लोन के लिए नहीं करनी पड़ेगी मस्कत, एक मिस कॉल पर मिलेगा 14 लाख का लोन| SBI Me Pension Loan Kaise Le In Hindi 2022

पढ़ने का समय 6 मिनट

SBI Me Pension Loan Kaise Le In Hindi 2022, SBI Pension loan Hindi, SBI पेंशन लोन के लिए कैसे करें अप्लाई, SBI में पेंशन लोन कैसे लें

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे SBI Pension Loan के बारे में, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने खाताधारकों के लिए खास ऑफर पेश किया है।


बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोन स्कीम को सुविधाजनक और आसान बना दिया है। SBI Pension loan in hindi स्कीम की मदद से सीनियर सीटिजन अपनी जरूरतों के मुताबिक आसानी से SBI से लोन ले सकते हैं।

SBI में पेंशन लोन कैसे लें (SBI Me Pension Loan Kaise Le In Hindi 2022)

SBI Me Pension Loan Kaise Le In Hindi 2022
SBI Me Pension Loan Kaise Le In Hindi 2022

देश का सबसे बड़ा बैंक पेंशन लोन ऑफर करता है. इस लोन की ब्याज दर अन्य बैंक के मुकाबले काफी कम होती हैं. सरकारी कर्मचारियों को ये लोन चुटकियों में मिल जाता है. यदि आपको SBI Me Pension Loan Kaise Le In Hindi 2022 की पूर्ण जानकारी चाहिए. आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा. अंत में SBI Me Pension Loan Kaise Le की जानकारी आपको मिलेगी.

SBI Pension Loan क्या है ( SBI Pension Loan in hindi)

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) रिटायर्ड कर्मचारियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेंशन लोन (SBI Pension loan) उपलब्ध कराता है, आप भी अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए बड़ी आसानी से इस पेंशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक पेंशन लोन योजना (State Bank of India Pension Loan Scheme) के तहत एसबीआई 9.75 प्रतिशत ब्याज दर पर यह लोन सुविधा देता है। यह लोन आसान, बिना किसी परेशानी के आपको अपने बच्चे की शादी का खर्च, अपने सपनों का घर खरीदने, सफर पर जाने या मेडिकल जरूरतों को पूरा करने में बेहद मददगार साबित हो सकता है।

SBI Pension Loan के फायदे क्या–क्या हैं (SBI Pension Loan Benifits in hindi)

  • रीपेमेंट पीरियड

सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स के लिए-

72 वर्ष की उम्र तक 60 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 14 लाख रुपये तक का लोन,

72-74 वर्ष की उम्र में 48 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 12 लाख रुपये तक का लोन, और

74-76 वर्ष की उम्र में 24 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 7.5 लाख रुपये का लोन मिल सकता है।

डिफेंस पेंशनर्स के लिए-

56 साल से कम उम्र में 84 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 14 लाख रुपये तक का लोन,

58-72 साल की उम्र में 60 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 14 लाख रुपये तक का लोन,

72-74 साल की उम्र में 48 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 12 लाख रुपये तक का लोन, और

74-76 साल की उम्र में 24 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 7.5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

फैमिली पेंशनर्स के लिए-

72 साल की उम्र तक 60 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 5 लाख रुपये तक का लोन,

72-74 साल की उम्र में 48 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 4.5 लाख रुपये तक का लोन, और

74-76 साल की उम्र में 24 महीने के रीपेमेंट पीरियड के साथ 2.5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

  • कम ब्याज दरें

एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan) की ब्याज दरें 9.75% प्रति वर्ष से शुरू होती जो की अन्य लोन की तुलना में कम है।

  • घर बैठे करे आवेदन

लोन के लिए आवेदन महज एक फोन कॉल से किया जा सकता है। इसके अलावा मिस्ड कॉल या एसएमएस के जरिए भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। एसबीआई को महज एक नंबर 7208933142 पर मिस्ड कॉल करना है, इसके बाद बैंक की तरफ से कॉलबैक आएगा और लोन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

SBI Pension Loan – ब्याज और शुल्क (SBI Pension Loan – Interest and Fees in hindi)

  • ब्याज दरें – 9.75% से 10.35% प्रति वर्ष
  • लोन राशि – ₹14 लाख तक
  • लोन अवधि – 84 महीनों तक
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 0.50% से 1% + GST
  • प्री-पेमेंट फीस – प्री-पे राशि का 3% फुल रीपेमेंट के समय अधिकतम उम्र 78 वर्ष

SBI Pension Loan के लिए कैसे अप्लाई करें (SBI Me Pension Loan Kaise Le In Hindi 2022)

अगर आप पेंशन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 डायल कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप बैंक के संपर्क केंद्र से कॉलबैक हासिल करने के लिए 7208933142 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं।

SBI Pension Loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility for SBI Pension Loan in hindi)

  • केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए-

पेंशनर की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।

आवेदक की पेंशन, लोन मिलने से पहले और लोन के भुगतान तक SBI के अकाउंट में आनी चाहिए।

पेंशन देने वाली संस्था से लिखित में ये जमा कराना होता है की लोन का भुगतान होने तक आवेदक का पेंशन अकाउंट SBI से किसी अन्य बैंक में ट्रान्सफर नहीं किया जाएगा।

  • डिफेंस पेंशनर्स के लिए

आवेदक नौसेना, सेना और वायु सेना, तटरक्षक बल, अर्धसैनिक बल (CRPF, CISF, BSF , ITBP, BSF), राष्ट्रीय राइफल्स और असम राइफल्स आदि सशस्त्र बलों का पेंशनर होना चाहिए।

आवेदक का पेंशन अकाउंट SBI में होना चाहिए।

लोन प्रक्रिया के समय आवेदक की अधिकतम आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।

  • फैमिली पेंशनर्स के लिए

फैमिली पेंशनर्स में वे लोग शामिल होते हैं, जो पेंशनभोगी की मौत के बाद उनकी जगह पेंशन लेते हैं। फैमिली पेंशनर की अधिकतम आयु 76 वर्ष होनी चाहिए।

SBI Pension Loan लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज (What are the documents required to get SBI Pension Loan in hindi)

  • प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
  • प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
  • प्रूफ ऑफ़ इनकम (Latest Pension Payment Slip) आपको देना पड़ेगा।

sbi pension loan kitne din me milta hai ?

SBI Pension Loan आपको तुरंत मिल सकता है यदि आप लोन के पात्र हो तो, लेकिन आपके बैंक खाते में पैसे आने में एक सप्ताह तो लग सकता है.

SBI Pension loan form kaise bhare ?

SBi Pension Loan Form Bharne ke लिए आपको हमारे दूसरे लेख को पढ़ना होगा वहां हमने स्टेप बताये हैं जिन्हें फॉलो कर कर सकते हैं.

और पढ़ें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं नहीं मिलती किसी अन्य बैंक के कार्ड पर

SBI Prime Credit Card की पात्रता, फायदें और विशेषतायें

जानिए SBI के 10 कार्ड्स के शुल्क और चार्जेज