Indusind Bank Platinum Credit Card Benefits in Hindi,इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ,Indusind Bank Platinum Credit Card ke fayde
वर्तमान समय में, क्रेडिट कार्ड का प्रचलन काफ़ी बढ़ चुका है। लोगों की इसी माँग को ध्यान में रखते हुए इंडसइंड बैंक द्वारा भी कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी इंडसइंड बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने का विचार कर रहे हैं। तो आपको इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के बारे में भी एक बार ज़रूर जान लेना चाहिए। तो दोस्तो! आज के इस ख़ास आर्टिकल में हम आपको इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक उपलब्ध करवा ले जा रहे हैं। हम आशा करते हैं कि इस लेख को अंत तक पढ़ने के पश्चात आपको इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी अवश्य मिल जाएगी।
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ(Indusind Bank Platinum Credit Card Benefits in Hindi)
आपको नीचे सभी लाभ एक-एक कर के एक्सप्लेन किये गये हैं. विस्तार में दी गयी जानकारी आपको यह कार्ड लेना चाहिए या नहीं, निर्णय लेने में सहायता करेगी. इस क्रेडिट कार्ड के लाभ पढ़ने के बाद आप अपनी सहूलियत से ये कार्ड बना सकते हैं.
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Indusind Bank Platinum Credit Card in Hindi)
इंडसइंड बैंक द्वारा जारी किए गए प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को प्रीमियम कार्ड का दर्जा दिया गया है। इस क्रेडिट कार्ड का प्रमुख उद्देश्य अपने ग्राहकों को यात्रा, भोजन और शौपिंग की एक उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान करना है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड जीवन शैली के साथ मनोरंजन के भी ढेरों ऑफ़र प्रदान करता है। मतलब कि प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड द्वारा ग्राहक को मूवी डिस्काउंट, फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलते हैं।
मात्र 350 रूपए में खरीदें कमर्शियल लैंड, जानें कम रूपये में लैंड खरीदने के सुपरहिट तरीके के बारे में
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ (Indusind Bank Platinum Credit Card Benefits in Hindi)
इस क्रेडिट कार्ड द्वारा ग्राहकों को लाइफ़स्टाइल, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट संबंधित कई लाभ प्रदान किए जाते हैं। Indusind Bank Platinum Credit Card Benefits in hindi निम्नलिखित है:
- वेलकम बेनिफिट्स: इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में शामिल होने पर आपको कई प्रकार के वेलकम बेनेफिट मिलते हैं। इन वेलकम बेनिफिट के अंतर्गत अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्वीगी, बिग बाज़ार, जी फ़ाइव, जोमेटो गोल्ड, बीबा ऑनलाइन, ओला, उबर आदि ई- मर्चेंट शामिल हैं। फ़ैशन के क्षेत्र में भी बाटा, विलियम पेन, टाइटन, वीरो मोडा आदि के वाउचर का लाभ मिलता है। इसके अलावा ईज़ीडाईनर, मोंटब्लैंक, ल्यूक्स गिफ़्ट कार्ड, द् पोस्टकार्ड होटल आदि के गिफ़्ट वाउचर भी मिलते हैं।
- रिवॉर्ड प्वॉइंट: यदि कोई ग्राहक डेढ़ सौ रुपया ख़र्च करता है तो उसे 1.5 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का प्रयोग सभी प्रतिभागी मर्चेंट से लिया जा सकता है जिनमें एयरलाइन और होटल सुविधा भी शामिल है।
- एंटरटेनमेंट डिस्काउंट: अगर आप “बुक माय शो” से कोई भी मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको एक टिकट मुफ़्त में दी जाती है। परंतु यह सुविधा केवल 200 रूपये तक की टिकट पर ही लागू है। इससे अधिक क़ीमत वाली दूसरी मूवी टिकट का भुगतान ग्राहक को ख़ुद ही करना होगा।
- भोजन डिस्काउंट: इंडसइंड बैंक द्वारा बोन विंवात कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी रेस्टोरेंट में भी भोजन डिस्काउंट और वाउचर दिए जाते हैं।
- यात्रा बेनिफिट्स: यात्रा बेनिफिट्स के अंदर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंटरी मेंबरशिप लेनी होती है। इस मेंबरशिप के उपरांत आप विश्वभर में 550 से भी ज़्यादा एयरपोर्ट पर लाउंज का लाभ ले सकते हैं।
- ट्रेवल बीमा: ट्रेवल बीमा कवरेज के अनुसार खोए हुए सामान के लिए एक लाख रुपया और विलंबित सामान के लिए 25 हज़ार रुपये की बीमित राशि रखी गई है। साथ ही पासपोर्ट हानि के लिए 50 हज़ार और खोए हुए टिकट के लिए 25,000 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा मिस्ड कनैक्शन हेतु 25 हज़ार और दुर्घटना कवर के लिए 25 लाख रुपये की बीमित राशि निर्धारित की गई है।
- फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट: इंडसइंड प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप किसी भी पेट्रोल स्टेशन पर फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको 400 रुपये से लेकर 4000 रुपये के भीतर ट्रांजेक्शन करना होगा जिस पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता है।
- रोड साइड असिस्टेंस: प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड द्वारा दिया जाने वाला सबसे बेहतरीन और ख़ास फ़ायदा प्लैटिनम ऑटो असिस्ट है। रोड साइड असिस्टेंस के अनुसार यदि आप ट्रैवल के दौरान कहीं भी भटक जाते हैं या फिर आपके वाहन में किसी तरह की तकनीकी ख़राबी आ जाती है। तो ऐसे में बैंक द्वारा आपकी पूरी मदद की जाती है।
- अन्य लाभ: प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के ग्राहक भारत के किसी भी गोल्फ़ क्लब में लाभ ले सकते हैं। गोल्फ़ प्रीविलेज का लाभ लेने के लिए आपको किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त कंसीर्ज सर्विस में होटल बुकिंग, खेल बुकिंग, एंटरटेनमेंट, उड़ान व्यवस्था और अपने चाहने वालों तक गिफ़्ट पहुँचाने की सेवा भी दी जाती है।
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड फ़ीस और शुल्क (Indusind Bank Platinum Credit Card Fees and Charges in Hindi)
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी तरह की ज्वाइनिंग फीस, एड ऑन क्रेडिट कार्ड और वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। परंतु ब्याज शुल्क के रूप में 3.83% प्रति माह की राशि वसूल की जाती है। इसके अलावा कैश विदड्रॉल चार्जर्स के रूप में विदड्रॉल राशि का 2.5% या तीन सौ रुपये लिये जाते हैं।
इसके अलावा बात की जाए ओवर लिमिट चार्ज के बारे में तो यह ओवर लिमिट राशि का 2.5% रखा गया है।
चेक रिटर्न या बाउंस शुल्क के रूप में प्रति रिटर्न के हिसाब से ढाई सौ रुपये लिए जाते हैं। साथ ही कैश पेमेंट शुल्क पर भी 100 रुपये की राशि ली जाती है। यदि आपका कार्ड गुम या फिर चोरी हो जाता है तो आपको 100 रुपया शुल्क देकर फिर से जारी करवाना होगा। वहीं डुप्लीकेट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट चार्ज के रूप में 100 रुपया प्रति स्टेटमेंट लिया जाता है।
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्ज (Indusind Bank Platinum Credit Card Late Payment Charges in Hindi)
अगर स्टेटमेंट बैलेंस के लिए लेट पेमेंट चार्ज की बात की जाए तो यह 100 रुपये तक शून्य है। लेकिन 101 रुपये से लेकर 500 रुपये तक 100 रुपये तथा 501 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक 350 रुपये लेट पेमेंट चार्ज के रूप में लिए जाते हैं। इसके साथ ही 1001 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक 550 तथा 10,001 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक 800 रुपये निर्धारित किए गए हैं। परंतु 25,001 रुपये से लेकर 50000 रुपया तक 1100 रुपये तथा 50000 से अधिक की स्टेटमेंट बैलेंस पर 1300 रुपये लेट पेमेंट चार्ज रखा गया है।
सोना बेचने पर भी देना होगा टैक्स, जाने इसकी कैलकुलेशन
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Indusind Bank Platinum Credit Card Eligibility in Hindi)
इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार हैं:
- आवेदन कर्ता के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना भी ज़रूरी है।
- इसके अलावा क्रेडिट स्कोर भी सही होना चाहिए।
- नौकरीपेशा और स्वरोजगार व्यक्ति के लिए 25 हज़ार रुपये मासिक आय होनी चाहिए।
अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज
निष्कर्ष
तो दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Indusind Bank Platinum Credit Card Benefits in hindi के लिए पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवा दी है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया द्वारा ज़रूर साझा करें।
Indusind Bank Ka Contact Number ?
ये इंडसइंड बैंक का नंबर 18602677777 है.
इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनायें ?
आप हमारे बताएं गये प्रोसेस के चुटकियों में इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं. यदि आप इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो नीचें लिंक पर क्लिक करें.
Click Here: Indusind Bank Credit Card
इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनकर आ जाता है ?
इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड 5-7 कामकाजी दिनों में बनकर आ जाता है.