इंडसइंड बैंक के इस क्रेडिट कार्ड पर मिलता है 25 लाख का बीमा, जानें अन्य लाभ, पात्रता और शुल्क|Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi

Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi, इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लाभ,Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card ke fya

Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi
Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi

दोस्तों! वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सभी बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बेस्ट सुविधाएँ देने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में इंडसइंड बैंक द्वारा भी प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लाभ और सुविधाएँ प्रदान करने के योग्य हैं। अगर आप भी इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लाभ और अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। हमारा दावा है कि इस क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी तरह की जानकारी आपको अवश्य ही मिल जाएगी।

अनुक्रम दिखाएं

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लाभ(Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi)

इस लेख में नीचें आपको Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi को अच्छे से एक्सप्लेन किया है. आप एक-एक लाभ को अच्छे से पढ़ें और समझे. क्रेडिट की खूबियां ही आपको क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए प्रेरित करेगी.

क्रेडिट कार्ड बिल न भरने पर क्या होगा, हैरान कर देगा जवाब

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card in Hindi)

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड दुकान, यात्रा, घर और पार्टी संबंधित कई तरह के प्लान प्रदान करता है। इन प्लान के अंतर्गत डिपार्टमेंटल स्टोर ख़र्च, मूवी टिकट बुकिंग, बिल का भुगतान आदि शामिल हैं। इन सभी सुविधाओं के अलावा आप इस कार्ड के माध्यम से ट्रेवल बीमा कवरेज और कॉन्टैक्टलेस मनी ट्रांसफर का भी लाभ ले सकते हैं।

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लाभ (Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi)

Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi
Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Benefits in Hindi

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड यात्रा, डाइनिंग, लाइफ़स्टाइल और अन्य कई प्रकार के लाभ प्रदान करने के कारण ग्राहकों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं, इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के सभी लाभ के बारे में।

  • प्लैटिनम औरा ऐज वैलकम बेनिफिट: इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा आप भी कई प्रकार के डिस्काउंट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। इन डिस्काउंट वाउचर प्रदान करने वाले ब्रांड में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बाज़ार, जी फ़ाइव, अपोलो फ़ार्मेसी, उबर, ओला आदि शामिल है। हालाँकि वेलकम बेनिफिट केवल कुछ चुनिंदा शुल्क प्लान पर ही उपलब्ध है।
  • प्लैटिनम औरा ऐज ट्रेवल: लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के संदर्भ में इंडसइंड बैंक आपको ट्रेवल इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है। इंडसइंड बैंक द्वारा दिए जाने वाले ट्रेवल प्लस प्रोग्राम के अनुसार सामान खो जाने पर एक लाख रुपया और सामान में देरी हो जाने पर 25 हज़ार रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। इसके अलावा पासपोर्ट खो जाने पर 50 हज़ार और टिकट गुम हो जाने पर 25 हज़ार रुपये का इंश्योरेंस कवर निर्धारित किया गया है। इसके अलावा मिस्ड कनैक्शन की स्थिति में भी 25 हज़ार रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
  • प्लैटिनम औरा ऐज फ्रीडम: इस क्रेडिट कार्ड द्वारा पूरे भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर 1% तक फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त की जा सकती है। उदहारण के तौर पर यदि आप प्रतिमाह 8 हज़ार रुपये पेट्रोल पर ख़र्च करते हैं। तो आप हर महीने 80 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस प्रकार आप हर साल 960 रुपये तक फ्यूल सरचार्ज छूट के माध्यम से बचा सकते हैं।
  • प्लैटिनम औरा ऐज एश्योरेंस: प्लैटिनम औरा ऐज इंश्योरेंस के अंतर्गत आपके क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की जाती है। यदि किसी भी स्थिति में आपका कार्ड गुम या फिर चोरी हो जाता है। तो आप  रिपोर्ट करने के 24 घंटे के भीतर ही इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके कार्ड की डिटेल चोरी हो जाती है तो भी इंडसइंड बैंक द्वारा इंश्योरेंस दिया जाता है। इनके अतिरिक्त एयर एक्सिडेंट जैसी स्थिति में भी 25 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।

क्रेडिट कार्ड बंद की एप्लीकेशन देने के बाद भी नहीं हुआ बंद, तो बैंक को प्रतिदिन देना होगा 500 रूपये जुर्माना, जान लें ये…

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड फ़ीस और शुल्क (Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Fees and Charges)

शुल्कराशि
ज्वाइनिंग शुल्क500 रुपये
वार्षिक शुल्कशून्य
फ़ाइनेंस शुल्क3.83% मासिक, (46% वार्षिक)
                    लेट पेमेंट शुल्क                           स्टेटमेंट बैलेंस के लिए:   100 रुपये तक: शून्य   101 रुपये से 500 रुपये तक:  100 रुपये   501 रुपये से 1,000 रुपये तक: 350 रुपये   1001 रुपये से 10,000 रुपये तक: 550 रुपये   10,001 रुपये से 25,000 रुपये तक: 800 रुपये   25001 रुपये से 50,000 रुपये तक: 1100 रुपये   50,000 रुपये से अधिक: 1300 रूपये

इंडसइंड प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility For Indusind Platinum Aura Edge Credit Card in Hindi)

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित योग्यता और दस्तावेज़ होना ज़रूरी है:

  • आय: नौकरीपेशा और स्वरोज़गार व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रुपये होनी चाहिए।
  • आयु: आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने को दी मंजूरी, UPI ट्रांजैक्शन करने पर कितना लगेगा चार्ज ..इसकी नहीं दी कोई जानकारी

इंडसइंड प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़ (Documents Required For Indusind Platinum Aura Edge Credit Card in Hindi)

इंडसइंड प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनकर्ता को पहचान, निवास और आय प्रमाण पत्र के रूप में निम्नलिखित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे:

  • निजी पहचान प्रमाण पत्र: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, एनआरआई कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड और सरकार द्वारा जारी अन्य फ़ोटो आईडी प्रूफ़।
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली का बिल, राशनकार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़।
  • आय प्रमाण पत्र: पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप, फ़ॉर्म संख्या 16, पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट।

बिना कुछ किये क्रेडिट कार्ड से चालाकी से कमायें हज़ारों रुपये

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card in Hindi)

इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं। ऑफ़लाइन सुविधा के अंतर्गत यदि आप चाहें तो इंडसइंड बैंक के नज़दीकी शाखा में जाकर प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के टोल फ़्री नंबर 1860 267 7777 पर भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। साथ ही इंडसइंड बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फ़ॉर्म भरा जा सकता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा ऐज क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध करवाई है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे में यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा साझा करें।