क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं(5टिप्स)|Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं,Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye: देश में 8 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्ड धारक है. इन सभी क्रेडिट कार्ड धारकों को यह मालूम है कि क्रेडिट कार्ड से अनलिमिटेड खरीदारी और पेमेंट नहीं की जा सकती हैं. कई बार हमें ऐसी चीजें पसंद आ जाती है जिनकी कीमत हमारी क्रेडिट लिमिट से बाहर होती है. ऐसे वक्त में हमें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की जरूरत महसूस होती है.

यदि हम पहले से ही अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर रखें तो हमें जरूरत के वक्त निराश नहीं होना पड़ेगा. क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के कई तरीके हैं. आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके आसानी से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.

Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye
Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए बैंक कई सारे पैरामीटर्स को चेक करते हैं. यदि कोई कस्टमर बैंक द्वारा निर्धारित किए गए सभी पैमानों में फिट बैठता हैं तो बैंक उसकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ा देता है.

क्रेडिट कार्ड के लाभ भी बहुत है साथ ही क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी कई हैं. इसलिए लिमिट बढ़ाना फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों हो सकता है.

अनुक्रम दिखाएं

क्रेडिट लिमिट क्या है?

कार्ड लिमिट या सीमा, क्रेडिट कार्ड की वह अधिकतम धन राशि होती है जिसे हम बिना पेनल्टी या अतिरिक्त शुल्क के खर्च कर सकते हैं. यानि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों द्वारा क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर दी जाने वाली वो अधिकतम सीमा जिस पर कंपनियां किसी भी प्रकार की पेनल्टी या कोई शुल्क वसूलती हैं.

क्रेडिट लिमिट कैसे निर्धारित की जाती है

जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपकी क्रेडिट सीमा को तय करता है. यह सीमा कई बिंदुओं के आधार पर निर्धारित की जाती है जो कि नीचे दिए गए हैं.

  • आपकी वार्षिक आय
  • आपकी उम्र
  • वर्तमान में आप पर कितना कर्ज है
  • आप कहां और किस कंपनी में काम करते हैं
  • आप किस शहर में रहते हैं
  • आपका क्रेडिट इतिहास
  • आपके क्रेडिट स्कोर
  • आपका क्रेडिट में नाम

आप जब पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तब स्वभाविक तौर पर आपका नाम क्रेडिट पर नहीं होता है. ऐसे में आपको जो क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाएगा उसकी लिमिट काफी कम होगी. ऐसा इसलिए भी है बैंक पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होता है कि जो पैसा क्रेडिट कार्ड की सीमा के तौर पर दिया जा रहा है उसे ग्राहक चुका पायेगा की नहीं.

कम क्रेडिट लिमिट की सबसे खास बात यह है कि यह लंबे वक्त के लिए लो नहीं रहने वाली. जब आप क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग करना शुरू करेंगे और पूरी बकाया राशि वक्त पर चुकाएंगे तो बैंक आपको आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का विकल्प देगा.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं(Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye)

अब तक आप यह जान चुके हैं कि कहीं लिमिट क्या होती है और अब जानेंगे किक्रेट लिमिट को कैसे बढ़ाया जाए.

#1-क्रेडिट कार्ड के नियमित इस्तेमाल से

यदि आप क्रेडिट कार्ड का नियमित इस्तेमाल करते हैं और उसकी पूरी बकाया राशि को समय पर चुकाते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का विकल्प दे सकता है. यहां पर ध्यान दें आपको कभी भी अपनी क्रेडिट लिमिट की पूरी राशि को खर्च नहीं करना है. शुरुआत में आपको अपने क्रेडिट लिमिट का 30 परसेंट से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना आपकी क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ेगी.

#2-अपनी कमाई की स्टेटमेंट को अपडेट करें

ऐसा होने की संभावना बहुत ज्यादा है कि जब आपने क्रेडिट कार्ड बनाया हो उस वक्त आपकी सैलरी कम हो, लेकिन कुछ वक्त बाद आपकी सैलरी में इजाफा हो जाए और आपने अपनी सैलरी बढ़ाने की जानकारी बैंक को नहीं दी हो. यदि आपने भी ऐसा ही किया है तो आप अपने इनकम की स्टेटमेंट को बैंक में सबमिट कर सकते हैं और अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर कर सकते हैं.

#3-बैंक से करें लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट

ऐसा बहुत कम बार होता है कि कोई कार्ड धारक बैंक से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट करता है तो बैंक उस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दें. तो आप सीधे बैंक से भी क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. आप चाहे तो नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग के जरिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

#4-नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें

यदि आपके पास पहले से क्रेडिट कार्ड है और उसकी क्रेडिट लिमिट कम है. आप लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो आप नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आपने कम केडिट लिमिट वाले कार्ड का नियमित इस्तेमाल किया होगा और पूरी बकाया राशि को वक्त पर भरा होगा तो आपको नया क्रेडिट कार्ड ज्यादा लिमिट के साथ ऑफर किया जा सकता है.

#5-बकाया राशि को समय पर चुकाएं

अपनी क्रेडिट लिमिट को बेहतर करने का सबसे सही तरीका बकाया राशि को समय पर चुकाना है. यदि आप वक्त पर अपनी बकाया राशि नहीं छुपाते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर खराब होने की गुंजाइश बढ़ जाती है. कोशिश करें अपने क्रेडिट कार्ड बिल्स को ड्यू डेट से पहले चुका दे. इससे बैंक आपकी पैसे चुकाने की क्षमता को जांच पाएगा और बैंक का विश्वास आप पर बढ़ता जाएगा जिस के बाद आपको पहले की तुलना में ज्यादा क्रेडिट लिमिट का कार्ड ऑफर किया जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा होने के लाभ

  • एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बरकरार रखने से क्रेडिट कार्ड की लिमिट तो बढ़ती ही है साथी लंबे समय में अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं. ज्यादा क्रेडिट लिमिट का मतलब है बैंक आप पर ज्यादा विश्वास करता है साथ ही बैंक आपके साथ डील करने को सुरक्षित और भरोसेमंद समझता है. यह चीज आपको भविष्य है होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य प्रकार के लोन लेने में काफी मदद कर सकता है.
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर ज्यादा होगा और क्रेडिट लिमिट भी ज्यादा होगी तो आप लोन लेते वक्त इंटरेस्ट रेट में भी नेगोशिएट कर सकते हैं.
  • ज्यादा क्रेडिट लिमिट का लाभ आप किसी भी प्रकार की हेल्थ इमरजेंसी के वक्त भी उठा सकते हैंऔर इमरजेंसी के दौरान आपको किसी और के आगे हाथ भी नहीं फैलाने पड़ेंगे.
  • इसके साथ ही आपको एयरपोर्ट लाउंज पर फ्री एंट्री, मूवी टिकट, शॉपिंग वाउचर और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे लाभ भी प्राप्त होते हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं(SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के कई तरीके हैं. हम एक-एक कर के उन जानकारी दे रहे हैं.

  • मेल के जरिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.
  • ग्राहक एसएमएस के जरिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाई जा सकती है.
  • नेट बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा सकती है.
  •  प्री-अप्रूव्ड ऑफर के जरिये भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए(HDFC Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye)

आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट 4-5 तरीकों से बढ़ा सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं.

  • आप अपने इंक्रीमेंट जानकारी बैंक को देकर लिमिट बना सकते हैं.
  • आप बैंक की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करके लिमिट बढ़ा सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को ड्यू डेट से पहले चुकाकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.
  • अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 परसेंट से कम इस्तेमाल करके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • प्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड बनवाने के ऑफर को स्वीकार कर लिमिट बढ़ाएं.
  • बैंक से कांटेक्ट करें और उनसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बनाने की रिक्वेस्ट करें.
  • नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लिमिट बढ़ाएं.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे चेक करें

क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक करने के कई तरीके हैं आप घर बैठे- बैठे भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक कर सकते हैं.

  • जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड हो जाता है तो बैंक के एग्जीक्यूटिव आपको आपकी फ्रेंड लिमिट की जानकारी देते हैं.
  • जब क्रेडिट कार्ड आपके घर डिस्पैच होता है तो उसके साथ जो डॉक्यूमेंट आते हैं. उसमें क्रेडिट लिमिट की जानकारी दी गई होती है.
  • आज की बैंकिंग एडवांस हो चुकी है इसलिए आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक कर सकते हैं.
  • आपका क्रेडिट कार्ड जिस भी बैंक का है उस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट जान सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड बन जाने के कितने समय बाद लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है

यदि आपको जो क्रेडिट कार्ड मिला है उसकी क्रेडिट लिमिट कम है और आप उसकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाना चाहते हैं. तो आपको 6 महीने तक इंतजार करना होगा और इन 6 महीनों के दौरान आपको टाइम पर अपनी बकाया राशि को भरना होगा.साथ ही आपको अपनी क्रेडिट लिमिट का केवल 30% ही इस्तेमाल करना होगा. आपको अपना क्रेडिट कार्ड नियमित तौर पर 6 महीने तक इस्तेमाल करना होगा. इससे बैंक का आप पर भरोसा बढ़ेगा और जब 6 महीने बाद आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको बड़ी ही लिमिट प्राप्त होगी.

Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से जुड़े सवाल

क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में कितना समय लगता है?

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने में 7 से 15 दिन का वक्त लगता है.

क्या मेरी क्रेडिट सीमा बढ़ाने से मेरे स्कोर में मदद मिलेगी?

जी बिल्कुल आप ज्यादा क्रेडिट लिमिट के साथ अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा और घटा दोनों ही कर सकते हैं. यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा होगी तो आप उसका 30% इस्तेमाल करने पर आपको ज्यादा राशि मिलेगी जिससे आपको क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक कर सकता हूं?

जी हां आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं.

एक अच्छी क्रेडिट सीमा क्या है?

एक अच्छी क्रेडिट सीमा वह है जिसमें आपको आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करने पर पेनल्टी देने की जरूरत है और न ही किसी प्रकार के इंटरेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ती है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए(Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye) की जानकारी को डिटेल में देने की कोशिश की है. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताएं. यदि कोई सवाल हो तो आप अपने सवाल भी हमसे पूछ सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

5 thoughts on “क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं(5टिप्स)|Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye”

  1. hello kamal joshi
    kya aapko finace niche kay liy hindi content writer chahiy
    Spicily credit card niche kay liy , ya kisi aur finance topic aur Category kay liy jaisay ,loan ,insurance , mutual funds , etc
    आप contant का sample मेरे blog पर देख सकते है !
    सर मेरे email का first later Small है !

    Reply
    • अभी तो नहीं चाहिए भाई लेकिन भविष्य में आपके ज़रूर कांटेक्ट करूँगा.

      Reply
      • ok
        thanks
        आपके reply देने के लिए, मुझे काफी अच्छा लगा के आपने तुरंत Response दिया
        आप in Future mujhay mail कर सकते है !
        या मेरे sample blog के द्वारा भी आप कांटेक्ट कर सकते है !

        Reply
  2. मैं “क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्या होती है?” पर जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट के लिए अपनी ईमानदारी से प्रशंसा व्यक्त करना चाहूंगा। धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment