आजकल लोग डिजिटल पेमेंट को प्रेफरेंस दे रहे हैं, यूपीआई के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करना काफी आसान हो गया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2016 में लांच होने वाला यूपीआई पेमेंट आज देश का सबसे पॉपुलर पेमेंट ऑप्शन है। UPI के माध्यम से पेमेंट करने के लिए UPI ID की आवश्यकता होती है।
बनाई जा सकती हैं एक साथ कई UPI ID
अब एक व्यक्ति अपनी कई यूपीआई आईडी बना सकता है और इन्हें अलग-अलग बैंक अकाउंट से जोड़ सकता है। Google pay या Phone pay के यूजर्स एक ही ऐप पर अलग-अलग UPI ID को ऐड कर सकते हैं।
शादीशुदा लोगों की खुल गई लॉटरी, सरकार दे रही है ₹72000, जानिए स्कीम की डिटेल
पड़ सकते हैं मुश्किल में
जब कोई यूज़र Google pay या Phone pay पर अपना UPI ID क्रिएट करता है तो एड्रेस अलग-अलग होता है, लेकिन यही एड्रेस कई बार मुश्किल की वजह बन जाता है। किसी भी व्यक्ति के लिए अलग-अलग UPI ID याद रखना काफी मुश्किल हो सकता है। और जरा सी गलती यूजर्स पर भारी पड़ सकती है, उसके अकाउंट का पैसा किसी और अकाउंट में ट्रांसफर भी हो सकता है।
ये है बच्चों के लिए LIC की बेस्ट स्कीम, सुरक्षित होगा भविष्य
क्या है UPI ID?
UPI एक बैंकिंग सिस्टम है जिसकी सहायता से पेमेंट एप्लीकेशंस पर पैसों के ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। UPI का फुल फॉर्म है यूनिफाइड पेमेंट सर्विस (unified payment service), ये एक तरह का एड्रेस होता है जो आपकी पहचान करता है। हर व्यक्ति का यूनीक UPI ID होता है, जो उसके ईमेल या फोन नंबर को मर्ज करके पेमेंट ऐप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट होता है।
Google pay का UPI ID साधारण तौर पर manpreet523@okaxis जैसा होता है।
Phone pay का UPI ID 8524xxx@ybI की तरह होता है। अलग-अलग UPI ID को डिलीट भी किया जा सकता है आइए जानते हैं इसका तरीका
क्रेडिट कार्ड बिल न भरने पर क्या होगा, हैरान कर देगा जवाब
Google pay पर UPI ID डिलीट करने का आसान तरीका
- Google pay ऐप को ओपन करें।
- ऊपर की तरफ Profile ऑप्शन दिखाई पड़ेगा।
- Profile पर क्लिक करने के बाद आपको Bank account विकल्प पर जाना होगा।
- जिस Bank account ऑप्शन को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Manage UPI ID का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी सभी UPI ID नजर आ जाएंगी जिस UPI ID को आप को डिलीट करना है, उसकी सीध में आपको डिलीट बटन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें आपकी UPI ID डिलीट हो जाएगी।
Phone pay पर कैसे डिलीट करें UPI ID
- ऐप को ओपन करें।
- ऊपर लेफ्ट साइड दिए गए Profile ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको बैंक अकाउंट दिखाई देंगे, उस एकाउंट पर क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
- यहां सभी UPI ID दिखेंगे जिसके सी ध में डिलीट बटन नजर आएगा, आप उस UPI ID को डिलीट कर सकते हैं जिसका आपको आगे उपयोग नहीं करना है।
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि ऑनलाइन पेमेंट करते समय हर चीज डबल चेक कर ले उसके बाद ही पेमेंट कंफर्म करें इससे आपका पैसा गलत अकाउंट में जाने से बच जाएगा।