HDFC bank account close application in Hindi, HDFC बैंक के खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन
दोस्तों यदि आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं और आप HDFC का खाता बंद करवाना चाहते हो तो, ये लेख आप के लिए बड़ा कामगार सिद्ध हो सकता है. इस लेख में आपको HDFC बैंक खाते को बंद कराने के लिए एप्लीकेशन के फ़ॉर्मेट दिए गये हैं. आप उन्हें देखकर HDFC bank account close application in Hindi को लिख सकते हैं.
तो आज हम आपको बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखनी है । उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर आपको देंगे.
बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सैंपल 1
एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन(HDFC bank account close application in Hindi)

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
HDFC बैंक
विकास नगर ,पंजाब
विषय :- बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय ,
निवेदन है कि मेरा नाम राहुल है, आपकी एचडीएफसी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाते को बंद करने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद / या मेरे इस बैंक खाते ( AC /N लिखें और IFSC ) में देने की कृपया करे।
आपका विश्वासी
राहुल
खाता संख्या :-
मोबाइल न० :-
हस्ताक्षर :-
इस तरह लिखें No Dues के लिए एप्लीकेशन, चुटकियों में मान जायेगा बैंक मैनेजर
सैंपल 2
एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन(HDFC bank account close application in Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
HDFC बैंक
रोहिणी दिल्ली
विषय :- बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपके बैंक में पिछले तीन सालों से है। लेकिन कुछ कारणवश अब मैं खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पा रहा हूं। इसलिए मैं अपना बचत खाता बंद करना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि तुरंत मेरा खाता बंद कर दिया जाए और बकाया राशि मुझे नकद के रूप में प्रदान की जाए।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या :-
मोबाइल न० :-
हस्ताक्षर :-
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की सबसे आसान एप्लीकेशन
सैंपल 3
एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन(HDFC bank account close application in Hindi)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
HDFC बैंक
तिलक नगर सोनीपत
विषय- वेतन खाता बंद करना
सर/मैडम,
मेरा एचडीएफसी बैंक शाखा में एक वेतन खाता है और मैं यह पत्र आपसे अपना वेतन खाता बंद करने के लिए अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं क्योंकि मैं इस खाते को नौकरी छूट जाने के कारण से संचालित करने में असमर्थ हूं । मैं इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हूं। खाता ______ (नाम) के नाम पर है।
खाता विवरण निम्नलिखित हैं:
खाता संख्या: ____________
शाखा का नाम: ____________
IFSC कोड: ____________
मैं आपसे खाता बंद करने का अनुरोध करता हूं।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी
नाम=
खाता संख्या =
मोबाइल न० =
हस्ताक्षर =