 10 से 99 से बीच किसी भी दो नंबर को इंटर करने को कहा जायेगा. आप अपनी मर्जी से 11,12,13 कुछ भी नंबर इंटर कर सकते हैं. यह आपके ATM का पिन नहीं है यह बस कोई रोबोट तो ATM मशीन से पैसे निकाल रहा है चेक करने के लिए किया जाता है. कोई भी 2 अंकों के नंबर डालने के बाद आपको एस के विकल्प क्लिक करना है.
#6-अपना ATM पिन डालें
दो अंकों के नंबर डालने के बाद आपको अपने ATM के पिन को इंटर करना होगा. यह चार अंकों का होता है. इसे किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें.
#7-कैश Withdrawal पर क्लिक करें
ATM पिन डालने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें कई सारे आप्शन होंगे लेकिन आपको Cash Withdrawal के विकल्प को चुनना है.
#8-खाते का प्रकार चुनने
ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपने खाते का प्रकार चुनना होगा. आपका खाता यदि करंट अकाउंट है तो आपको करंट पर क्लिक करना होगा. अक्सर आम भारतीयों का खाता Saving अकाउंट ही होता है करंट अकाउंट किसी कंपनी का होता है. यहां आपको सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
#9-रकम इंटर करें
सेविंग खाता का चुनाव करने के बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं वो रकम को इंटर करना होगा यानि पैसे कितने चाहिए वो लिखना होगा. अमाउंट इंटर करने के बाद आपको यस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ATM से पैसे निकलने शुरू हो जायेंगे या आपको आवाज़ आनी शुरू हो जाएगी. अब आप अपना ATM कार्ड निकाल सकते हैं और पैसे भी.
यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही तो आप विडियो में भी देख सकते हैं.
दूसरों के एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले(Dusron Ke Atm Se Paise Kaise Nikale)
हम सिलसिलेवार तरीके से आपको दूसरों के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने सिखा रहे हैं. आप एक एक स्टेप को फॉलो करें. यह तरीके निम्नलिखित है.
#1-दूसरों के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का ऑनलाइन तरीका
इस कैटेगरी के अंदर हम आपको ऑनलाइन पैसे निकालने के तरीके बताएंगे जो भी निम्नलिखित है.
फोन पे से दूसरों के एटीएम से पैसे निकाले
यह तरीका आसान होने के साथ-साथ किफायती भी है. इस तरीके से दूसरों के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट का होना जरूरी है. साथ ही आपको दूसरे के एटीएम का पिन का पता होना भी जरूरी है. यदि वह आपका रिश्तेदार या दोस्त है तो आप उसके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को भी साथ में रख सकते हैं. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आपका ओटीपी आएगा जिसकी मदद से आप पैसे निकालने में सक्षम होंगे.
#1-फोन पे डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा. वहां आपको फोन पे सर्च करना होगा. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर फोन पर डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा. आपको उसे डाउनलोड करना होगा और ऐप को इंस्टॉल करना होगा.
#2-मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें
यह स्टेप काफी महत्वपूर्ण है. ध्यान नहीं आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करना है बल्कि आप जिस किसी के भी एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं. आपको उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर को फोन पे पर रजिस्टर्ड करना है. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए एक ओटीपी भेजा जाता है क्योंकि बैंक ओनर के खाते से लिंक नंबर पर ही भेजा जाता है. इसलिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी साथ में रखना होगा.
#3-यूपीआई आईडी बनाएं
अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि आप अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर लिया होगा. अब आपको यूपीआई पिन क्रिएट करना है. यूपीआई पिन क्रिएट होने के बाद आपको होम पेज पर ही पैसे निकालने का ऑप्शन दिख जाएगा. आप चाहे तो यह पैसे फोन पे के वॉलेट में भी रख सकते हैं. वरना आप इन पैसों को अपने किसी दूसरे खाते या किसी दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
गूगल पे से दूसरों के एटीएम से पैसे निकाले
जो दूसरों के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का दूसरा सबसे आसान और किफायती तरीका है. इस तरीके से पैसे निकालने का तरीका लगभग फोन पे से पैसे निकालने जैसा ही है.
- आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से गूगल पे को डाउनलोड करना होगा.
- उसके बाद जिसका एटीएम कार्ड है उसके नंबर से आपको अपने मोबाइल में गूगल पे रजिस्टर करना होगा.
- उसके बाद आपको यूपीआई आईडी क्रिएट करनी होगी.
- फिर आपको एप के होम पेज पर ही अलग-अलग माध्यम से पैसे ट्रांसफर और निकालने के तरीके मिल जाएंगे. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तरीके से पैसे निकाल सकते हैं.
#2-दूसरों के एटीएम से पैसे निकालने का ऑफलाइन तरीका
दूसरों के एटीएम से पैसे निकालने का ही यह ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से पैसे निकालने के लिए आपको नजदीकी एटीएम जाना होगा. साथ ही आपको जिस किसी के भी एटीएम से पैसे निकालने हैं उसका पिन का पता होना बहुत जरूरी है. एटीएम पिन के बिना आप दूसरों के एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. यदि आपको पिन मालूम है तो दूसरों के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का तरीका निम्नलिखित है.
- सबसे पहले नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम जाए.
- एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को इंसर्ट करें.
- इंसर्ट करने के बाद आपको स्क्रीन पर भाषा चुनने का विकल्प दिखाई देगा.
- आप अपने अनुसार और सहूलियत को देखते हुए कोई भी भाषा चुन लें.
- इसके बाद आपको अकाउंट सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपका खाता भी कैटेगरी का होगा आप उसके के अनुसार सेविंग खाता, करंट खाता और करंट खाते में से किसी एक को चुने.
- खाता टाइप चुनने के बाद स्क्रीन में आपको पैसे कितने निकालने हैं वह संख्या को एंटर करना होगा.
- इतना करने के बाद आपको अंत में एटीएम का पिन एंटर करना होगा.
- एटीएम का पिन एंटर करने के बाद मशीन से पैसे निकल जाएंगे.
डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें(Debit Card Se Paise Kaise Nikale)
- सबसे पहले आपको नजदीकी किसी भी बैंक के ATM जाना होगा.
- इसके बाद आपको ATM मशीन में डेबिट कार्ड इन्सर्ट करना होगा.
- डेबिट कार्ड इन्सर्ट करने के बाद आपको भाषा चुननी होगी.
- भाषा का चुनाव करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. आपको Withdrawal विकल्प को चुनना होगा.
- फिर नए पेज में आपको पैसे निकालने के अमाउंट को भरने का विकल्प दिखाई देगा. आपको जितना पैसा निकालना है आप टाइप कर सकते हैं.
- टाइप करने के बाद आपको YES और NO के विकल्प में से YES के विकल्प को चुनना होगा.
- फिर नए पेज आपको अपने डेबिट कार्ड का पिन डालना होगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपकी ट्रांजैक्शन प्रोसीड हो गयी है लिखा हुआ दिखाई देगा.
- आपको अपना ATM कार्ड निकालने को बोला जायेगा.
मोबाइल ओटीपी से पैसे कैसे(Mobile OTP Se Paise Kaise Nikale)
यहां आपको मोबाइल OTP से पैसे निकालना सिखायेंगे. हम यहां SBI का उदाहरण ले रहे हैं आप किसी अपने बैंक से इसी प्रकार पैसे निकाल सकते हैं.
- सबसे पहले आपको SBI योनो को डाउनलोड करना होगा.
- इसके आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा.
- फिर आपको ऐप के होम पेज पर ही Yono कैश का विकल्प दिखाई देगा और आपको उस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें ATM ट्रांजैक्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको जितने पैसे निकालने हैं वो अमाउंट इंटर करना होगा.
- इसके बाद आपको योनो पिन सेट करना होगा वो 6 अंकों का. इस पिन को याद रखना है और यह एक बार ही उपयोग हो सकता है.
- इसके बाद नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स दिखाई देगी.
- फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा और फिर से आपके मोबाइल में OTP भेजा जायेगा.
- इसके बाद आपको नजदीकी SBI ATM जाना होगा. फिर आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं YONO कैश के विकल्प को चुनना होगा.
- फिर आपको SMS में प्राप्त पिन को इंटर करना होगा और कन्फर्म के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अमाउंट इंटर करना है जितना आपने योनो में इंटर किया था और फिर आपको यस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको वो कोड डालना है जिसे आपने योनो ऐप में बनाया था.
- अब आपके के पैसे ATM से निकल जायेगा.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने दूसरों के एटीएम से पैसे निकालने के तरीकों,Dusron Ke Atm Se Paise Kaise Nikale को विस्तार से बताने की कोशिश कीजिए. यदि हमारे बताए गए तरीकों को पढ़ने के बाद भी आपको दूसरों के एटीएम से पैसे निकालने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट करके हमें अपनी परेशानी बता सकते हैं.
यदि आपको पसंद आया और आपकी परेशानी दूर करने में सक्षम रहा हो तो आप लेख को दूसरों के साथ शेयर करें. बैंकिंग से संबंधित कोई भी सवाल को हमारे तक पहुंचाने के लिए गूगल पर जाकर सवाल के बाद kreditkar लिखकर सर्च करें. आपका सवाल हमारे तक पहुंच जाएगा. या कमेंट में अपना सवाल छोड़ दें.