100 साल तक मिलता है बीमा, जानें पालिसी से जुड़ी एक-एक चीज़ बारीकी से| Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi

Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi, जीवन उमंग पॉलिसी से जुड़ी जानकारी

आज हर कोई अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जो उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकें। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विभिन्न प्रकार की पॉलिसी लोगों के लिए संचालित करती है। भारतीय जीवन बीमा की ऐसी हि एक प्रचारित पॉलिसी जीवन उमंग पॉलिसी है। आज इस लेख के जय हो हम आपको Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

जीवन उमंग पॉलिसी से जुड़ी जानकारी (Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi)

Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi

एलआईसी विभिन्न प्रकार की पॉलिसी के जरिए अपने ग्राहकों के भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास करती है। अवश्य हि आपने बहुत सारे लोगों के द्वारा सुना होगा कि एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना बहुत ही फायदेमंद होता है। जीवन उमंग पॉलिसी एक ऐसी ही प्रचलित पॉलिसी है जिसकी विशेषता लाभ और उस पॉलिसी के साथ जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आज के लेख में दी गई है। यदि आप LIC अन्य योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं.LIC Dhan Sanchay Policy Kya Hai और ये है LIC की सुपरहिट पॉलिसी, बचत के साथ मिलेगा 22 लाख का कवर

LIC Jeevan Umang Policy

पॉलिसी का नाम जीवन उमंग पॉलिसी
संचालन कंपनीLIC
अवधि100 वर्ष
उद्देशआपको एंडोमेंट पॉलिसी और जीवन बीमा दोनों का लाभ देना
प्रीमियम की अवधि15 वर्ष, 20 वर्ष, या 25 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान
Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi

जीवन उमंग पॉलिसी क्या है(Jeevan Umang LIC Policy Kya Hai)

Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi
Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi

जीवन उमंग पॉलिसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा संचालित किया जाने वाला एक निवेश पॉलिसी है। इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल के उम्र तक के व्यक्ति ले सकते है, जिसमें 100 वर्ष का जीवन बीमा दिया जाता है।

इस पॉलिसी के लिए एक मैच्योरिटी समय चुना जाता है और पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद धारक के खाते में हर महीने एक फिक्स्ड रकम आती है। किसी कारणवश धारक की मृत्यु हो जाने के बाद नॉमिनी के अकाउंट में एकमुश्त राशी दी जाती है।

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट योजना के साथ साथ जीवन बीमा पॉलिसी भी है। इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक को सबसे पहले किसी निर्धारित अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। और प्रीमियम भुगतान अवधि खत्म होने के बाद भारत के जीवित रहने तक एक फिक्स्ड रकम का भुगतान एलआईसी के द्वारा किया जाता है। इस योजना में आपको बीमा रकम चुनना होगा कि आप कितने का बीमा करवाना चाहते हैं जिसे बीमित रकम भी कहा जाता है। इसके अलावा जीवन बीमा 100 वर्ष का मिलता है और किसी निर्धारित वर्ष तक आपको प्रीमियम का भुगतान करना है निर्धारित वर्ष तक प्रीमियम भुगतान करने के बाद धारक को हर महीने कुछ पैसा मिलता है इसके अलावा अगर धारक कि मृत्यु हो जाती है तो नॉरमनी को एकमुश्त राशि एक बार में मिलती है।

जीवन उमंग एलआईसी पॉलिसी विशेषता(Jeevan Umang LIC Policy Features in Hindi)

  • एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट के साथ साथ जीवन बीमा योजना है।
  • इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की अवधि खत्म होने के बाद बीमित राशि का 8% प्रतिवर्ष दिया जाता है।
  • प्रीमियम, मृत्यु लाभ और मैच्योरिटी लाभ पर टैक्स में छूट मिलती है।
  • यह पॉलिसी धारक को 100 वर्ष के लिए जीवन बीमा मुहैया करवाती है।
  • कोई भी व्यक्ति 90 दिन से 55 वर्ष के बीच में इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकता है।

जीवन उमंग पॉलिसी के लाभ(Jeevan Umang LIC Policy ke labh)

इस पॉलिसी को लेने से आपको किस प्रकार का लाभ हो सकता है इस जानकारी को नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • अगर पॉलिसी धारक की उम्र 8 वर्ष से अधिक है तो जोखिम कवर लगाया जाएगा अगर निर्धारित जोखिम कवर प्रारंभ तिथि से पहले पॉलिसी धारक की मृत्यु होती है तो जमा की गई सभी पॉलिसी की रकम नॉरमनी को वापस कर दी जाएगी।
  • अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु निर्धारित जोखिम कवर प्रारंभ तिथि के बाद होती है तो जीवन बीमा के तहत निर्धारित राशि नॉमिनी को दी जाएगी।
  • याद रहे मृत्यु लाभ कभी भी जमा किए गए सभी प्रीमियम के 105% से कम नहीं होगा।
  • जीवन उमंग पॉलिसी के तहत निर्धारित प्रीमियम भुगतान अवधि के पूर्ण होने के 1 साल बाद से बीमित राशि का 8% प्रत्येक साल पॉलिसी धारक के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा ऐसा कब तक चलता रहेगा जब तक पॉलिसी धारक 100 वर्ष का ना हो जाए या उसकी मृत्यु ना हो।
  • जीवन उमंग पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसी धारक 100 वर्ष का हो जाता है तो उसे बीमित राशि, + फाइनल एडिसन बोनस +सिंपल रिवर्सनरी बोनस एक साथ दिया जाएगा।
  • इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक अचानक पैसे की जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकता है मगर इसके लिए आवश्यक है कि उसने इस योजना में लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरा हो।

एलआईसी जीवन उमंग LIC योजना के लिए योग्यता(Jeevan Umang LIC Policy Yogita)

अगर ऊपर बताई गई जानकारी और लाभ को समझने के बाद आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो नीचे गई योग्यताओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

  • एलआईसी जीवन उमंग योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 90 दिन से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना में आपको 100 वर्ष का जीवन बीमा मिलेगा मगर इस योजना का पूर्ण लाभ लेने के लिए आपको 15 वर्ष, 20 वर्ष, या 25 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान करना होगा।
  • आपकी पॉलिसी अवधि 100 – वर्तमान आयु होगी।
  • प्रीमियम भुगतान अवधि खत्म होने के बाद पॉलिसी का लाभ आप वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रिमहशिक, या मासिक ले सकते हैं।
  • वार्षिक लाभ का पैसा लेने पर आपको टैक्स में 2% की छूट मिलेगी अर्धवार्षिक लेने पर 1% की छूट और 3 माह पर या हर महीने लेने पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

एलआईसी जीवन उमंग योजना से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी(Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi)

इस योजना में प्रीमियम के साथ साथ कुछ अन्य मामूली भुगतान प्रीमियम के साथ रख कर के आप कुछ अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते है, उन लाभ की जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • दुर्घटना या मृत्यु होने पर दिव्यांग लाभ राइडर। इस स्कीम में अगर आप प्रीमियम के साथ कुछ अधिक भुगतान करते हैं तो आपको दिव्यांग लाभ भी दिया जाएगा।
  • दुर्घटना लाइव राइडर। इस की रकम बहुत कम होती है अगर आप अपने प्रीमियम के साथ इस राइडर का भुगतान करते हैं तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना पर आपको लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • न्यू क्रिटिकल इलनेस राइडर। कुछ ऐसी बीमारियां होती है जो हमारे जीवन को बहुत अधिक कष्ट देती है अगर आप इस तरह की किसी बीमारी से ग्रसित होते है तो यह राइडर आपकी सहायता कर सकता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Jeevan Umang LIC Policy Details in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। इसे पढ़ने के बाद आप समझ पाए होंगे कि भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी किस प्रकार आपको अलग-अलग प्रकार की सुविधा कुछ निर्धारित प्रीमियम रकम पर दे रही है जिससे आपका जीवन और सुरक्षित हो सकता है। अगर यह पॉलिसी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही इसमें अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment