ये है बच्चों के लिए LIC की बेस्ट स्कीम, सुरक्षित होगा भविष्य|lic baby girl plan in hindi

लगभग हर पेरेंट्स अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, इसलिए उनके नाम पर अच्छी जगह पर निवेश करते रहते हैं और आए दिन नई स्कीमों के बारे में भी पता लगाते रहते हैं। माता- पिता के द्वारा किया गया ये निवेश आगे चलकर उनकी पढ़ाई में काफी सहायता करता है। बच्चों के अच्छे फ्यूचर  के लिए LIC में बहुत सी स्कीम है, जिसमें आप निवेश करके अपने बच्चों का फ्यूचर सुरक्षित कर सकते हैं।

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करें इस प्लान में

lic baby girl plan in hindi
lic baby girl plan in hindi

LIC देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है जिस पर आज लाखों-करोड़ों लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं। बच्चों के लिए LIC में एक बेहद खास पॉलिसी है जो “न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ( New Children Money Back Plan) के नाम से जानी जाती है। इस प्लान की पूरी डिटेल इस प्रकार से है:

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान की पॉलिसी की अवधि होती है 25 वर्ष तक। इसमें मैच्योरिटी की रकम इंस्टॉलमेंट में प्रोवाइड कराई जाती है। इसके तीन इंस्टॉलमेंट होते हैं जो इस प्रकार से हैं –

  • पहला इंस्टॉलमेंट: बच्चे के 18 वर्ष के होने पर।
  • दूसरा इंस्टॉलमेंट: जब बच्चा 20 वर्ष का होता है।
  • तीसरा इंस्टॉलमेंट: जब बच्चा 22 वर्ष का होता है।

अब इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को 48 घंटे मुफ्त मिलेगा ईलाज, सरकार ने की नई योजना की घोषणा  

क्या है उम्र सीमा?

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान बच्चों के लिए बेहद खास है, बात करें न्यूनतम उम्र सीमा की तो 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए ये प्लान खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस बीमा में कम से कम एक लाख रुपए का निवेश करना होता है और अधिक से अधिक निवेश की कोई सीमा नहीं है।

अकाउंट से पैसे कट गए हैं, लेकिन ATM से कैश नहीं निकाल पाए हैं? तो ये है वापस पाने का तरीका

पॉलिसी की खास बात

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी की खास बात यह है कि पॉलिसी में 60% पैसा मनी बैक के रूप में मिलता है और बकाया 40% मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ मिलता है।

मात्र 350 रूपए में खरीदें कमर्शियल लैंड, जानें कम रूपये में लैंड खरीदने के सुपरहिट तरीके के बारे में

पॉलिसी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • इस पॉलिसी को खरीदने के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है, इसके साथ ही बीमा धारक का मेडिकल भी लगता है।
  • आपको अगर अपने बच्चे के लिए  न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान खरीदना है तो आप इसे किसी भी LIC ब्रांच में जाकर या LIC एजेंट से संपर्क करके खरीद सकते हैं।
  • आपको सिर्फ डेढ़ सौ रुपए की रोजाना की सेविंग करनी होगी। 25 वर्ष की इस पॉलिसी में कुल 14 लाख रूपए जमा करने होते हैं और पॉलिसी मैच्योर होने पर कुल 19 लाख रुपए मिलते हैं।
  • किसी भी परिस्थितिवश अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उस समय तक जमा की गई इंस्टॉलमेंट का 105% भुगतान किया जाता है।

ATM कार्ड पर मिलता है 5 लाख का मुफ़्त इंश्योरेंस, बैंक नहीं देते इसकी जानकारी, जानिए क्लेम का तरीका

Leave a Comment