आईसीआईसीआई बैंक का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(3तरीके)ǀ ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale

आईसीआईसीआई बैंक का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, iCICI bank ka statement kaise nikale: डिजिटल दौर में बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं. देश का कोई भी व्यक्ति आज घर बैठे-बैठे बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है. इसके लिए उसे बैंक के चक्कर काटने की ज़रूरत भी नहीं है.

ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale

इस लेख में हम आपको देश के सबसे एडवांस बैंक की स्टेटमेंट निकालना सिखायेंगे. आप हमारे बताये हुए तरीके से कुछ मिनटों के भीतर ही ICICI Bank Ki Statement निकाल सकते हैं. हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आईसीआईसीआई बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालना सिखायेंगे.

आईसीआईसीआई बैंक का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale)

इस लेख में ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale के तीन सबसे आसान तरीके के बाताएं गये हैं. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तरीके से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत होगी. लेख में हमने बिना इंटरनेट के स्टेटमेंट निकालने का तरीका भी बताया हुआ है. आप हमारे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

#1-SMS द्वारा ICICI बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें

  • आईसीआईसीआई बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं या SMS भी भेज सकते है।
  • पिछले 3 लेनदेन चेक करने के लिए, आप 9594 613 613 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या आप लेनदेन विवरण प्राप्त करने के लिए ITRAN लिखर 9215 676 766 / 5676 766 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं।

#2-Whatsapp से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट निकालें

  • आप अपने खाते के last 5 transactions देखने के लिए आईसीआईसीआई व्हाट्सएप सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.
  • सबसे पहले अपने फोन में आईसीआईसीआई WhatsApp Banking नंबर को सेव करें – 8640086400
  • फिर Menu टाइप करें और भेजें.
  • ICICI बैंक की तरफ से जबाब में आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे.
  • आपको Account Services आप्शन चुनना होगा.
  • उस नंबर को टाइप करें जिस पर Account Services है और फिर भेजें.
  • फिर Check last 5 transactions आप्शन चुनें और उस नंबर को टाइप करें और भेजें.
  • अब आप पिछले 5 लेनदेन देख सकते हैं.

#3-इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट कैसे निकालें

  • सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के नेट बैंकिग पेज को सर्च करें और वहां से अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल/कॉर्पोरेट बैंकिग पर क्लिक करें. आप चाहे तो हमारे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिससे सीधे लॉग इन पेज पर चले जायेंगे. क्लिक
  • पेज के ओपन हो जाने के बाद आपको यूजरआईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद E-statement पर क्लिक करें.
  • यहां से अपने खाते को सिलेक्ट करके आप अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस जान सकते हैं.
  • इसके अलावा आप यहीं से अपना बैंक स्टेटमेंट भी देख सकते हैं.
  • बैंक स्टेटमेंट में आपको अपने खाते से हुए लेन-देन की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.

#4-i-Mobile ऐप से बैंक स्टेटमेंट निकालें

  • सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
  • इसके बाद चार डिजिट के पिन से ऐप में लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आपको अकाउंट एंड डिपोजिट के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अकाउंट नंबर पर क्लिक करना होगा और एक नया पेज खुल जायेगा जहां पर आपके अंतिम 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
  • पूरे स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए detailed statement के विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहां पर आप डेट और महीने का चुनाव भी कर सकते हैं.
  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करें और व्यू PDF पर क्लिक करें के इससे Email पर भी मंगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-जानें क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ

क्या ई मेल के जरिये भी आईसीआईसीआई बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त की जा सकती है ?

जी हां, आप मेल के जरिये भी ICICI बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी मेल आईडी को बैंक में रजिस्टर करना होगा.

आईसीआईसीआई बैंक की स्टेटमेंट का पीडीएफ(PDF) चेक करने का पासवर्ड क्या होता है ?

आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड आमतौर पर नाम और जन्म तिथि के पहले 4 अक्षरों का संयोजन होता है

मैं एक्सेल में आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

यदि आपको बैंक स्टेटमेंट PDF फॉरमेट में प्राप्त होती है. तो आप PDF convert की मदद से एक्सेल में कन्वर्ट कर सकते हैं.


मैं अपना आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप ऐप और वेब दोनों की मदद से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, पासवर्ड और यूजर आईडी से लॉग इन करें. फिर इसके बाद E-statement पर क्लिक करें फिर आपको अपना अकाउंट नंबर चुनना होगा. अब प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद PDF डाउनलोड करें के आप्शन पर क्लिक करें.

आपको हमारा लेख आईसीआईसीआई बैंक का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale कैसे लगा, इसकी जानकारी हमें आप कमेंट कर के बताएं और यदि हम से कोई चीज़ मिस हो गयी है उसकी जानकारी भी हमें दें. आप हमारे वाट्सऐप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं. आप अपने सुझाव हमें फेसबुक पर भेज सकते हैं.

2 thoughts on “आईसीआईसीआई बैंक का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(3तरीके)ǀ ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale”

Leave a Comment