एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनाएं, HDFC Credit Card Ki EMI Kaise Banaye: HDFC क्रेडिट कार्ड के देश में 1.7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं. इसमें से कई यूजर्स को कई बार क्रेडिट कार्ड की पूरी बकाया राशि को एक साथ न चुका पाने जैसी स्थिति का सामना भी करना पड़ता है.
ऐसी स्थिति में बैंक उन्हें क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को एमआई में चुकाने का विकल्प देता है. बैंक दो प्रकार से HDFC क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में चुकाने का विकल्प कार्डधारकों को देता है.
यदि आप भी HDFC क्रेडिट कार्डधारक है और बकाया राशि को EMI बदलना चाहते हैं तो यह लेख आपके के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको HDFC क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में कन्वर्ट करने के दो तरीकों की जानकारी देंगे.
हम आपको स्क्रीनशॉट की मदद से HDFC क्रेडिट कार्ड राशि को EMI बदलने की जानकारी देंगे. आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर के चुटकियों में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ईएमआई बना सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं आपने HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे जानने के बाद ही क्रेडिट कार्ड बनाया होगा और अब इस्तेमाल कर रहे हैं.
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनाएं(HDFC Credit Card Ki EMI Kaise Banaye)
HDFC क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में बदलने के 2 निम्नलिखित तरीके हैं.
- इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ईएमआई बनायें.
- फ़ोन बैंकिंग की मदद से EMI बनायें.
- कस्टमर केयर में कॉल करके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ईएमआई बनाएं.
#1-इंटरनेट बैंकिंग से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ईएमआई बनाएं
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, सबसे पहले ये देखें कि क्या आपका क्रेडिट कार्ड इस सुविधा से जुड़ी सारी शर्तें को पूरा करता है. इससे जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करने के बारे में आप, नेट बैंकिंग या फोन बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके भी पता लगा सकते हैं.
लॉग इन करें
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या लैपटॉप में HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा. फिर अपने एचडीएफसी नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना होगा.
बैंक में सेविंग खाता न होने पर ऐसे लॉग इन करे
यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड होने के साथ-साथ बैंक में सेविंग अकाउंट भी है तो अप ऊपर बताई गयी प्रोसेस से लॉग इन कर सकते हैं. यदि ऐसा नहीं है तो आपको लॉग इन से थोड़ा सा नीचे Credit card Only के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
कन्वर्ट EMI के आप्शन क्लिक करें
लॉग इन करते ही आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड का पूरा लेन-देन दिखाई देगा. आपको इसके साइड में क्विक लिंक लिखा हुआ दिखाई देगा. आपको क्विक लिंक में तीसरे स्थान पर EMI में कन्वर्ट करने का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है.
कन्वर्ट करें
ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. जिसमें आपको आपकी बकाया राशि को दिखाया गया होगा. ठीक इसी के नीचे आपके मंथली इनस्टॉलमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना होगा.
एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी पिछली लेन देन दिखाई देगी. आपको जिस भी राशि को EMI में बदलना है उसका चुनाव करना होगा.ट्रांजैक्शन का चुनाव करने के बाद आपको कंटिन्यू के विकल्प का चुनाव करना होगा.
समय सीमा चुने
इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आपके सामने कितने महीने की ईएमआई बनानी है का विकल्प दिखाई देंगे. आप अपनी सहूलियत के अनुसार महीनों का चुनाव कर ले. फिर से कंटिन्यू के विकल्प का चुनाव करना होगा.
कंफर्म करें
महीने और ट्रांजैक्शन राशि को चुनने के बाद आपके सामने कंफर्म करने का विकल्प दिखाई देगा. जिसमें आपको आपके क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल दिखाई देगी. डिटेल्स को अच्छे से पढ़ ले और अंत में कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करते. अब आपकी राशि एमआई में कन्वर्ट हो जाएगी.
#2-फोन बैंकिंग की मदद से एचडीएफसी की एमआई बनाएं
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की एमआई बनाने का दूसरा और ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से बकाया राशि को ईएमआई में कन्वर्ट करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है. यह तरीका आसान होने के साथ-साथ काफी किफायती भी है. इस तरीके से आप घर बैठे बैठे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं. कन्वर्ट करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है.
ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर को खोलने के बाद आपको ऊपर सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसमें आपको एचडीएफसी कार्ड लिखना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा. आपके सामने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ऑफिशल एप आ जाएगी और आपको उसे डाउनलोड कर लेना है.
लॉगिन करें
उसके बाद आपको ऐप में मोबाइल नंबर या एमपिन की मदद से लॉगइन करना है. यदि आपने एचडीएफसी एप में यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं बनाया हुआ है तो आप इस तरीके से बना सकते हैं.
तीन डॉट्स पर क्लिक करें
लॉग इन करने के बाद आप ऐप के होम पेज में पहुंच जायेंगे. जहां ऐप के साइड में ऊपर तीन डॉट्स या लाइन्स दिखाई देंगे. आपको उसमें क्लिक करना है.
पे के आप्शन पर क्लिक करें
आपको तीन लाइन्स पर क्लिक करने के बाद एक लिस्ट खुल जाएगी. जिसमें आपको पे के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको EMI में कन्वर्ट करने का आप्शन मिल जायेगा. आपको कितने महीने की और किस राशि को EMI में कन्वर्ट करना है उसका चुनाव करना होगा.
#3-कस्टमर केयर में कॉल करके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ईएमआई बनाएं
यह क्रेडिट कार्ड की EMI बनाने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को ईएमआई बनाने के लिए आपको कस्टमर केयर में कॉल करना होगा. आपको इन नंबर 1800 202 6161 / 1860 267 6161 पर कॉल करना होगा. आपको उन्हें किस राशि को EMI में कन्वर्ट करना है और कितने वक़्त के लिए कन्वर्ट करना है. की जानकरी देनी होगी.
Credit Card बिल्स को EMI में कन्वर्ट करने पर कितना ब्याज देना होता है ?
क्रेडिट कार्ड विल्स को EMI में बदलने पर आपको सालाना 40% से ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है.
क्रेडिट कार्ड की EMI मिस हो जाने पर क्या होगा ?
क्रेडिट कार्ड की EMI मिस हो जाने पर आपको अगली बार और ज्यादा ब्याज देना होगा साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी ख़राब हो सकता है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनाएं, HDFC Credit Ki EMI Kaise Banaye की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. आपको लेख पढ़ने के बाद भी EMI बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट कर के सवाल पूछ सकते हैं.
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी की जानकारी भी कमेंट में दें. यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें.