इस तरह लिखें No Dues के लिए एप्लीकेशन, चुटकियों में मान जायेगा बैंक मैनेजर ǀNo Dues Application For Bank In Hindi

No Dues Application For Bank In Hindi, बैंक की नो ड्यू एप्लीकेशन

दोस्तों हम सभी को कभी न कभी बैंक से ऋण लेने की ज़रुरत पड़ती ही है. हम लोन को व्याज अनुसार चूका भी देते हैं लेकिन हमारा काम यही पर समाप्त नहीं हो जाता है. इसके बाद हमें बैंक से No dues करना भी ज़रूरी होता है. जिससे हमारा लोन खाता बंद कर दिया जाता है और फ्यूचर में हमें लोन में आसानी होती है.

हम इस पोस्ट के माध्यम से ये जानेंगे अगर आपने भी होम लोन, बाइक, कार या पर्सनल लोन लिया है और अपना लोन चुका दिया है तो बैंक से No dues एप्लीकेशन कैसे लिखे ये जानेंगे।

वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद पायें ₹12,000 मासिक पेंशन, जानें LIC की ज़बरदस्त स्कीम के बारे में

No Dues एप्लीकेशन कैसे लिखें(No Dues Application For Bank In Hindi)

No Dues Application For Bank In Hindi
No Dues Application For Bank In Hindi

NO Dues एप्लीकेशन लिखना आसान होने के साथ कठिन भी है. आपको नीचे तीन सैंपल दिए गये हैं. आपको नाम और बाकि पर्सनल जानकारी को बदलकर अपनी जानकारी डालनी होगी. आप नीचे सैंपल को हुबहू कॉपी कर सकते हैं.

SBI Prime Credit Card की पात्रता, फायदें और विशेषतायें

सैंपल 1

No Dues एप्लीकेशन कैसे लिखें(No Dues Application For Bank In Hindi)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक,

विकास नगर पंजाब

विषय: वाहन लोन खत्म होने पर प्रमाण-पत्र के संबंध में।

महोदय,

मैं आपके बैंक में बचत / चालू खाता संख्या….. (खाता संख्या) का धारक हूं। मुझे आपके बैंक द्वारा 40000 रुपये का वाहन ऋण दिया गया था और पुनर्भुगतान की अवधि 5 वर्ष और ब्याज दर 9 प्रतिशत प्रति वर्ष थी।

इस ऋण की अंतिम किस्त का भुगतान मेरे द्वारा समय पर कर दी गयी है। अब इस ऋण के लिए कुल देय राशि का भुगतान किया जा चूका है। मैं इस आवेदन के साथ पासबुक और अंतिम किश्त रसीद की प्रतियां संलग्न कर रहा हूं।

अतः आप से अनुरोध है कि मेरे वाहन लोन के लिये प्रमाण-पत्र जारी करें। यह दस्तावेज मेरे पंजीकृत पते पर भेजे जा सकते हैं।

सधन्यवाद।

आपका विश्वासी,

ग्राहक का नाम …

पता …

ईमेल…

स्लाइस क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले

सैंपल 2

No Dues एप्लीकेशन कैसे लिखें(No Dues Application For Bank In Hindi)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

(बैंक का नाम)

(शाखा का पता)

दिनांक:

विषय: होम लोन खत्म होने पर प्रमाण-पत्र के संबंध में।

आदरणीय सर/मैडम,


मैंने आपके संस्था से घर बनाने / खरीदने के लिए लोन प्राप्त किया था। आपके द्वारा स्वीकृत होम लोन के तहत कुल राशि ……….. (ऋण राशि) थी।

मेरे द्वारा सभी किश्तों का भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया गया है। अब, मुझे …………………. (संपत्ति बेचने, रिकॉर्ड आदि हेतु -अपने उद्देश्य लिखें) के लिए प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। 

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपा मेरे होम लोन के लिए प्रमाणपत्र जारी करें। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका ग्राहक,

नाम …

पता …

ईमेल…

संपर्क नंबर …

तारीख…

बस एक मिस कॉल से केनरा बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें

सैंपल 3

No Dues एप्लीकेशन कैसे लिखें(No Dues Application For Bank In Hindi)

सेवा में ,                                                                              

  श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम , पता )

विषय:पर्सनल लोन खत्म होने पर प्रमाण-पत्र के संबंध में।

महोदय,

 मैंने आपके बैंक से पर्सनल लोन लिया था जिसकी समय सीमा 5 वर्ष थी मेरे द्वारा लोन की सारी ब्याज चुका दी गयी हैं । पिछले माह ही मैंने आपने लोन की अंतिम क़िस्त चुका दी है।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपा मेरे पर्सनल लोन के लिए प्रमाणपत्र जारी करें। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद।

आपका आभारी,

नाम…

पता…

संपर्क न…

दिनांक…

Leave a Comment