एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले(5तरीके)ǀ HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale

HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale, एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें : आज के डिजिटल युग में बैंक से जुड़े काम करना न केवल आसान है बल्कि किफायती भी है. डिजिटल युग में हमें बार-बार बैंक के चक्कर कटाने की ज़रूत भी नहीं है. हम अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से घर बैठें-बैठें बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में हम आपको hdfc bank statement kaise nikale के 5 सबसे आसान तरीकों की जानकारी देंगे साथ ही hdfc बैंक स्टेटमेंट निकालने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे.

यदि आप भी अलग-अलग तरीकों से hdfc bank ka statement kaise nikale के बारे में जानना चाहते हैं तो ये लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए. इस लेख में आपको एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालना सीखाया जायेगा.

HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale
HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale

यदि आप बिना किसी रुकावट और त्रुटि के एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो लेख में बताये गये एक-एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें.

अनुक्रम दिखाएं

एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें (HDFC Bank Statement Kaise Nikale)

हम एक-एक करके एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के सभी तरीकों की जानकारी दे रहे हैं. जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं.

#1-इंटरनेट बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालें

अपने HDFC नेट बैंकिंग में लॉग इन करें – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/

(HDFC Bank Ki Statements Internet Banking Se Nikale
HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale
  • कस्टमर आई डी आपको बैंक पासबुक में मिल जाएगी.
  • लॉग इन करने के बाद आपका Dashboard खुल जायेगा और आपको Account Summary >> Enquire पर क्लिक करें.
(HDFC Bank Ki Statements Internet Banking Se Nikale
HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale
  • अब अपने स्टेटमेंट की अवधि सेलेक्ट करें.
(HDFC Bank Ki Statements Internet Banking Se Nikale
HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale
  • यदि आपके HDFC अकाउंट में ईमेल रजिस्टर्ड है, तो आपको HDFC बैंक स्टेटमेंट ईमेल प्राप्त होगा।

#2-SMS द्वारा HDFC बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें

एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाना होगा और आपको वहां पर जाकर‘txn’ टाइप करना होगा.

फिर आपको इस मैसेज को 5676712 पर भेजना होगा. मैसेज भेजने की कुछ ही सेकंड के भीतर आपको आपके पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी मैसेज में प्राप्त हो जाएगी.ध्यान रहे इस तरीके से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

#3-मिस्ड कॉल से HDFC बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें

यह भी एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने के ऑफलाइन तरीकों में से एक है. इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है. आप अपने सामान्य फोन से भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800-270-3355 पर कॉल करनी होगी. रिंग होने के बाद आपका कॉल खुद-ब-खुद कट जाएगा. इसके कुछ ही सेकंड के भीतर आपको मैसेज के माध्यम से आपके कुछ पुराने ट्रांजैक्शंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

#4-एटीएम से एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें

यह भी एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने के ऑफलाइन तरीकों में से एक है, लेकिन इसके लिए आपको अपने घर से बाहर निकलना पड़ेगा. आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक के एटीएम जाना होगा. नजदीकी एटीएम पहुंचने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को मशीन में इंसर्ट करना होगा.

इंसर्ट करने के बाद आपके सामने पिन डालने का विकल्प आएगा. आपको अपना पिन डालना होगा और कुछ ही देर बाद आपके सामने स्क्रीन पर कई सारे विकल्प आएंगे जिसमें से आपको स्टेटमेंट वाले विकल्प का चुनाव करना होगा.

#5-एप्लीकेशन एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालें

इस तरीके से एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा. आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए आप एक एप्लीकेशन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. स्टेट बैंक की एप्लीकेशन को आपको बैंक के कर्मचारी को देना होगा. वह आपको स्टेटमेंट निकाल दे देंगे.

#6-नेट बैंकिंग से एचडीएफसी किस डेट में निकाले

जो एचडीएफसी की स्टेटमेंट निकालने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप और इंटरनेट का होना अति आवश्यक है. उसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर से एचडीएफसी बैंक की ऐप को डाउनलोड करना होगा.

  • डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में लॉग इन करना होगा.
  • यदि आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं पता तो आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं.
  • लॉगइन करते ही आप ऐप के होम पेज पर होंगे. होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे.
  • आपको स्टेटमेंट के विकल्प का चुनाव करना होगा. स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर आप डेट डाल सकते हैं जब से जब तक कि आपको स्टेटमेंट चाहिए.
  • इसके बाद आपको स्टेटमेंट को डाउनलोड करना होगा.

इससे भी पढ़ें-एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के 1000 कैश पॉइंट पर मिलते हैं हज़ार रुपये

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड

बैंक अपने खाताधारकों की सुरक्षा के लिए स्टेटमेंट को पासवर्ड से सुरक्षित रखते हैं. लेकिन यह सुविधा कई खाताधारकों के लिए परेशानी बन जाती है. यदि आपने एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया है और आपको उस पीडीएफ को खोलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप उस पीडीएफ हो कस्टमर आईडी के जरिए खोल सकते हैं. आपकी जो भी कस्टमर आईडी होगी वही आपके एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट के पीडीएफ का पासवर्ड भी होगा.

एचडीएफसी बैंक का अकाउंट नंबर कैसे निकाले(HDFC Bank Ka Account Number Kaise Nikale)

यदि आपने अभी-अभी एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खुलवाया है और आपको अपने अकाउंट नंबर की जानकारी नहीं मिल पा रही है तो आप निम्नलिखित तरीकों से मदद से अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं. वैसे तो एचडीएफसी बैंक का अकाउंट नंबर निकालने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको सबसे सरल और प्रमाणित तरीकों की जानकारी दे रहे हैं.

#1-वेलकम किट

जब भी आप किसी भी बैंक में नया अकाउंट खोलते हैं तो आपको बैंक की तरफ से एक वेलकम किट दी जाती है. वेलकम किट की मदद से आप एचडीएफसी बैंक का अकाउंट नंबर निकाल सकते हैं.

#2-चेक बुक

एचडीएफसी बैंक में खाता धारकों को कई प्रकार के दस्तावेज प्रदान करता है. या दस्तावेज वेलकम किट के साथ दिए जाते हैं. आपको वेलकम किट में चेक बुक भी दी गई होगी. आप चेक बुक की मदद से भी एचडीएफसी बैंक का अकाउंट नंबर निकाल सकते हैं.

#3-पासबुक

एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों पासबुक भी प्रदान करता है. पासबुक के पहले पेज पर ही आपके बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई होती है. जिसमें आपका अकाउंट नंबर भी शामिल है. आप पासबुक की मदद से भी एचडीएफसी बैंक का अकाउंट नंबर निकाल सकते हैं.

HDFC bank private hai ya sarkari..?

HDFC बैंक पूरी तरह से प्राइवेट बैंक है. इसमें सरकार का किसी भी प्रकार कोई अधिकार नहीं है लेकिन यह बैंक RBI की निगरानी में काम करता है.

HDFC bank ka malik kaun hai

HDFC बैंक की स्थापना हसमुख पारेख ने की थी और बैंक के पहले CEO आदित्य पुरी थे जिन की वहज से HDFC एक ब्रांड बन सका.

मैं एचडीएफसी ऐप में अपना बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकता हूं?

आपको सबसे पहले ऐप को लॉगइन करना होगा. आप चाहे तो मोबाइल नंबर से भी लॉगिन कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद आपकी होम पेज पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको स्टेटमेंट वाले ऑप्शन का चुनाव करना है. इसके बाद आपको उस डेट को डालना है जहां से जहां तक की आपको स्टेटमेंट चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने hDFC bank statement kaise nikale कैसे निकालने की जानकारी को विस्तार से बताने की कोशिश की है. यदि उसके बावजूद भी कोई चीज हमसे छूट गई है तो आप उसकी जानकारी हमें कमेंट सेक्शन में जाकर दे सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment