ICICI Platinum Credit Card Benefits in Hindi,आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ,ICICI Platinum Credit Card ke fayde
वर्तमान समय में, लगभग सभी बैंक ग्राहकों को अपनी तरफ़ आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड की इसी डिमांड के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा भी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। ऐसे में अगर आप भी आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट और अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे। हालाँकि इंटरनेट पर आपको आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड संबंधित कई आर्टिकल मिल जाएंगे। परंतु हमारा विश्वास है कि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल बाक़ी नहीं रह पाएगा। तो चलिए दोस्तों! अब बिना समय बर्बाद किए जानते हैं, आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स आदि के बारे में विस्तार से।
आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ(ICICI Platinum Credit Card Benefits in Hindi)
नीचे आपको ICICI Platinum Credit Card Benefits in hindi को एक-एक कर के एक्सप्लेन किया गया है. आप सभी लाभ को अच्छे से पढ़ें ताकि आप एक बेहतर कार्ड का चुनाव कर सकें. इस कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आईसीआईसीआई की वेबसाइट से हासिल की गयी हैं. यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के अन्य क्रेडिट कार्ड मेक माय ट्रिप क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप आईसीआईसीआई मेक मायट्रिप क्रेडिट कार्ड के लाभ पढ़ें.
आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is ICICI Platinum Credit Card in Hindi)
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी किया गया प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड एक प्वाइंट आधारित कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को अलग अलग प्रकार के ऑफ़र जैसे कि कैश बैक, प्वाइंट गिफ़्ट या वाउचर आदि प्रदान करता है। ग्राहक की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए ही इस कार्ड को इनबिल्ट चिप के आधार पर बनाया गया है। तो आइए जानते हैं, प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के सभी लाभ के बारे में विस्तार से।
आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ (ICICI Platinum Credit Card Benefits in Hindi)
आईसीआईसीआई बैंक अपने प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को ढेरों लाभ प्रदान करता है जोकि इस प्रकार है:
- रिवॉर्ड प्वॉइंट: आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसी भी प्रकार के ख़र्च जैसे कि ट्रैवल, शॉपिंग, डाइनिंग और मूवी टिकट आदि पर रिवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं। बैंक के नियमानुसार आपको प्रति 100 रुपये के ख़र्च पर 2 कैश बैक रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं। सबसे ख़ास बात कि इन रिवॉर्ड प्वॉइंट को आप रिडीम भी कर सकते हैं। इनका प्रयोग आप यात्रा, मूवी टिकट, मोबाइल या अन्य अप्लायंस ख़रीदने के लिए भी कर सकते हैं।
- डाइनिंग डिस्काउंट: आईसीआईसीआई बैंक के क्लीनरी ट्रीट प्रोग्राम के अनुसार आप किसी भी प्रतिभागी रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के अंतर्गत बैंक द्वारा 2500 से भी ज़्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट को शामिल किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा शामिल किए गए इन पार्टनर रेस्टोरेंट की पूरी लिस्ट जानने के लिए आप पर विज़िट कर सकते हैं।
- इन्धन डिस्काउंट: इस कार्ड पर 1% सरचार्ज या 10 रूपये, दोनों में जो अधिक होगा ईंधन भरवाने वो वसूला जायेगा. कार्डधारक HPCL पंप से ईंधन भरवाने पर कुल रकम का 1% तक सरचार्ज में छूट प्राप्त कर सकते हैं. इसका लाभ लेने के लिए पेट्रोल पंप पर भी ICICI की स्वाइप मशीन का होना ज़रूरी है.
- सिक्योरिटी: आईसीआईसीआई बैंक ने प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को एक माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है। इस तकनीक की वजह से ही प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी बनाकर धोखाधड़ी करना भी नामुमकिन है।
- इंटरनेशनल मान्यता: आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वीकृति दी गई है। इसका मतलब यह है कि आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान भी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
- बिना ब्याज के ऋण सुविधा: इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके यदि आप कोई भी ख़रीदारी करते हैं, तो 48 दिनों तक आप के ऋण पर किसी भी तरह का ब्याज़ नहीं लिया जाता है।
- यूटिलिटी बिल का भुगतान: यूटिलिटी बिल का भुगतान करने के लिए भी आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम चिप कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है।
- कैश विदड्रॉल: इस कार्ड का प्रयोग एटीएम से कैश निकालने के लिए भी किया जाता है। हालाँकि नक़द निकासी पर बैंक द्वारा निश्चित ब्याज दर भी वसूल की जाती है।
- अन्य लाभ: प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को आपके परिवार का कोई भी सदस्य सप्लीमेंट्री कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही इस कार्ड का इस्तेमाल वीज़ा और मास्टरकार्ड सुविधाओं के लिए भी उत्तम है।
आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड शुल्क (ICICI Platinum Credit Card Fees and Charges in Hindi)
आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क इस प्रकार है:
शुल्क | राशि |
ज्वाइनिंग शुल्क | शून्य |
सप्लीमेंट्री कार्ड शुल्क | शून्य |
वार्षिक शुल्क | शून्य |
विस्तारित क्रेडिट और नक़द अग्रिमों पर शुल्क | 3.40% मासिक (40.80% वार्षिक) |
आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (ICICI Platinum Chip Credit Card Eligibility in Hindi)
आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित योग्यता होनी ज़रूरी है:
- आयु: आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी आवश्यक है। परंतु एडऑन कार्डधारक के लिए कम से कम 15 वर्ष तक की उम्र होनी ज़रूरी है।
- आय: आवेदनकर्ता के पास आय का पुख़्ता माध्यम होना भी लाज़मी है।
- नागरिकता: आवेदक के पास भारत की राष्ट्रीयता होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर: प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर सही होना भी ज़रूरी है।
- अन्य दस्तावेज़: पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो।
आईसीआईसीआई प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required For ICICI Platinum Chip Credit Card in Hindi)
आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं:
- पहचान प्रमाण पत्र: पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस।
- निवास स्थान प्रमाण पत्र: वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या बिजली का बिल।
- आय प्रमाण पत्र: सैलरी स्लिप, पैन कार्ड, अंतिम दो महीनों की आईटीआर।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको ICICI Platinum Credit Card Benefits in Hindi से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाई है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य साझा करें। हालाँकि हमने इस आर्टिकल को लिखने में पूरी सावधानी बरती है। यदि फिर भी वर्तनी या आंकड़ों संबंधित कोई त्रुटि पाई जाती है तो हम आपसे क्षमा याचना का अनुरोध करते हैं। इसके अलावा यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है।