स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये ǀ Slice Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये, How to increase Slice credit card Limit in Hindi, Slice Credit card Ki limit Kaise Badhaye

क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बढ़वाना चाहते हैं क्रेडिट कार्ड लिमिट का मतलब होता है कि आप कार्ड से कितनी खरीदारी कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक आम तौर पर प्रोफाइल, समय-समय पर पेमेंट, परचेजिंक पावर और क्रेडिट पैटर्न को ध्यान में रखता है। लिमिट बढ़वाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी मायने रखता है। इस पोस्ट के माध्यम  से आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं इस बारे में जानंगे ।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं (Slice Credit Card ki Limit Kaise Badhaye)

अब बात करते हैं कि आप अपने स्लाइस क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ा सकते हैं।

कार्ड कैसे यूज़ करते हैं– अगर आप अपना कार्ड रेगुलर यूज़ करते हैं और अपना बिल टाइम से चुकाते हैं तो बैंक ऑटोमेटिकली आपके कार्ड का क्रेडिट लिमिट बढ़ा देगी। अगर आप अपना बिल टाइम से चुकाते रहेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा और आप बैंक की नजरों में जिम्मेदार कार्डहोल्डर के तौर पर देखे जाएंगे, जिससे कि बैंक आपको हाई क्रेडिट लिमिट ऑफर कर सकते हैं।

क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट डालें– आप अपने बैंक में अपने कार्ड की लिमिट बढ़ाने को लेकर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक को बताना होगा कि आप लिमिट क्यों बढ़वाना चाहते हैं। रिक्वेस्ट आप या तो नेटबैंकिंग के जरिए डाल सकते हैं या फिर बैंक के ब्रांच पर जाकर भी डाल सकते हैं।

इनकम स्टेटमेंट दिखाकर लिमिट बढ़वा सकते हैं– आप बैंक में अपना इनकम स्टेटमेंट डालकर लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपकी इनकम बढ़ी है तो आप नए पेस्लिप वगैरह के साथ अपना क्रेडिट लिमिट बढ़वाने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड भी अपडेट करवा सकते हैं।

नए कार्ड के लिए अप्लाई करें– आखिर में एक नया कार्ड ही लेने के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं। आप अपने कार्ड से ज्यादा के लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हैं, बिल टाइम पर चुकाते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको हाई क्रेडिट वाला नया क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा होने के फायदे क्या हैं (Slice Credit Card Benefits in hindi)

हाई क्रेडिट लिमिट वाले कार्ड के कई फायदे है, जितनी हाई लिमिट होगी, आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो उतना ही कम होगा यानी आपकी लिमिट कितनी है और उसके हिसाब से आप कितना खर्च कर रहे हैं, इसका अनुपात कम होना चाहिए। यह रेश्यो जितना कम होगा आपका CIBIL स्कोर उतना ही हाई होगा।

लोन मिलने में होगी आसानी– आपका क्रेडिट लिमिट जितना ज्यादा होगी, बैंक आपको लोन देने में उतनी ही कम  आनाकानी करेंगे। बैंक हाई क्रेडिट लिमिट वाले कस्टमर्स को वरीयता देते हैं, जिससे उन्हें लोन मिलने में आसानी होती है।

इमरजेंसी वगैरह में मदद मिलती है– हाई क्रेडिट लिमिट होने पर आपको अचानक सामने आई किसी इमरजेंसी को लेकर भरोसा रहता है। मेडिकल इमरजेंसी के दौरान बैंक के द्वारा मदद मिलती है।

कुछ खास फायदे– अकसर बैंक हाई क्रेडिट लिमिट वाले कार्ड्स पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और होटलों में मेंबरशिप जैसे फायदे देते हैं।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन करें(How to apply to enhance credit limit of slice credit card in Hindi )

आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि जरूरी नहीं है आपकी लिमिट बढ़ाई जाए। इसके लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के लिए सही समय का इंतजार करना चाहिए। यह बहुत मायने रखता है। कोशिश करनी चाहिए कि तब अप्लाई करें जब आपको उधार की जरूरत न हो। इससे आप यह दिखा सकते हैं कि आप हर तरह से सक्षम हैं और बैंक पर दबाव बना सकते हैं।

बैंक तभी लिमिट बढ़ाता है जब उसे लगता है कि आपका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इसके लिए आपका रीपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। साथ ही क्रेडिट स्कोर अच्छा होने से लिमिट बढ़नी आसान हो जाती है। आवेदन करने से पहले पूरी योजना तैयार कर लेनी चाहिए।

अगर आपकी सैलरी बढ़ी है तो यह आवेदन करने के लिए अच्छा समय हो सकता है। अप्लाई करते वक्त बैंक को अपनी जरूरतों के बारे में न बताकर यह बताना चाहिए कि आप क्यों क्रेडिट लिमिट बढ़वाने के हकदार हैं। इसके लिए आप अपना पिछला रिकॉर्ड बता सकते हैं। जिसमें समय से पेमेंट, अच्छी खरीदारी, कोई डिफॉल्ट न होना बता सकते हैं।

और पढ़ें

केवल चार स्टेप्स को फॉलो कर बनायें केनरा बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें

इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड