अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से पाकिस्तान की दशा अच्छी नहीं है। लगातार बढ़ती बिजली की मांग और पर्याप्त सप्लाई ना होने के कारण पाकिस्तान सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई बार उसकी तरह इस बार भी पाकिस्तान सरकार की तरफ से बिजली का रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया, इस बात की जानकारी दी पाकिस्तान के पावर मिनिस्टर खुर्रम दस्तगीर ने। आइए जानते हैं क्या होंगे नए रेट? और आम जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है?
क्या होंगे बिजली के नए रेट?
बीते मंगलवार को पाकिस्तान के पावर मिनिस्टर खुर्रम दस्तगीर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजली के रेट में 7.90 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। आपको बता दें कि पावर मिनिस्टर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेट को एक साथ लागू नहीं किया जाएगा बल्कि धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टॉप 3 धमाकेदार स्कीम, निवेशकों को मिला दुगुने से ज्यादा का रिटर्न
तीन चरणों में बढ़ाए जाएंगे बिजली के दाम
पहले चरण में 26 जुलाई से रेट बढ़ा दिया गया है जो कि है 3.50 रुपए प्रति यूनिट।
दूसरे चरण में अगस्त महीने की से बिजली के दामों में इजाफा किया जाएगा, जोकि होगा 3.50 रुपए प्रति यूनिट का।
फिर अक्टूबर महीने से 0.91 रुपए प्रति मिनट का दाम फिर से बढ़ाया जाएगा। ऐसा मानना है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से इन चरणों में रेट इसलिए बढ़ाए गए हैं ताकि गरीब उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो।
बिना कुछ किये क्रेडिट कार्ड से चालाकी से कमायें हज़ारों रुपये
अक्टूबर से कितना करना होगा बिजली का प्रति यूनिट भुगतान
बिजली के दामों में हुए इजाफे के बाद अक्टूबर से प्रति यूनिट बिजली का रेट बढ़ कर 24.8 रुपए तक पहुंच जाएगा। पावर मिनिस्टर ने यह भी बताया कि पहले 3 महीने हो सकता है कंज्यूमर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़े, लेकिन ऐसी संभावना है कि बाद में बिजली का रेट कम हो सकता है।
नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, 7 स्टेप्स में मिलेगा एडुकेशन लोन
पाकिस्तान सरकार ने रखा गरीबों का ध्यान
पाकिस्तान सरकार की तरफ से ऐसे कंज्यूमर्स का ध्यान भी रखा गया है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। दी गई जानकारी के अनुसार जो लोग 100 यूनिट से कम बिजली की खपत हर माह करते हैं उन पर बढ़ाए गए दाम नहीं लागू होंगे। इतना ही नहीं 101 से 200 यूनिट खर्च करने वाले कंज्यूमर्स पर भी यह दाम नहीं लागू किए जाएंगे। इस तरह से गरीब उपभोक्ताओं के ऊपर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा। कीमतें बढ़ने के बाद अब कंज्यूमर्स को सोच समझकर बिजली का उपयोग करना पड़ेगा।