केवल चार स्टेप्स को फॉलो कर बनायें केनरा बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड| Canara Bank Credit Card Apply Online Hindi 

Canara Bank Credit Card Apply Online Hindiǀ केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

दोस्तों क्रेडिट कार्ड आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है। यह आज के इस दौर में बहुत सामान्य है। इसलिए कम से कम एक क्रेडिट कार्ड का होना अति आवश्यक है।

क्रेडिट कार्ड से ना सिर्फ EMI पर वस्तुएँ खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर विभिन्न ऑफर और ऑनलाइन सेल से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यहाँ पर हम जानेंगे की canara bank ka credit card kaise banaye साथ ही canara bank ke credit card ke liye kaise apply karen के बारे में भी जानेंगे, साथ ही केनरा बैंक द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के फायदे

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है (What is Canara Bank Credit Card)

केनरा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कस्टमर को बहुत ही ढेर सारी सुविधाएं और ऑफर प्रदान करता है। ये भी बाकी कार्ड्स की तरह ही फिजिकल कार्ड है और कस्टमर अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की तरह ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप ऑनलाइन अप्लाई करके भी इसे ले सकते हैं। Users इस कार्ड के माध्यम से शॉपिंग, बिल पेमेंट, और मनी ट्रांसफर जैसे और अन्य कई काम कर सकते हैं।

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ( Canara Bank Credit Card apply online hindi)

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करें।

1) सबसे पहले आपको केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाना है, वेबसाइट पर जाने के लिए https://canarabank.com/ पर क्लीक करें।

2) जैसे ही इस लिंक पर आप क्लिक करेंगे एक पेज खुलेगा, इस पेज को आपको स्क्रोल डाउन करके निचे जाना है।

3) उसके पश्चात जैसे ही आप स्क्रोल डाउन करके निचे जाएंगे जिसमे  Online Service Requests  का एक ऑप्शन दिखेगा आपको वहा क्लिक करना है।

4) Online Service Requests पर क्लिक करते ही, एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को आपको भरना है। फॉर्म भरने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Submit पर क्लीक करेंगे आपकी Request Accept हो जाएगी। उसके पश्चात बैंक की तरफ से आपको वेरिफिकेशन कॉल आएगा।

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने योग्य होंगे तो आपको क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिल जाएगा और बैंक का अधिकारी आपके दस्तावेज लेने आपके निवास स्थान पर आएगा।

कुछ दिनों के बाद बैंक द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या–क्या हैं (What are benefits of Canara Bank Credit Card)

मेडिक्लेम इन्शुरन्स

केनरा बैंक होल्डर उचित दरो पर मेडिक्लेम इन्सुरेंस पालिसी का फायदा उठा सकते हैं। इसका प्रीमियम भी काफी कम होता है।

एक्सीडेंट इन्शुरन्स

केनरा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर को इन्शुरन्स भी प्रदान करता है। अगर कार्ड होल्डर की मृत्यु हवाई दुर्घटनाओं मे होती है तो ऐसी स्थिति मे कार्ड होल्डर के परिवार को 8 लाख रुपए का और जीवनसाथी की मृत्यु पर 4 लाख इन्शुरन्स मिलता है।

अगर कार्ड होल्डर अथवा उनके जीवन साथी की मृत्यु किसी अन्य कारण से होती है तो कार्ड होल्डर को 4 लाख और उनके जीवन साथी को 2 लाख रुपए तक का मेडिकल इन्शुरन्स प्राप्त होता है।

एस एम एस अलर्ट

केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत आपको निशुल्क SMS Alert प्रदान किए जाते हैं। इस सर्विस को रेजिस्टर्ड करने पर आपको कार्ड पर लेन-देन अकॉउंट स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस, बिल पेमेंट और भी अन्य जानकारी मिलती है।

कैशबैक और छूट

केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड से कुछ खास और चुनिंदा मर्चेंट को पेमेंट करने पर आपको कैशबैक और पॉइंट मिलते हैं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग करने पर, पेट्रोल लेने पर इत्यादि।

रिवार्ड्स पॉइंट

हर बार जब आप केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं। आप इन रिवार्ड्सपॉइंटस का प्रयोग मुफ्त खरीदारी के लिए या मुफ्त एयर टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं।

ब्याज मुक्त क्रेडिट

क्रेडिट कार्ड खरीद और बिक्री की एक सुनिश्चित अवधि होती हैं। जिसके दौरान खरीदारी करने पर कोई भी ब्याज नहीं लगता है जैसे यह अवधि 50 दिनों की हो सकती है।

यात्रा सुविधा

क्रेडिट कार्ड आपकी यात्रा को और अधिक सुखद यात्रा बनाता है जैसे किसी विशेष हवाई अड्डे पर लाउंज की सुविधा, प्राथमिकता चेकिंग और बोर्डिंग की सुविधा, अत्यधिक सामान पर छूट या नि:शुल्क सुविधा प्रदान करता है।

अतिरिक्त लाभ

केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड में कार्डधारक की आकस्मिक मृत्यु होने पर इन्शुरन्स कवर मिलता है, कार्डधारक द्वारा खरीदे गए वस्तुओं के जल जाने इत्यादि पर इन्शुरन्स कवर मिलता है। इस प्रकार बिना कोई बीमा कराये इंश्योरेंस कवर मिलता है।

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है (Who can apply for Canara Bank Credit Card)

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना जरूरी है।

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी (Documents required to avail Canara Bank Credit Card)

Identity Proof

पासपोर्ट (Passport)

पैन कार्ड (Pan Card)

आधार कार्ड (Aadhar Card)

वोटर कार्ड (Voter Card)

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

Address Proof

पैन कार्ड (Pan Card)

आधार कार्ड (Aadhar Card)

वोटर कार्ड (Voter Card)

राशन कार्ड (Ration Card)

 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट (Property Registration Document)

 बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (Bank Account statement)

Income Certificate

Form16, Salary Slip, Bank Statement – 3 महीनों से ज़्यादा पुराना नही होना चाहिए।